Pratapgarh Today

  • Home
  • Pratapgarh Today

Pratapgarh Today प्रतापगढ़ की सभी खबरें "सबसे पहले,सबसे तेज़"

16/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़।

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर।

फतनपुर थाने में तैनात दरोगा
प्रभांशु राय , सिपाही उपेंद्र गुर्जर और शिवानंद सिंह को एसपी ने किया लाइन हाजिर।

फतनपुर थाने के गेट का वीडियो बनाते वक्त चर्चित दरोगा ने सिपाहियों के साथ मिलकर किया था किया था कैमराछीनने का प्रयास और रिपोर्टर के साथ की थी बदतमीजी।

प्रयागराज से स्पेशल कवरेज करने आई न्यूज़ नेशन की टीम के मंडल प्रभारी के साथ हुई बदसलूकी पर एसपी ने लिया कड़ा एक्शन।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 प्रभांशु राय, मुख्य आरक्षी शिवानन्द सिंह यादव व आरक्षी उपेन्द्र सिंह गुर्जर को लाइन हाजिर किया गया है ।

प्रकरण की प्रारम्भिक जाँच क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी द्वारा की गई जाँच में अभद्रता की शिकायत का होना सही पाया गया।

थाना फतनपुर में तैनात उ0नि0 प्रभांशु राय, मुख्य आरक्षी शिवानन्द सिंह यादव व आरक्षी उपेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय कार्यवाही आसन्न की गई ।

प्रकरण में विभागीय जाँच हेतु क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी को निर्देशित किया गया है । विभागीय जाँच से जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगे, गुण-दोष के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

प्रतापगढ़ पुलिस विभाग स्पष्ट संदेश है कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

16/09/2025

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। न्यूज़ कवर करने गए न्यूज़ स्टेट के प्रयागराज रिपोर्टर एवं कैमरामैन के साथ दरोगा एवं सिपाही ने की बदतमीजी थाने के बोर्ड का वीडियो बना रहा कैमरामैन को घसीटते हुए थाने के अंदर ले गए वहीं रिपोर्टर को गालियां देते हुए तथा धमकाते हुए मोबाइल छीना मामला प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाने का
थाना अध्यक्ष के सामने भी रिपोर्टर एवं कैमरामैनों को यस आई प्रभांशु राय ने किया गया जलील

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

प्रतापगढ़: अतरौरा मीरपुर में छह माह पहले बनी पुलिया पहली बरसात में बह गई, ग्रामीणों में आक्रोश।प्रतापगढ़ जिले के आसपुर द...
15/09/2025

प्रतापगढ़: अतरौरा मीरपुर में छह माह पहले बनी पुलिया पहली बरसात में बह गई, ग्रामीणों में आक्रोश।

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र की ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा महज छह महीने पहले बनवाई गई पुलिया पहली ही बरसात में बह गई। पुलिया टूटने से गांव के लोगों के आवागमन पर भारी संकट उत्पन्न हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो वृद्धा पेंशन, न ही विधवा पेंशन का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। वहीं रास्ते की समस्या इतनी गंभीर है कि प्रसव पीड़ा जैसी स्थिति आने पर मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ता है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो वे आगामी पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

#ग्रामीणों_के_गंभीर_आरोप

ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान पर आवास योजना में धांधली करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि आवास दिलाने के नाम पर प्रत्येक पात्र से ₹20,000 की वसूली की जाती है और रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹500 लिया जाता है।

शिकायत करने वालों में वंशराज निषाद, बांकेलाल निषाद, मुन्ना निषाद, दयाशंकर निषाद, गिरजाशंकर निषाद, बसंतलाल निषाद, रामप्रवेश निषाद, शंकर निषाद, शोभा, रामचंद्र, जवाहरलाल, जमुना देवी, गुजराती, गीता देवी, नौरंगी देवी, रामाश्रय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

#प्रशासन_की_प्रतिक्रिया

इस मामले पर परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ दयाराम यादव ने कहा कि यह गंभीर विषय है। इसकी टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UP ELECTION 2026: पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण का इंतजार, उम्मीदवारों में बेचैनी।पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, ...
15/09/2025

UP ELECTION 2026: पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण का इंतजार, उम्मीदवारों में बेचैनी।

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन आरक्षण व्यवस्था की स्थिति स्पष्ट न होने से प्रत्याशियों में भारी बेचैनी देखी जा रही है। जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक के लोग आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने की तैयारी में जुटे हैं, मगर आरक्षण की अनिश्चितता से वह डरे हुए हैं।

जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक के दावेदार परेशान

संभावित उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर गणनाएं कर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किस सीट पर किस वर्ग का आरक्षण लागू हो सकता है। इसके चलते गांवों में चर्चाओं का दौर लगातार चल रहा है। लोग आरक्षण की स्थिति को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं। उसकी पुष्टि के लिए वह अधिकारियों का भी चक्कर लगा रहे हैं। यही कारण है कि ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि बड़ी संख्या में विकास भवन पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रक्रिया पूरी होने में अभी लगेगा समय

प्रत्याशी और समर्थक स्पष्ट जानकारी चाहते हैं ताकि समय रहते चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। हालांकि, अभी स्थिति साफ नहीं है, शासन स्तर से आरक्षण की अंतिम सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। प्रक्रिया पूरी होने में अभी समय लगेगा।

आरक्षण की तस्वीर अभी साफ नहीं

आरक्षण की साफ तस्वीर न होने के कारण उम्मीदवार अपनी चुनावी रणनीति निश्चित नहीं कर पा रहे हैं। कोई क्षेत्र बदलने पर विचार कर रहा है तो कोई सीट बचाने को लेकर चिंतित है। चुनाव समीकरणों में आरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सभी की निगाहें शासन से आने वाली सूची पर टिकी हुई हैं। इस बीच, प्रत्याशी मजबूरी में इंतजार करते हुए केवल संभावनाओं के आधार पर ही अपनी तैयारियां आगे बढ़ा रहे हैं।

पट्टी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपित गिरफ्तार, 25,000 का इनामी था,आरोपित फरार।प्रतापगढ़/पट्टी। छात्रा के...
13/09/2025

पट्टी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का दूसरा आरोपित गिरफ्तार, 25,000 का इनामी था,आरोपित फरार।

प्रतापगढ़/पट्टी। छात्रा के साथ 6 सितंबर को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक सप्ताह बाद दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जनपद न्यायालय के गेट नंबर 3 से पकड़ा गया। इसके पूर्व एक आरोपित को पुलिस जेल भेज चुकी है। इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मुकदमें का मुख्य आरोपित अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया था।

महाविद्यालय से लौटते समय छात्रा को उठा ले गए थे आरोपित
आसपुर देवसरा के एक गांव की युवती पट्टी क्षेत्र के एक महाविद्यालय की छात्रा है। छह सितंबर को कालेज की छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही थी। उपाध्यायपुर प्राथमिक विद्यालय की पुलिया से पहले तीन युवक उसे पकड़कर एक घर में घसीट ले गए। फिर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

तीन आरोपितों पर केस दर्ज था
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अमन तिवारी पुत्र पवन तिवारी उपाध्यापुर पट्टी, इसी गांव के वीरेंद्र यादव पुत्र रतीपाल व विकास वर्मा पुत्र ब्रह्मदीन वर्मा पट्टी पर सामूहिक दुष्कर्म, धमकी व एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया। एसपी द्वारा सभी आरोपितों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई थी।

एक आरोपित को जेल भेज चुकी है पुलिस
आठ सितंबर की सुबह पट्टी पुलिस व एसओजी टीम ने इस मुकदमे के वांछित 25 हजार के इनामी एक बदमाश वीरेंद्र यादव पुत्र रतिपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हाथ पैर मार रही थी।

12/09/2025

प्रतापगढ़। महिला का आरोप ससुर और देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट।

पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप।

मामला जिले के कंधई थाना क्षेत्र का।

महिला ने कहा.....

07/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

पट्टी गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम किया घोषित।

वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना पट्टी पर धारा 3(5), 70(1), 351(3) बीएनएस व 3(1) (द), 3 (1)(ध), 3(2)(v), 3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुरुषकार घोषित अभियुक्तों के नाम
01. अमन तिवारी पुत्र पवन तिवारी निवासी ग्राम उपाध्यापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
02. वीरेन्द्र यादव पुत्र रतीपाल यादव निवासी ग्राम उपाध्यापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
03. विकास वर्मा पुत्र ब्रहम्दीन वर्मा निवासी ग्राम पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं, अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। SP प्रतापगढ़ द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
#प्रतापगढ़ #ब्रेकिंग

विकास या मजाक?RCC रोड के ऊपर बनाई जा रही नाली, जिम्मेदार कौन?ग्रामीण बोले - यह निर्माण नहीं, जनता के पैसों की बर्बादी है...
22/08/2025

विकास या मजाक?
RCC रोड के ऊपर बनाई जा रही नाली, जिम्मेदार कौन?

ग्रामीण बोले - यह निर्माण नहीं, जनता के पैसों की बर्बादी है

अर्जुनपुर में ठेकेदारों व जेई की लापरवाही से बना “आठवां अजूबा”

प्रतापगढ़। विकास कार्यों की योजनाओं में तकनीकी मानकों की अनदेखी और लापरवाही का बड़ा उदाहरण आसपुर देवसरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा सपहाछात के अर्जुनपुर गांव में सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMAGY) के तहत आरसीसी रोड से तीन फिट ऊंची नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे ग्रामीण “आठवां अजूबा” बता रहे हैं।

नाली का मूल उद्देश्य वर्षा जल व गंदगी की निकासी होता है, लेकिन जब नाली सड़क से ऊपर होगी तो पानी उसमें जाने के बजाय सड़क पर ही रुक जाएगा। इससे सड़क पर जलभराव होगा और उसका उपयोग ही खत्म हो जाएगा।

ग्रामीणों पर असर

पानी का जमाव : बारिश या घरेलू निकासी का पानी नाली तक न पहुँचकर सड़क पर भर जाएगा।

सड़क की खराबी : लगातार पानी रुकने से आरसीसी रोड टूटने लगेगी और गड्ढे पड़ जाएंगे।

स्वास्थ्य खतरा : गंदे पानी से मच्छर-मक्खी पनपेंगे, जिससे डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल सकती हैं।

आवागमन बाधित : जलभराव से राहगीरों और बच्चों को परेशानी होगी।

प्रशासन पर प्रश्नचिह्न : ग्रामीणों में संदेश जा रहा है कि बिना सोच-समझ के कार्य कराया गया।

जिम्मेदारी किसकी?

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति ठेकेदारों की मनमानी, जेई की लापरवाही और जिम्मेदार विभाग की अनदेखी से उत्पन्न हुई है। यदि निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों का पालन किया गया होता, तो ऐसी समस्या सामने नहीं आती।

सुधार की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि नाली की ऊँचाई कम कराई जाए या सड़क का स्तर बढ़ाया जाए। साथ ही कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय निकाय और ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच कराई जाए।

लोगों का कहना है कि नाली का सड़क से ऊँचाई पर होना वास्तव में “एक अजूबा” है, क्योंकि यह उसके उद्देश्य को ही खत्म कर देता है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग है कि इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो, ताकि जनता के पैसे का सही उपयोग हो सके और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का वास्तविक उद्देश्य गाँव का आदर्श विकास पूरा हो सके।

BREKING NEWS सीएचसी पट्टी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत, अधीक्षक बोले “प्लांट संचालन ब्यवस्था...
20/08/2025

BREKING NEWS

सीएचसी पट्टी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल

ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत, अधीक्षक बोले “प्लांट संचालन ब्यवस्था की जानकारी नहीं”!

पूर्व अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल के हटते ही सीएचसी पट्टी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह पटरी से उतर चुकी हैं।

मंगलवार सीएचसी पट्टी में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, परिजनों ने ऑक्सीजन ना मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा ।

जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई।

सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि वर्तमान अधीक्षक डॉ भारती ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सीजन प्लांट कैसे संचालित होता है, क्युकी उन्हें प्लांट संचालन की जानकारी नहीं दी गई ।

उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्व अधीक्षक डॉ अखिलेश जायसवाल की ओर से चार्ज और अलमारी की चाभी उन्हें हस्तांतरित नहीं की गई है।

👉 अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सीएमओ ने ऐसे डॉक्टर को सीएचसी की जिम्मेदारी दे दी, जिसे ऑक्सीजन प्लांट चलाने की जानकारी तक नहीं है?

👉 यदि जानकारी नहीं थी, तो क्या अधीक्षक का प्रभार देने से पहले उन्हें ट्रेनिंग देना ज़रूरी नहीं था?

सबसे बड़ा सवाल – अलमारी की चाभी का ऑक्सीजन प्लांट से क्या संबंध है?
क्या सीएचसी में ऑक्सीजन आपूर्ति अलमारी से संचालित होती है?

गौरतलब है कि ठीक एक सप्ताह पहले सीएचसी अमरगढ़ में भी एक महिला की मौत हुई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही तथा पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया था।
आखिर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी क्यों लापरवाह डाक्टरो पर मेहरबान है??

इधर क्षेत्रीय युवाओं ने सोशल मीडिया पर “सीएमओ हटाओ – स्वास्थ्य व्यवस्था बचाओ” अभियान शुरू कर दिया है,

अब सबसे बड़ा और संवेदनशील सवाल यह है —
👉 आखिर कब तक मरीजों की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ होता रहेगा?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarh Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pratapgarh Today:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share