Basti current news

Basti current news फेसबुक के माध्यम से जिले में घट रही घटनाओं से लोगों को अवगत कराने का एक छोटा सा प्रयास।

10/02/2025

पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोपः विश्व हिंदू
महासंघ का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, कुंभ पर
टिप्पणी मामले में नहीं हुई कार्रवाई l
विश्व हिंदू महासंघ ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ ने पुलिस प्रशासन के
खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के
जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं
ने रुधौली और लालगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
#बस्ती

10/02/2025

बस्ती पुलिस ने अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड के
आखिरी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिवक्ता हत्याकांड का आखिरी आरोपी
गिरफ्तारः 4 आरोपी पहले ही जा चुके जेल,
वाहन और हथियार जब्त

10/02/2025

गन्ना किसानों की मुश्किलें बढ़ीं: बस्ती में दो
केंद्रों पर तौल बंद, सूख रही फसल; डीएम से
लगाई मदद की गुहार ।
बस्ती जनपद के किसानों के लिए गन्ने की तौल न होना एक बड़ी समस्या बन गई है। वैष्णोपुर और भोयर के गन्ना तौल केंद्रों पर तौल कार्य बंद होने से किसानों का गन्ना खेतों में ही सूख रहा है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित किसानों ने बताया कि साल 2012 से उनका गन्ना मसौधा चीनी मिल, अयोध्या भेजा जा रहा था। लेकिन इस साल अचानक तौल प्रक्रिया रुक जाने से उनकी फसल खेतों में ही खड़ी है। किसानों के पास गन्ना आपूर्ति की पर्चियां मौजूद हैं, लेकिन वैष्णोपुर केंद्र पर तौल न होने के कारण वे बेबस हैं।
समाधान की मांग
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए किसानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने या तो जल्द से जल्द तौल शुरू कराने या फिर गन्ना मझौडा चीनी मिल भेजने की अनुमति देने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर गन्ने की खरीद नहीं हुई तो वे भुखमरी की स्थिति में पहुंच जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान निकालने की गुहार लगाई है।
#बस्ती

10/02/2025

10/02/2025

Address

Basti

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Basti current news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share