चेरिया बरियारपुर

चेरिया बरियारपुर Digital media channel which bring update from cheriya bariyarpur begusarai, bihar & India as whole

27/07/2025

वर्तमान स्थिति को देखते हुए Cheriya Bariyarpur विधानसभा से ही केवल 243 उम्मीदवार अपना अपना दावा पेश करेंगे। लेकिन किसी भी आपदा के समय कोई भी बोले तो जो माननीय कहलाने लगते वो भी नहीं दिखते हैं।।

खैर हमको क्या 😜😜🙆🙆🙆
चेरिया बरियारपुर

RCB टॉस जीतकर पहले बोलिंग करेगी।।
22/03/2025

RCB टॉस जीतकर पहले बोलिंग करेगी।।

सफ़लता सार्वजनिक उत्सव है,वहीं असफ़लता व्यक्तिगत विपत्ति... 🥹
11/01/2025

सफ़लता सार्वजनिक उत्सव है,
वहीं असफ़लता व्यक्तिगत विपत्ति... 🥹

फूल वेल पत्र से बनी मां 🙏🙏 #बिक्रमपुर  #फोटो
04/10/2024

फूल वेल पत्र से बनी मां 🙏🙏

#बिक्रमपुर #फोटो

 #फोटो देखकर जिनको भी कुछ  #याद आ रहा होगा वो  #कमेंट में बताएं।।नब्बे का वो दौर जब गेहूं से भरे कट्टे को कैरियर पर रखकर...
05/09/2024

#फोटो देखकर जिनको भी कुछ #याद आ रहा होगा वो #कमेंट में बताएं।।

नब्बे का वो दौर जब गेहूं से भरे कट्टे को कैरियर पर रखकर उसको पापा की खटारा साइकिल पर काली रबर की ट्यूब से गद्दी से होते हुए दो-तीन बार लपेटकर ठीक से सेट करना कोई आसान टास्क नहीं रहा,, खैर!! ये सब करने के बाद साइकिल को रोड पर संभालना और ज्यादा जटिल हो जाता था जब कैरियर के चिमटे कमजोर हों क्योंकि उस condition में वो भारी भरकम कट्टा इधर उधर लहराता था तो उसे साधने के लिए एक हाथ पीछे कर कट्टे का मुहँ पकड़ना पड़ता था,, चक्की करीब आधा किलोमीटर दूरी थी पर वो आधा किलोमीटर मील का पत्थर हो जैसे ऐसी लगती थी! अब जैसे तैसे चक्की पर पहुंचता तो वो चक्की वाले बड़के भैया पसीने में तर एक बार में खींचकर उतार देते थे पर साइकिल पूरी ट्रेन के पुल की तरह झंझना जाती थी!

भैया ने कट्टा तोल दिया है और उसी पर 39 किलो 500 ग्राम पिंक स्याही से लिख दिया है,, पापा का नाम पल्ली तरफ लिखा हुआ है पहले से ही,, अब चलता हूं हवा खाता हुआ उसी खटारा साइकिल पे शर्ट के बटन खोले हुए मस्त एक दम ये सोचते हुए कि कल फिर इसे लेने आना है वाली टेंशन के साथ! 😅😅
#विरासत

01/09/2024
बिहार के लिए एक अच्छी खबर। राजगीर में 90 एकड़ में करीब 750 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी बनकर तैयार। इसमें...
31/08/2024

बिहार के लिए एक अच्छी खबर। राजगीर में 90 एकड़ में करीब 750 करोड़ की लागत से नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी बनकर तैयार।

इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस आदि सुविधाएं हैं ❤️👌
#बिहारसरकार Rajnath Singh Rohit Sharma Dharmendra Pradhan Rinku Singh MS Dhoni Rahul Gandhi Virat Kohli NSS Bihar Rajiv Ranjan Singh Lalan Singh Nitish Kumar Giriraj Singh- Sansad BGS Kundan Bharti Begusarai Bihar Khel Now Football R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav #खेलेगाबिहार

ओपनिंग वीकेंड पर साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Stree 2, मिट्टी में मिला दिया फाइटर का रिकॉर्ड!स्त्री ...
30/08/2024

ओपनिंग वीकेंड पर साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Stree 2, मिट्टी में मिला दिया फाइटर का रिकॉर्ड!
स्त्री 2 (Stree 2) राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने ओपनिंग वीकेंड पर 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फाइटर (Fighter) ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 115.30 करोड़ रुपये कमाए थे। कल्कि 2898Ad (Kalki 2898 Ad) प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 Ad' ने ओपनिंग वीकेंड पर 112.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। शैतान (Shaitaan) अजय देवगन की लीड रोल वाली फिल्म 'शैतान' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 55.13 करोड़ रुपये रहा था।
क्रू करीना कपूर और तब्बू फिल्म 'क्रू' ने भी ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 32.60 करोड़ रुपये कमाए थे। बैड न्यूज (Bad Newz) विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यज' ने ओपनिंग वीकेंड पर 30.62 करोड़ रुपये का केलक्शन किया था।
चेरिया बरियारपुर
#फिल्म #स्त्री

28/07/2024

हर हर महादेव

Address

Begusarai

Telephone

+916205990390

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चेरिया बरियारपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share