Manish Vats

Manish Vats "सपने सच होते है।
अगर मेहनत ईमानदारी से किया जाय तो ।"
🙏🙏♥️♥️

24/07/2025

आईना मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, क्योंकि जब मैं रोता हूँ तो वह कभी नहीं हँसता।

—चार्ली चैपलिन

24/07/2025

सोच का ही फ़र्क़ होता है ,वरना समस्या आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है ❤️😍🙏

असंभव को भी संभव सिर्फ आपकी सोच बनाती है
23/07/2025

असंभव को भी संभव सिर्फ
आपकी सोच बनाती है

22/07/2025

"अपने डर पर कभी भरोसा मत करो, वे आपकी ताकत नहीं जानते।"

22/07/2025

किताबें हमें रोटी नहीं देतीं..
लेकिन ये ज़रूर बताती हैं
कि हमारे हिस्से की रोटी कौन खाता है।

22/07/2025

जन्म लेना भाग्य की बात है, मृत्यु आना समय की बात है मृत्यु के बाद लोगो के दिलों में रहना यह कर्मों की बात है |

22/07/2025

दुनियां की सबसे अच्छी किताब आप स्वयं हैं, खुद को समझ लीजिए सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.!!

22/07/2025

दूसरों के दम पर उड़ने से बेहतर है ,
अपने दम पर धीरे-धीरे चलो--
क्योंकि ..झूठी उड़ान अंत में गिरावट ही देती है!

22/07/2025

पहनावे पर मत जाइये .
मैंने महंगे कपड़ों में घटिया लोग और सस्ते कपड़ों में महँगे लोग देखे है !

22/07/2025

मेरे भाई
अनुभव कहता है कि एक वफ़ादार दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर होता है !!

ᩣシ

22/07/2025

मर्यादा लांघकर चर्चित हो जाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
सुकून तो तब है..
जब संस्कारों की सीमा में
रहकर दिलों में जगह बनाई जाए।

Address

Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manish Vats posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manish Vats:

Share