Hindustani News Network

Hindustani News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hindustani News Network, Media/News Company, Behror.
(1)

बिंदास । बेबाक । बेखौफ ।

"बेलाग लपेट के सच दिखाने और पीड़ितों के साथ खड़े रहने की एक कोशिश" - Sanjay Hindustani

जर्नलिस्ट एंड ब्लॉगर । अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़ ।

सच्चाई और ईमानदारी की कलम से बिना दबे,झुके और बिके
लिखना ही शौक।

जय हिंद जय भारत 🇮🇳

 #जयपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेश्वर सिंह होंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त...राज्यपाल हरिभाऊ ...
16/09/2025

#जयपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेश्वर सिंह होंगे राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त...

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जारी किये आदेश

DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

16/09/2025

#तिजारा 17 सितम्बर यानि कल को ग्राम राबड़का (तिजारा) में ब्राह्मलीन संत चाँदनाथ महाराजा की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं भंडारा कार्यक्रम का होगा आयोजन...

Mahant Balaknath Yogi

 #बहरोड कोतवाली पुलिस ने बहरोड बाईपास पर प्रोपर्टी डीलर के आफिस पर तोडफोड कर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त नांगल चौधरी...
16/09/2025

#बहरोड कोतवाली पुलिस ने बहरोड बाईपास पर प्रोपर्टी डीलर के आफिस पर तोडफोड कर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त नांगल चौधरी के अमित उर्फ गबरू को किया गिरफ्तार...

घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो को किया जब्त गिरफ्तार,अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानो मे गंभीर प्रकृक्ति के 18 मुकदमे हैं दर्ज..

#

 #बहरोड़ खेड़की से बुजुर्ग गुमशुदा की तलाश।चिरंजी लाल जांगिड़, निवासी खेड़की, बहरोड़ उम्र 76 वर्ष, 15 सितंबर सुबह 5 बजे से है...
16/09/2025

#बहरोड़ खेड़की से बुजुर्ग गुमशुदा की तलाश।

चिरंजी लाल जांगिड़, निवासी खेड़की, बहरोड़ उम्र 76 वर्ष, 15 सितंबर सुबह 5 बजे से हैं गुमशुदा। दिमागी स्थिति है कमजोर।

सूचना मिलने पर नजदीकी थाने या 97853 22124 या 94611 35778 पर संपर्क करें।

17 और 18 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे ‘ग्रामीण सेवा शिविर‘।कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिल...
16/09/2025

17 और 18 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे ‘ग्रामीण सेवा शिविर‘।

कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी के निर्देशन में 17 सितम्बर से दिनांकवार ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया ने कि अभियान के तहत *उपखण्ड क्षेत्र कोटपूतली* में

17 सितम्बर को ग्राम पंचायत देवता एवं बनार और 18 सितम्बर को बनेठी एवं रायकरणपुरा में ग्राम पंचायत भवनों में शिविर आयोजित किये जायेगें। वहीं *उपखण्ड़ः पावटा* में 17 सितम्बर को मण्ढ़ा एवं कारोली, 18 सितम्बर को पांचूडाला एवं तुलसीपुरा, ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेगें। *उपखण्ड़ः नारायणपुर* में 17 सितम्बर को कोलाहेड़ा एवं कानपुरा लाॅज, 18 सितम्बर को खरकड़ी कलाॅ एवं चांदपुरी में ग्राम पंचायत भवनों में शिविर आयोजित किये जायेगें।

इसी प्रकार *उपखण्ड़ः बहरोड़* में 17 सितम्बर को सरविन्दपुरा के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जागुवास, 18 सितम्बर को भगवाड़ीखुर्द, भगवाड़ी कलां, कुरेली एवं बालपुरा के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भगवाड़ी खुर्द में शिविर आयोजित किये जायेगें। साथ ही *उपखण्ड़ः नीमराना* में 17 सितम्बर को बिचपुरी के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं कोलीला जोगा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीला जोगा, 18 सितम्बर को परतापुर के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं हुडिया कलां के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित किये जायेगें।

उन्होंने बताया कि *उपखण्ड़ः बानसूर* में

17 सितम्बर को कल्याणपुरा के लिए विद्यालय प्रांगण कल्याणपुरा एवं रामपुर के लिए पंचायत भवन, 18 सितम्बर को बहराम का बास एवं सबलपुरा के लिए नवसृजित पंचायत भवन में शिविर आयोजित किये जायेगें और *उपखण्ड़ः विराटनगर* में 17 सितम्बर को कुहाड़ा के लिए अटल सेवा केंद्र कुहाड़ा एवं सोठाना के लिए अटल सेवा केंद्र सोठाना, 18 सितम्बर को पापड़ा के लिए अटल सेवा केंद्र पापड़ा एवं तेवड़ी के लिए अटल सेवा केंद्र तेवड़ी में शिविर आयोजित किये जायेगें।

नगर परिषद द्वारा 'शहरी सेवा शिविर' का आयोजन 17 सितम्बर से, एक ही स्थान पर होंगे विभिन्न कार्य।कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितम्ब...
16/09/2025

नगर परिषद द्वारा 'शहरी सेवा शिविर' का आयोजन 17 सितम्बर से, एक ही स्थान पर होंगे विभिन्न कार्य।

कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितम्बर। 'सेवा पर्व पखवाड़े' के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सुगम और त्वरित राहत मिल सके, इसलिए नगर परिषद कोटपूतली और बहरोड़ द्वारा वार्डवार 17 सितम्बर से 'शहरी सेवा शिविरों' का आयोजन किया जाएगा।

नगर परिषद कोटपुतली में यहां लगेंगे कैंप

नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने बताया कि नगर परिषद कोटपुतली द्वारा प्रात: 9:30 से सायं 6 बजे तक इन शिविरों का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र कोटपूतली में किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 के लिए एमडी नगर गोरखनाथ मंदिर के सामने, 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 10 के लिए सैनी सभा टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 13 से 16 तक के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में , 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 11 व 12 एवं 19 से 23 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 17 व 18, 33 से 36 के लिए पंचायत समिति कार्यालय में, 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 25 से 27 एवं 31 व 32 तक नागाजी की गोर फायर स्टेशन में, 26 सितंबर को वार्ड संख्या 24, 28 से 30 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर में, 27 सितंबर को वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर, 29 सितंबर को पनियाला,गोनेडा, कालूहेड़ा, केशवाना के लिए पंचायत भवन पनियाला में, एक अक्टूबर को खेड़की मुक्कड़, सांगटेड़ा, बीजाहेड़ा, शेखुपुर, मोलाहेड़ा के लिए पंचायत भवन खेड़की मुक्कड़ में , 3 अक्टूबर को रामसिंहपुरा, खेड़की वीरभान, गोपालपुरा, नौरंगपुरा, खरखड़ी, चानचकी के लिए पंचायत भवन रामसिंहपुरा में, 4 अक्टूबर सरुंड, भोजावास, खेड़ानिहालपुरा, जगदीशपुरा, श्यामनगर के लिए पंचायत भवन सरुंड में, 6 अक्टूबर को कांसली, मोहनपुरा, फतेहपुर, कीरतपुरा, महारामपुर राजपूत के लिए पंचायत भवन कांसली में, 7 अक्टूबर को कल्याणपुरा खुर्द, राहेड़ा, सुन्दरपुरा, पुतली के लिए पंचायत भवन कल्याणपुरा खुर्द में, 8 अक्टूबर को अमाई खुर्दी, बुचाहेड़ा ग्रामीण के लिए भोमियाजी मंदिर अमाई, 9 अक्टूबर को बामनवास, बालावास, गोपीपुरा, नांगल पंडितपुरा के लिए पंचायत भवन बामनवास में, 10 अक्टूबर को चतुर्भुज, टापरी, बांसडी, बड़ाबास के लिए पंचायत भवन चतुर्भुज में शिविर आयोजित होंगे एवं 11 अक्टूबर को वार्ड संख्या 1 से 12, 13 अक्टूबर को वार्ड 13 से 24 के लिए और 14 अक्टूबर को 25 से 32 के लिए, 15 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 से 40 के लिए, 16 और 17 अक्टूबर को समस्त नगर परिषद क्षेत्र कोटपूतली के लिए नगर परिषद कार्यालय कोटपुतली में फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

आयुक्त ने बताया कि शिविरों के लिए कार्मिकों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए हैं एवं उक्त शिविरों के प्रभारी अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा एवं सह प्रभारी कृष्ण कुमार गुर्जर रहेंगे।

नगर परिषद बहरोड़ में यहां आयोजित होंगे कैंप

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद बहरोड़ क्षेत्र में 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 ,18 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 9 एवं 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 10 से 13 के लिए अम्बेडकर भवन, सबलपुरा में और 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 14 से 17, 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 18 से 20, 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 21 से 23 तक के लिए राजकीय विद्यालय नंबर-01 मैन बाजार में, 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 24 से 26 तक के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 27 से 29 तक के लिए राजकीय विद्यालय, इन्दिरा कॉलोनी में और 29 सितम्बर को वार्ड संख्या 30 से 32 एवं 1 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 से 35 तक के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत नांगलखेड़िया के अटल सेवा केंद्र में, 4 अक्टूबर को रामसिंहपुरा के अटल सेवा केंद्र में, 6 अक्टूबर पंचायत खोहरी के अटल सेवा केंद्र में, 7 अक्टूबर को पंचायत हमीदपुर के अटल सेवा केंद्र में, 8 अक्टूबर को खरखड़ा ग्राम कृष्णनगर के लिए अटल सेवा केंद्र खरखड़ा में, 9 अक्टूबर को पंचायत गूंती के अटल सेवा केंद्र में, 11 अक्टूबर को पंचायत शेरपुर के अटल सेवा केंद्र में,13 अक्टूबर को पंचायत जागुवास के अटल सेवा केंद्र में,14 अक्टूबर को पंचायत कांकरदोपा के अटल सेवा केंद्र में,15 अक्टूबर को पंचायत दहमी के अटल सेवा केंद्र में, 16 अक्टूबर को पंचायत रिवाली के अटल सेवा केंद्र में,17 को पंचायत मांचल के अटल सेवा केंद्र में शिविर लगेगा।

शिविरों में ये होंगे काम

आयुक्त ने बताया कि कैम्पों में शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई, सीसी/डामर सड़क मरम्मत व पेच वर्क के कार्य, शहरी निकायों में स्ट्रीट लाईटों को दुरस्त किया जावेगा, अन्धेरी / सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जावेगा, प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव, यू.डी. टैक्स जमा करवाने का कार्य, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्ट जारी किये जायेगें, नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाईन के लिकेज की मरम्मत, जन्म मृत्यु/विवाह पंजीयन / फायर एन.ओ.सी./ ट्रेड लाईसेंस /साईनेज लाईसेंस / सीवर कनेक्शन / ओ.एफ.सी.- मोबाईल टावर एन.ओ.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र आदि जारी करना, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे /69-ए, 54-ई 50-बी, 60-सी के अन्तर्गत पट्टे /उपविभाजन-पुर्नगठन /भू-उपयोग परिवर्तन/नामान्तरण/खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र/भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण, विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभांवित किया जायेगा, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के अनुरूप नए आवेदन प्राप्त किए जाएगे एवं लम्बित आवेदन प्रकरणों को ऋण वितरण किया जाएगा।

16/09/2025

ोड नंगला रूँध में तकनीकी कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर तकनीकी कर्मचारी संगठन ने दिया सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर XEN को दिया ज्ञापन....

क्या रखीं मांगें, सुनिए...

16/09/2025

#दिल्ली केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल के मध्य अलवर लोकसभा क्षेत्र के सड़क तंत्र के विकास पर हुई मीटिंग।

अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग विस्तार व नये निर्माण कार्यों की मिली सैद्धांतिक सहमति के रूप में सौगाते।

एनएच 48 के मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य को आगामी तीन माह में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कर पूर्ण करने के निर्देश।

नई दिल्ली/ कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में नितिन गडकरी के आवास पर अलवर लोकसभा क्षेत्र में सड़क तंत्र के विस्तार उसे सुदृढ़ करने व नये निर्माण कार्यों के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

प्रतिनिधि मंडल ने सौगातों पर आभार जताया, हस्तशिल्प सामग्री व कलाकंद किया भेंट।

अलवर लोकसभा क्षेत्र (अलवर, खैरथल,तिजारा,राजगढ़, रामगढ़, बहरोड़ व मुंडावर ) के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का अभिनंदन किया। उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सरिस्का एलिवेटेड रोड परियोजना, पनियाला-बड़ौदा मेव एक्सप्रेस-वे (भारतमाला परियोजना) तथा CRIF परियोजनाओं की सौगातों पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध पॉटरी व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार हस्तशिल्प सामग्री तथा अलवर की खास पहचान कलाकंद भेंट किया।
इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार होगा, जिससे ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। विशेष रूप से सरिस्का एलिवेटेड रोड से टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए दुर्घटना रोकथाम पर विशेष बल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री यादव ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक कर क्षेत्र में रेलवे विकास हेतु अहम पहल की थी जिससे अलवर जिले को कई सौगात मिली थी।

परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ गति देने के दिए निर्देश।

केंद्रीय वन मंत्री एवं केंद्रीय सड़क मंत्री की उपस्थिति में अलवर लोकसभा क्षेत्र की सड़क विकास आवश्यकताओं और प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट्स की विस्तृत प्रेजेंटेशन दी जिसके तहत प्रगतिरत मुंडावरा-तालवृक्ष-कुशालगढ़-नटनी का बारां एंव अलवर (बड़ौदा मेव) से आगरा स्पर के तहत कार्य का कम प्रगति से होना अवगत कराया जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने बैठक के दौरान एनएचआई के उच्च अधिकारियों को दूरभाष से निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करते हुए तेजी से करने के निर्देश दिए।

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र- दिसंबर माह तक होगें एनएच 48 प्रगतिरत कार्य पूर्ण।

बैठक में केंद्रीय सड़क मंत्री ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-जयपुर एनएच 48 के मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य को आगामी तीन माह में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमराना क्षेत्र में करणसिंहपुरा के पास फ्लाईओवर और यू-टर्न निर्माण का प्रस्ताव बैठक में रखा ताकि औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो तथा स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित,त्वरित और सुविधाजनक यात्रा मार्ग प्राप्त हो सके जिस पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने सहमति प्रदान कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके साथ केंद्रीय वन मंत्री यादव ने यहां के महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव बैठक में रखें जिसमें बहरोड मैन क्रॉसिंग फ्लाईओवर की सर्विस रोड का रखरखाव को शीघ्र कराने, बहरोड-शेरपुर पर स्थित हरिजन बस्ती को श्मशान घाट से कनेक्टिविटी देने के लिए अंडरपास का निर्माण का प्रस्ताव, जागुवास ब्रिज निर्माण जल्द पूर्ण करवाने, जैनपुरवास क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण कार्य करवाने, दहमी क्रॉसिंग की उचित मार्किंग करवाने, एनएच 48 टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल में छूट दिलवाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहे।

केंद्रीय सड़क मंत्री ने बहरोड़ कस्बे में श्मशान घाट के सामने नया अंडरपास बनवाने पर सहमति प्रदान कर प्रस्ताव तैयार करने, जैनपुरवास क्रॉसिंग में रुके हुए ब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, जागुवास ब्रिज निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा एनएच 48 पर स्थानीय लोगों को टोल में छूट दिलाने का आश्वासन दिया।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बगड़ तिराहा-नौगांवा 4 लेन शोल्डर के साथ सड़क चौड़ीकरण का होगा सर्वे

बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बगड़ तिराया से नौगांव सेक्शन( एनएच 248A, अलवर नूंह सेक्शन) की 2 लेन शोल्डर सड़क को 4 लेन शोल्डर सड़क के साथ चौड़ा करने के नए प्रस्ताव पर चर्चा की ताकि एनसीआर अलवर क्षेत्र के ट्रैफिक जाम को कम किया जा सके जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने अधिकारियों को सर्वे कर प्रस्ताव बनाने की निर्देश दिए।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने एनएच 248ए के अलवर नूह खंड पर स्थित रामगढ़ बाईपास और रेलवे समपार संख्या 95 पर लेफ्ट हैंड साइड सहित रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को अनुमोदित एवं कार्य प्रारंभ करने हेतु केंद्र सड़क मंत्री को अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र अनुमोदन कर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।

तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भिवाड़ी जलभराव समस्या पर हुआ मंथन।

केंद्रीय वन मंत्री यादव ने बैठक में अलवर सांसद क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक भिवाड़ी जलभराव समस्या पर विस्तार से चर्चा कि गई। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में 6 एमएलडी सीईटीपी के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों का दूषित पानी शोधित कर उन्हें आरो संयंत्र के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को पुन उपयोग हेतु भेजा जा रहा है तथा घरेलू दूषित पानी के नियंत्रण हेतु 34 एमएलडी के एसटीपी का कार्य प्रगतिरत है जिससे भिवाड़ी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या का समाधान होगा जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने नेशनल हाईवे पर होने वाले जल भराव की समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय स्तर पर दोनों राज्यों एवं एनएचएआई के अधिकारियों कि उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर स्थाई समाधान के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने नीमराना से भिवाड़ी तक प्रस्तावित सड़क को भिवाड़ी से केएमपी तक बढ़ाने तथा एनएचएआई द्वारा विकसित कराए जाने का प्रस्ताव रखा, इसके निर्माण से उच्च गति वाला संपर्क मार्ग मिलेगा जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और भिवाड़ी अलवर मार्ग अथवा केएमपी एक्सप्रेसवे तक जाने वाले अन्य स्थानीय मार्गों पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही उद्योगों को अपने माल को केएमपी और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लाने-लेजाने में सुविधा मिलेगी जिस पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।

*राजगढ़ व लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख विकास कार्यों पर विचार-विमर्श व सहमति बनी*

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने प्रगतिरत एनएच 921 के चार लाइन में चौड़ाइकरण के सहित महुआ, मंडावर, गढी सवाईराम एवं माचाड़ी में बाईपास तथा पुनर्संरेक्षण का निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उन्होंने दिसंबर माह तक सभी स्वीकृतियां प्रदान कर शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास लगे अवैध ढाबा, स्टॉल आदि को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की मदद से हटाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार उन्होंने रैणी से बालाजी (एमडीआर 326) एवं पंचमुखी हनुमान जी बांदीकुई से हिंगोटा (एमडीआर 447) को सीआरआईएफ योजना में स्वीकृति और बजट आवंटन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने सहमति प्रदान कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इन दोनों मार्गों के निर्माण से रैणी एवं राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे साथ ही बांदीकुई, बैजूपाड़ा, मंडावर, रैणी, दौसा एंव अलवर जिलों के कई अन्य क्षेत्रों को जोड़ने का मार्ग सुगम होगा तथा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी, अलवर जिले के उकेरी स्थित कपिल मुनि धाम और एनई 4 तथा एनएच 921, एसएच 78 को जोड़ने का कार्य भी इसके माध्यम से होगा। यह सड़क पंचमुखी हनुमानजी को बांदीकुई को भी जोड़ेगी।

इसी प्रकार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अलवर की लाइफ लाइन भिवाड़ी से सिकंदरा तक स्टेट हाईवे 25 को नेशनल हाईवे घोषित करने का प्रस्ताव रखा, उन्होंने कहा कि यह मार्ग दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर के लोग बहुतायत में उपयोग में लिया जाता है तथा हरियाणा के यात्री भी मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए इस सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं। जिस पर केंद्रीय सड़क मंत्री ने इसे गति शक्ति योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। गति शक्ति योजना के तहत सड़क का विकास होने पर स्टेट हाईवे 25 पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी।

मुंडावर विधानसभा सभा- बड़ौदामेव-पनियाला एक्सप्रेसवे पर सर्विस रोड बनाने हेतु होगा सर्वे।

बैठक में पनियाला बड़ौदा मेव एक्सप्रेसवे (भारतमाला परियोजना) पर ग्रामीण इलाके टेहडकी, काली पहाड़ी, पहल आदि क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण एवं ग्राम पेहल के पास लिंक रोड का निर्माण (ओडीआर 35 ततारपुर चौराह से हरियाणा सीमा तक) का प्रस्ताव रखा, उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वे के दोनों और घनी आबादी क्षेत्र है, यहां के मुख्यत लोग कृषि और लघु व्यवसाय पर निर्भर है एक्सप्रेस वे बनने के पश्चात एप्रोच रोड के माध्यम से किसान अपने खेतों में पहुंच कर आसानी से अपना कार्य कर सकेंगे। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को एप्रोच रोड हेतु प्रस्ताव पर तैयार करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत अलवर क्षेत्र में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किए जाने की संभावना है। मंत्रीगण ने यह भी स्पष्ट किया कि अलवर लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु उठाए गए सभी कदम सतत विकास के लक्ष्य के अनुरूप होंगे।

बैठक में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर,सड़क एवं परिवहन मंत्रालय सचिव उमाशंकर, अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, भाजपा नेता मोहित यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, पूर्व विधायक जयराम जाटव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, प्रधान दौलत राम जाटव व वीरवती देवी, संजय नरूका, बलवान सिंह यादव,बस्तीराम यादव, संदीप दायमा, इंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Nitin Gadkari Bhupender Yadav BJP Mohit Yadav

 #कोटपूतली- बहरोड क्षेत्र में सायंकालीन व रात्रिकालीन गश्त में यह अधिकारी रहेंगे ड्यूटी पर...Rajasthan Police
15/09/2025

#कोटपूतली- बहरोड क्षेत्र में सायंकालीन व रात्रिकालीन गश्त में यह अधिकारी रहेंगे ड्यूटी पर...

Rajasthan Police

 #बारां में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन कोटपुतली-बहरोड़ ने जैसलमेर को 4-0 से हराकर किया जी...
15/09/2025

#बारां में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले दिन कोटपुतली-बहरोड़ ने जैसलमेर को 4-0 से हराकर किया जीत का आगाज, श्रेष्ठ मुदगल, आदर्श पांडे, पीयूष यादव ने किया 1-1 गोल..

15 से 21 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में 41 जिलों की 48 टीमों के 864 खिलाड़ी लेंगे भाग...

 #बहरोड़ निवासी उमेश जोशी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग विभाग, राजस्थान में पदोन्नत होकर बने अतिरिक्त निदेशक....
15/09/2025

#बहरोड़ निवासी उमेश जोशी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग विभाग, राजस्थान में पदोन्नत होकर बने अतिरिक्त निदेशक....

 #बहरोड़ पुलिस ने बाईपास से फौजी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान से चोरी गये 16 टायरी ट्रक को पंजाब से बरामद कर 2 आरोपियों नसी...
15/09/2025

#बहरोड़ पुलिस ने बाईपास से फौजी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान से चोरी गये 16 टायरी ट्रक को पंजाब से बरामद कर 2 आरोपियों नसीब (30) और रामेश्वर दास (47) संगरुर, पंजाब को किया गिरफ्तार...

बरामद किये गये ट्रक की कीमत करीब 70 लाख रुपये, आरोपियों से पूछताछ है जारी...

Address

Behror
301701

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustani News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustani News Network:

Share