Ni Express

Ni Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ni Express, Media/News Company, .
(1)

Hello friends, all of you viewers are warmly welcome to the news ni express page, our facebook here
You get to see videos related to all kinds of news.

24/07/2025

बेगूसराय में करंट की चेपट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम मचा है !!

22/07/2025

नालंदा में दरोगा ने थाने में किया
सुसाइड ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, DSP समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची !!

21/07/2025

Breaking News
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

21/07/2025

डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर स्थित नावघाट के पास बदमाशों ने हरेराम पासवान को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया !!
#डंडारी

सिंघौल में विकास की नई सौगात, स्कूल को मिले लैपटॉप और सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटनबेगूसराय, 21 जुलाई 2025सिंघौल वार्ड संख...
21/07/2025

सिंघौल में विकास की नई सौगात, स्कूल को मिले लैपटॉप और सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन
बेगूसराय, 21 जुलाई 2025

सिंघौल वार्ड संख्या 1 में आज विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिंघौल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार सिन्हा और वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने 10 लैपटॉप, इनवर्टर और सिंघौल ढाला से हॉल्ट तक पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में राकेश कुमार सिन्हा ने विद्यालय को आगामी समय में हाई स्कूल में परिवर्तित करने, सिंघौल हॉल्ट के जीर्णोद्धार और सिंघौल हॉल्ट पर अधिक ट्रेनों के ठहराव की बात कही और इसका आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. शमशुल हुदा, मोहम्मद संजर आलम, डॉ. प्रेम कुमार सिंह, पंकज सिंह, मोहम्मद गफ्फार, बबलू महतों, मनीष कुमार महतों, प्रधानाध्यापक परवीन कुमार सिंह, शिक्षिका सुधा कुमारी, पूर्व मुखिया मोहम्मद सब्बीर, एवं कई अन्य ग्रामीण, शिक्षक व छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
#बेगूसराय

बेगूसराय में गंगा नदी के तेज बहाव में सड़क पर चलता ई-रिक्शा अचानक बह गया !! 😱😱!!
21/07/2025

बेगूसराय में गंगा नदी के तेज बहाव में सड़क पर चलता ई-रिक्शा अचानक बह गया !! 😱😱!!

20/07/2025

सैयारा' Movie का बॉक्स ऑफिस पर जलवा दूसरे दिन ही कमाए 24 करोड़ रुपये!!

17/07/2025

अपराधियों ने पारस अस्पताल में भर्ती शख्स को ICU में घुसकर मारी गोली।
तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर साधा निशाना !
बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?

🗳️ लोकतंत्र शर्मिंदा!📍 गया, बिहावोटर लिस्ट में नाम बनाए रखने के लिए बीएलओ खुलेआम पैसे लेते पकड़ा गया!👉 आरोपी ने कहा: "चा...
17/07/2025

🗳️ लोकतंत्र शर्मिंदा!
📍 गया, बिहा
वोटर लिस्ट में नाम बनाए रखने के लिए बीएलओ खुलेआम पैसे लेते पकड़ा गया!
👉 आरोपी ने कहा: "चाय-पानी के लिए ले रहा था पैसे!"

क्या अब मतदाता बनने के लिए भी रिश्वत देनी होगी?
📢 जनता पूछ रही है – क्या यही है चुनाव की पारदर्शिता?

⚠️ अब जरूरी है कि: ✅ दोषी बीएलओ पर कार्रवाई हो
✅ निष्पक्ष जांच हो
✅ वोटर लिस्ट प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जाए

✊ अब वक्त है आवाज़ उठाने का – क्योंकि अगर आज चुप रहे, तो कल लोकतंत्र बिक जाएगा!

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर में रिपोर्टर पर आत्मघाती हमला, भू-माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा📍 स्थान: खानजहानपुर...
17/07/2025

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर में रिपोर्टर पर आत्मघाती हमला, भू-माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा महंगा
📍 स्थान: खानजहानपुर, चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय
📅 दिनांक: 16 जुलाई 2025

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर प्रखंड अंतर्गत खानजहानपुर पंचायत में उस समय अफरातफरी मच गई जब पंचायत के मुखिया ने अपने कुछ माफिया समर्थकों के साथ एक स्थानीय रिपोर्टर के घर पर आत्मघाती हमला कर दिया। रिपोर्टर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह खानजहानपुर में हो रहे भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में गड़बड़ी और अवैध मिट्टी कटाई जैसे मामलों को उजागर कर रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की तत्परता से रिपोर्टर की जान बचाई जा सकी, लेकिन घर के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे खानजहानपुर की आवाज को दबाने की कोशिश है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई जागरूक नागरिकों पर इसी तरह आत्मघाती हमले किए जा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।

जनता की आवाज
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आज इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज नहीं उठाई गई, तो आने वाले समय में हर किसी के घर पर ऐसा हमला हो सकता है। यह लड़ाई अब सिर्फ एक रिपोर्टर की नहीं, बल्कि पूरे खानजहानपुर के हक और सुरक्षा की है।

मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और साथ ही रिपोर्टर को सुरक्षा देने की भी अपील की है।

🔴 "सच की कलम से डरकर हमला करने वालों को अब कानून का डर दिखाना जरूरी है!"

16/07/2025

बेगूसराय के नूपुर गांव के BLO पर हुआ F.I.R जानिए क्या है सच्चाई, blo ने अधिकारियों के पोल खोल दिया !! 😱😱!!

15/07/2025

पत्रकार अजीत अंजुम पर हुए f.I.r को लेकर बेगूसराय में विरोध प्रदर्शन!!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ni Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ni Express:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share