Rizwan Tv

Rizwan Tv Huzoor Ashraf E Millat Hazrat Syed Muhammad Ashraf Ashrafi Ul Jilani.

ਏਮਜ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਨਵੀ ਕੰਪਨੀ ਨੇ ਸਕਿਉਰਟੀ ਗਾਰਡ ਜੋ ਪੁਰਾਣੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਨੌਕਰੀ ਕਰਦੇ ਸਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਕੱਢ ਦਿੱਤਾ, ਉਹਨਾ ਨ...
03/10/2025

ਏਮਜ ਹਸਪਤਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਨਵੀ ਕੰਪਨੀ ਨੇ ਸਕਿਉਰਟੀ ਗਾਰਡ ਜੋ ਪੁਰਾਣੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਨੌਕਰੀ ਕਰਦੇ ਸਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਕੱਢ ਦਿੱਤਾ, ਉਹਨਾ ਨੇ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਧਰਨਾ ਲਾ ਦਿੱਤਾ ਪਰ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਸਾ ਸਾਥ ਨਾ ਦੇ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅਹਿਸਾਸ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਤੁਸੀਂ ਟਿੱਚ ਸਮਝਦੇ ਸੀ,ਤੁਹਾਡਾ ਵਿਹਾਰ ਮਰੀਜਾਂ ਪ੍ਰਤੀ ਗਲਤ ਸੀ, ਤੁਹਾਡੀਆਂ ਸਿਕਾਇਤਾਂ ਬਹੁਤ ਸੀ ਜੇਕਰ ਤੁਸੀਂ ਸਹੀ ਹੁੰਦੇ ਤਾਂ ਅੱਜ ਲੋਕ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਹੁੰਦੇ ਅੱਗੇ ਨਵੇ ਮੁਲਾਜਮਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਇੱਥੇ ਦੁਖੀ ਲੋਕ ਆਉਂਦੇ ਹਨ ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਿਆ ਕਰੋ ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਤੁਹਾਡਾ ਵੀ ਇਹੋ ਹਾਲ ਹੋਵੇਗਾ ਤੇ ਮਨੇਜਮੈਂਟ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਹੈ ਕਿ ਤੁਸੀਂ ਜਾਣਦੇ ਹੀ ਹੋ ਜੋ ਸਹੀ ਹਨ ਨੂੰ ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਕੰਮ ਤੇ ਰੱਖੋ ਜੋ ਖਰਾਬ ਕਰਦੇ ਆ ਘਰਾਂ ਨੂੰ ਤੋਰੋ l

02/10/2025

Dargah shariff Ratan Hindi Bathinda Punjab India

28/09/2025

आज बठिंडा इस जलसे में हूजूर अशरफे-मिलत नहीं पहुंच रहे

सदर आल इंडिया ओलामा व मखाइख़ के चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी और सय्यद  तनवीर हाशमी करी नायब अली अशरफी  शाही इमाम आज...
26/09/2025

सदर आल इंडिया ओलामा व मखाइख़ के चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी और सय्यद तनवीर हाशमी करी नायब अली अशरफी शाही इमाम आज़मअली अशरफी मदीना शरीफ में मुलाक़ात

26/09/2025

Dargah Rattan Hindi Bathinda Punjab India

Huzoor Ashraf E Millat Hazrat Syed Muhammad Ashraf Ashrafi Ul Jilani.
26/09/2025

Huzoor Ashraf E Millat Hazrat Syed Muhammad Ashraf Ashrafi Ul Jilani.

महबूब की बात पर अमल मुहब्बत का पहला उसूल - अशरफ़ किछौछवी 24 सितंबर 2025 गुरुवार नई दिल्ली आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड क...
26/09/2025

महबूब की बात पर अमल मुहब्बत का पहला उसूल - अशरफ़ किछौछवी
24 सितंबर 2025 गुरुवार नई दिल्ली
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने कानपुर शहर में पैग़म्बरे इस्लाम के नाम के बैनर को लेकर दर्ज मुकदमे के बाद से पूरे मुल्क और विदेशों तक में हो रहे प्रदर्शनों पर बात करते हुए कहा कि यकीनन हमें अपने नबी से मुहब्बत का इज़हार करने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन जिस तरह से अलग अलग जगहों से खबरे आ रही है वह चिंताजनक हैं कई जगह प्रदर्शनों के दौरान लोगों पर मुकदमे लिखे गए हैं लोगों की गिरफ्तारी हुई है और बुलडोजर की कार्यवाही भी हुई है लोगों में गुस्सा है ।
उन्होंने कहा लेकिन कुछ लोग आपके जज़्बात का ग़लत इस्तेमाल करने की साज़िश रच रहे हैं और आप उसमे फँस रहे हैं सबको होशमंदी से काम लेना चाहिए किसी के उकसावे में नहीं आना चाहिए हज़रत ने आगे कहा कि मुहब्बत का दावा सिर्फ़ हाथों में तख्ती लेकर जुलूस निकालने से पूरा नहीं होता ,मुहब्बत का पहला उसूल महबूब की बातों पर अमल है ""उन्होंने कहा कि अब हम अपने अंदर झांके क्या हम जो दिखावा कर रहे है उसमे हम सच्चे हैं प्यारे आक़ा की नामूस पर जान क़ुर्बान करने का दावा करने वाले क्या मस्जिदों को सजदे से सजा रहे हैं ? आपसी झगड़े ख़त्म कर दिए हैं ? लोगों से मुहब्बत से पेश आ रहे है ?
उन्होंने कहा कि बिना किसी जुलूस के हम पैगंबर से मुहब्बत का प्रदर्शन कर सकते हैं उसके लिए सड़क की ज़रूरत नहीं है बल्कि अपने किरदार की ज़रूरत है जो नबी पाक की सुन्नतों में ढला हुआ हो जो लोग आपको सड़को पर उतरने की सलाह से रहे हैं उनसे पूछिये अगर हालात ख़राब होते हैं और जिन तख्तियों पर आप i Love MUHAMMAD सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम लिख कर निकले है वह ज़मीन पर गिरेगी तो क्या तौहीन नहीं होगी लिहाज़ा ऐसी टीशर्ट पहनने से और सार्वजनिक जगहों पर ऐसी होल्डिंग्स लगाने से बचना बेहतर है हाँ अपने घरों पर लगाइए अपनी दुकानों पर लगाइए ।
क़ौम के जज्बाती नवजवानों को आग में धकेलने वाले किसी शक्स की बात नहीं मानी जानी चाहिए और ऐसे जुलूस निकालने से बेहतर अमल है क़ानूनी चाराजुई जिसे किया जाना चाहिए साथ ही हज़रत ने कहा कि कल जुमे का मुबारक दिन है ११ वीं शरीफ का महीना है इस जुमे को आलमी गोशये दुरूद क़ायम किया जाए बाद नमाज़े जुमा सब अपनी अपनी मस्जिद में रुकें और इसमें शरीक हों और कई अरब दुरूद अपने नबी की बारगाह में पेश करें हर मस्जिद में इसका एहतेमाम किया जाए घरों में औरते गोशये दुरूद क़ायम करें ।
पैगंबर की अज़मत और उनसे मुहब्बत का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा जिसमे ख़ैर के सिवा कुछ नहीं एक बात का और ख्याल किया जाए की हर जगह से सोशल मीडिया पर भी इसे लाइव करने की कोशिश की जाए या फिर फोटो भेजे जाए जिससे दुनिया देखे की नामे मुहम्मद पर मर मिटने वाले लोग कितने अमन पसंद हैं और इनके प्रदर्शन का तरीका भी कितना अमन वाला है ।

Jarori Elan
26/09/2025

Jarori Elan

25/09/2025

मौलवी गिलपती ने मक्का में की दुआ

24/09/2025

मक्का मदीना से लाईव मेरे भाई आजम अली अशरफी ने आज फिर मेरे परिवार की दुआ की
शुक्रिया भाई,

24/09/2025

Azam Alli Ashrafi macca Dua My Family

23/09/2025

आजम अली अशरफी मक्का मदीना से मेरे लिए दुआ की

Address

Bathinda

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rizwan Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rizwan Tv:

Share

Category