27/03/2025
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज दिनांक 27 मार्च 2025 को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने हरैया विधानसभा क्षेत्र, दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम उभाई पहुंचकर स्वर्गीय श्री आदर्श उपाध्याय जी के शोकाकुल परिवार से भेंट की और गहरी संवेदना प्रकट की।
यह हृदय विदारक घटना समाज को झकझोर देने वाली है।
विगत 24 मार्च 2025 को दुबौलिया थाना परिसर में पुलिस की बर्बर पिटाई से अबोध बालक आदर्श उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका 25 मार्च 2025 को दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया। यह न केवल कानून-व्यवस्था पर गहरी चोट है, बल्कि मानवता के लिए भी शर्मनाक है।
इस दुखद घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे — आदरणीय श्री माता प्रसाद पाण्डेय जी (माननीय नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधानसभा), श्री महेन्द्र नाथ यादव (जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी बस्ती / विधायक - बस्ती सदर), मो स्वाले जी (जिला महासचिव) ,श्री अरविंद यादव जी ( विधानसभा अध्यक्ष हरैया ) , श्री रन बहादुर यादव जी ( विधानसभा अध्यक्ष- कप्तानगंज), श्री दया शंकर मिश्रा जी (वरिष्ठ नेता) , श्री प्रवीण पाठक जी ( वरिष्ठ नेता) , श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी (नगर पंचायत अध्यक्ष - कप्तानगंज) , श्री ह्दय राम यादव जी (वरिष्ठ नेता) व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं क्रांतिकारी कार्यकर्ता साथी ।
समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ न्याय की इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाएगी।