30/04/2025
परसों रात भोपाल के हबीब गंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल दौलत नज़र खान के साथ धर्म आधारित मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों दिलीप यादव , अमन यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर के उनका जलूस निकाला गया। सर झुका हुआ है। पुलिस नारा लगवा रही है "मार पीट करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है"। गुंडागर्दी गा$ड में घुस गया।
जीवन भर रिश्तेदार, बच्चे सब देखेंगे इस जुलूस का वीडियो।