RJD KA SATH

RJD KA SATH EASY LIFE BUSY LIFE SAVE HUMANITY

26/02/2025
20/02/2025

मातृ शक्ति संवाद!📍नवादा

#माई_बहिन_मान_योजना

वॉट इज़ देयर इन द नेम…हिंदी में कहें तो नाम में क्या रखा है?नामों और तस्वीरों के बदल जाने से तारीख़ें नहीं बदला करतीं।और त...
30/01/2023

वॉट इज़ देयर इन द नेम…हिंदी में कहें तो नाम में क्या रखा है?नामों और तस्वीरों के बदल जाने से तारीख़ें नहीं बदला करतीं।और तस्वीरें बदल देने से कोई व्यक्ति व संस्था अपनी मूल प्रकृति नहीं बदल पाती। बल्कि आम जन की स्मृतियों में बसी यादों, एहसासातों और सपनों को हम नहीं धो सकते। कोई शहर अपना नाम हज़ार बार बदल ले। कोई व्यक्ति अपना नाम कोर्ट के द्वारा बदल ले लेकिन वह अपनों के लिए वही पप्पू, संजय, बबुआ और न जाने क्या-क्या ही रहता है। ठीक वैसे ही आप या कि हम किसी भी ख़ास मकसद से किसी शहर, नगर,डगर का नाम बदल दें लेकिन पुरानी स्मृतियों में दर्ज़ नाम ही जबान पर आते हैं।नामों को बदलने की बजाए कामों से नामों को मर्ज कर दें तो कितना बेहतर हो।
अनुराग कुमार सिंह
युवा राजद बेगूसराय

17/01/2023

द्वापड़ , त्रेतायुग ,सत्ययुग , कलयुग सब खत्म आप और हम अब "मोदीयुग" में जी रहे हैं ।।

अगर आप बीजेपी के सदस्य हैं तो आप भारतीय हैं ,हिन्दू हैं , देशभक्त हैं । अगर आप बीजेपी के सदस्य नही हैं और मोदी चालीसा का पाठ प्रतिदिन नही करते हैं तो आप हिन्दू नही हैं , देशभक्त नही हैं , भारतीय नही हैं ।।

फिर आपको अतिविशिष्ट जन्तु समझ कर जेल रूपी जंगल मे सुरक्षित विचरण करने के लिए छोड़ दिया जाएगा ।।

इसलिए आप वैचारिक स्वछन्दता की बात बिल्कुल मत कीजिये .. आप मोदी द्वारा किये गए सारे कार्यों को भगवान की इच्छा समझ कर मान लीजिये ।

और सुनिए जब एक ही आदमी सबकुछ है तो लोकतंत्र की बात करना भी बेईमानी ही है इसलिए आप इसको राजतंत्र कहिये ।।

चुनाव के वक़्त इनके प्रवक्ता चिल्लाते हैं ,, राम हमारे हैं । चुनाव के बाद ये लोग कहते हैं वो तो जुमला था ।

ठीक है 2024 सामने है .... जुमलेबाजी जनता भी जानती है ।

#हमारी_भूल_कमल_का_फूल

14/01/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

14/01/2023

असंतुष्ट व्यक्ति(आपलोग) को ही प्रमुखता मिलती है। जो संतुष्ट(हम) है उसकी तरफ कौन ध्यान देता है ? जिसका वोट पक्का है ,उसे काहे का महत्व ? दो-चार असंतोष के स्वर बुलंद करो जैसे छिनारपंथी और फिर देखो राजनीति में तुम्हारा महत्व भी कायम हो जाएगा ।
चारों तरफ नजर दौड़ाओ, तुम्हें ऐसे लोग मिलेंगे जो कम से कम तीन बार पार्टियां बदल चुके हैं।और बदलने की सोच भी रहे हैं उनकी आत्मा वही है, केवल चोला बदला है। यह वही महापुरुष हैं जिन्होंने अध्यात्म के मूल को सही प्रकार समझा है। इन्हें मालूम है कि पार्टी की सदस्यता बाहर से पहने जाने वाले वस्त्र होते हैं । भीतर से तो कुर्सी की आराधना ही एकमात्र लक्ष्य होता है ।
आपका अनुराग कुमार

Address

Begusarai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJD KA SATH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share