SHayari

SHayari नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब? मुझे उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ, खुश और प्रसन्न होंगे।


___________________________
(1)

07/07/2025

खुश है शाम को गाढ़ी कमाई मिलेगी।
पर डर भी है रस्ते में महंगाई मिलेगी।।
फिर भी वो लड़कर बचाकर लाता है
पता है औलाद पलकें बिछाई मिलेगी

06/07/2025

दवा से महंगी दुआ है, दुआ से महंगी मदद है।

06/07/2025

ना ऐसा ना वैसा हर समस्या का समाधान है पैसा।

05/07/2025

किसी के साथ हम वक्त को भूल जाते हैं और कोई वक्त के साथ हमें भूल जाता है।

Good evening
03/07/2025

Good evening

Good morning 🌞
02/07/2025

Good morning 🌞

29/06/2025

आजकल के लड़के अपनी
गर्लफ्रेंड को ही अपनी दुनिया मानते हैं और जिसने उसको इस दुनिया में लाया है, उसको ही घर से निकाल देते हैं।

27/06/2025

तेरे बिना कोई सुबह नहीं होती,
तेरे बिना कोई रात नहीं कटती,
तू हो तो दिल सुकून पाता है,
तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी लगती है।

SHayari दिल की बाते
27/06/2025

SHayari दिल की बाते

24/06/2025

खराब हम नहीं हमारी किस्मत है, जहां भी जाते हैं, अकेले रह जाते हैं।

24/06/2025

जब जिंदगी समंदर में गिराती है ना,
तो वक्त तैरना भी सिखा देता है।

23/06/2025

देर तो लगती है पर सब समझ आ जाता है। कौन कैसा है सब नजर आ जाता है।

Address

Hanc Nagar Gali No 4 Bathinda
Bathinda
151001

Telephone

+919646582296

Website

https://www.facebook.com/share/15oz2UUFvb/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHayari:

Share