16/09/2025
नगर परिषद द्वारा 'शहरी सेवा शिविर' का आयोजन 17 सितम्बर से, एक ही स्थान पर होंगे विभिन्न कार्य।
कोटपूतली-बहरोड़, 16 सितम्बर। 'सेवा पर्व पखवाड़े' के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को सुगम और त्वरित राहत मिल सके, इसलिए नगर परिषद कोटपूतली और बहरोड़ द्वारा वार्डवार 17 सितम्बर से 'शहरी सेवा शिविरों' का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद कोटपुतली में यहां लगेंगे कैंप
नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने बताया कि नगर परिषद कोटपुतली द्वारा प्रात: 9:30 से सायं 6 बजे तक इन शिविरों का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र कोटपूतली में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 के लिए एमडी नगर गोरखनाथ मंदिर के सामने, 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 10 के लिए सैनी सभा टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 13 से 16 तक के लिए मोरिजावाला धर्मशाला में , 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 11 व 12 एवं 19 से 23 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 17 व 18, 33 से 36 के लिए पंचायत समिति कार्यालय में, 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 25 से 27 एवं 31 व 32 तक नागाजी की गोर फायर स्टेशन में, 26 सितंबर को वार्ड संख्या 24, 28 से 30 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर में, 27 सितंबर को वार्ड संख्या 37 से 40 के लिए डुंगावाले हनुमान मंदिर, 29 सितंबर को पनियाला,गोनेडा, कालूहेड़ा, केशवाना के लिए पंचायत भवन पनियाला में, एक अक्टूबर को खेड़की मुक्कड़, सांगटेड़ा, बीजाहेड़ा, शेखुपुर, मोलाहेड़ा के लिए पंचायत भवन खेड़की मुक्कड़ में , 3 अक्टूबर को रामसिंहपुरा, खेड़की वीरभान, गोपालपुरा, नौरंगपुरा, खरखड़ी, चानचकी के लिए पंचायत भवन रामसिंहपुरा में, 4 अक्टूबर सरुंड, भोजावास, खेड़ानिहालपुरा, जगदीशपुरा, श्यामनगर के लिए पंचायत भवन सरुंड में, 6 अक्टूबर को कांसली, मोहनपुरा, फतेहपुर, कीरतपुरा, महारामपुर राजपूत के लिए पंचायत भवन कांसली में, 7 अक्टूबर को कल्याणपुरा खुर्द, राहेड़ा, सुन्दरपुरा, पुतली के लिए पंचायत भवन कल्याणपुरा खुर्द में, 8 अक्टूबर को अमाई खुर्दी, बुचाहेड़ा ग्रामीण के लिए भोमियाजी मंदिर अमाई, 9 अक्टूबर को बामनवास, बालावास, गोपीपुरा, नांगल पंडितपुरा के लिए पंचायत भवन बामनवास में, 10 अक्टूबर को चतुर्भुज, टापरी, बांसडी, बड़ाबास के लिए पंचायत भवन चतुर्भुज में शिविर आयोजित होंगे एवं 11 अक्टूबर को वार्ड संख्या 1 से 12, 13 अक्टूबर को वार्ड 13 से 24 के लिए और 14 अक्टूबर को 25 से 32 के लिए, 15 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 से 40 के लिए, 16 और 17 अक्टूबर को समस्त नगर परिषद क्षेत्र कोटपूतली के लिए नगर परिषद कार्यालय कोटपुतली में फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि शिविरों के लिए कार्मिकों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए हैं एवं उक्त शिविरों के प्रभारी अधिशाषी अभियंता दीपक मीणा एवं सह प्रभारी कृष्ण कुमार गुर्जर रहेंगे।
नगर परिषद बहरोड़ में यहां आयोजित होंगे कैंप
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद बहरोड़ क्षेत्र में 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 से 4 ,18 सितम्बर को वार्ड संख्या 5 से 9 एवं 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 10 से 13 के लिए अम्बेडकर भवन, सबलपुरा में और 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 14 से 17, 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 18 से 20, 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 21 से 23 तक के लिए राजकीय विद्यालय नंबर-01 मैन बाजार में, 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 24 से 26 तक के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 27 से 29 तक के लिए राजकीय विद्यालय, इन्दिरा कॉलोनी में और 29 सितम्बर को वार्ड संख्या 30 से 32 एवं 1 अक्टूबर को वार्ड संख्या 33 से 35 तक के लिए नगर परिषद कार्यालय में, 3 अक्टूबर को ग्राम पंचायत नांगलखेड़िया के अटल सेवा केंद्र में, 4 अक्टूबर को रामसिंहपुरा के अटल सेवा केंद्र में, 6 अक्टूबर पंचायत खोहरी के अटल सेवा केंद्र में, 7 अक्टूबर को पंचायत हमीदपुर के अटल सेवा केंद्र में, 8 अक्टूबर को खरखड़ा ग्राम कृष्णनगर के लिए अटल सेवा केंद्र खरखड़ा में, 9 अक्टूबर को पंचायत गूंती के अटल सेवा केंद्र में, 11 अक्टूबर को पंचायत शेरपुर के अटल सेवा केंद्र में,13 अक्टूबर को पंचायत जागुवास के अटल सेवा केंद्र में,14 अक्टूबर को पंचायत कांकरदोपा के अटल सेवा केंद्र में,15 अक्टूबर को पंचायत दहमी के अटल सेवा केंद्र में, 16 अक्टूबर को पंचायत रिवाली के अटल सेवा केंद्र में,17 को पंचायत मांचल के अटल सेवा केंद्र में शिविर लगेगा।
शिविरों में ये होंगे काम
आयुक्त ने बताया कि कैम्पों में शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई, सीसी/डामर सड़क मरम्मत व पेच वर्क के कार्य, शहरी निकायों में स्ट्रीट लाईटों को दुरस्त किया जावेगा, अन्धेरी / सुनसान सड़कों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जावेगा, प्रमुख चौराहों, डिवाइडरों, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रख-रखाव, यू.डी. टैक्स जमा करवाने का कार्य, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्ट जारी किये जायेगें, नालियों की मरम्मत, फेरोकवर व मैन हॉल्स की मरम्मत, सीवर लाईन के लिकेज की मरम्मत, जन्म मृत्यु/विवाह पंजीयन / फायर एन.ओ.सी./ ट्रेड लाईसेंस /साईनेज लाईसेंस / सीवर कनेक्शन / ओ.एफ.सी.- मोबाईल टावर एन.ओ.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र आदि जारी करना, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे /69-ए, 54-ई 50-बी, 60-सी के अन्तर्गत पट्टे /उपविभाजन-पुर्नगठन /भू-उपयोग परिवर्तन/नामान्तरण/खांचा भूमि/लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र/भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण, विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर आम जनता को लाभांवित किया जायेगा, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के अनुरूप नए आवेदन प्राप्त किए जाएगे एवं लम्बित आवेदन प्रकरणों को ऋण वितरण किया जाएगा।