17/01/2023
द्वापड़ , त्रेतायुग ,सत्ययुग , कलयुग सब खत्म आप और हम अब "मोदीयुग" में जी रहे हैं ।।
अगर आप बीजेपी के सदस्य हैं तो आप भारतीय हैं ,हिन्दू हैं , देशभक्त हैं । अगर आप बीजेपी के सदस्य नही हैं और मोदी चालीसा का पाठ प्रतिदिन नही करते हैं तो आप हिन्दू नही हैं , देशभक्त नही हैं , भारतीय नही हैं ।।
फिर आपको अतिविशिष्ट जन्तु समझ कर जेल रूपी जंगल मे सुरक्षित विचरण करने के लिए छोड़ दिया जाएगा ।।
इसलिए आप वैचारिक स्वछन्दता की बात बिल्कुल मत कीजिये .. आप मोदी द्वारा किये गए सारे कार्यों को भगवान की इच्छा समझ कर मान लीजिये ।
और सुनिए जब एक ही आदमी सबकुछ है तो लोकतंत्र की बात करना भी बेईमानी ही है इसलिए आप इसको राजतंत्र कहिये ।।
चुनाव के वक़्त इनके प्रवक्ता चिल्लाते हैं ,, राम हमारे हैं । चुनाव के बाद ये लोग कहते हैं वो तो जुमला था ।
ठीक है 2024 सामने है .... जुमलेबाजी जनता भी जानती है ।
#हमारी_भूल_कमल_का_फूल