Belha Express News

  • Home
  • Belha Express News

Belha Express News अपने प्रतापगढ़ (बेल्हा) जिले की खबरो को देखने के लिए BELHA EXPRESS NEWS चैनल को सब्सक्राइब करे, लाईक और फॉलो करे।
(2)

राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर का निरीक्षण  #प्रतापगढ़ ! राज्यमंत्री (स्वतंत्र...
12/10/2025

राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर का निरीक्षण

#प्रतापगढ़ ! राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने आज जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर का निरीक्षण किया।
मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई — उन्होंने इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

विद्यालय में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, कला-पेंटिंग और बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्री जी प्रसन्न हुए।
उन्होंने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लास शुरू कराने के निर्देश दिए।
साथ ही बच्चों में स्वावलंबन की भावना जगाने के लिए सफाई किट और प्रेस ग्रुप बनाने की घोषणा की।

मंत्री जी ने विद्यालय की साफ-सफाई, अनुशासन और व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

12/10/2025

#प्रतापगढ़। कथा व्यास पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी से खास बातचीत

#श्रीमद्_भागवत_कथा

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से प्राणी मृत्यु भय से होता है मुक्त — चिन्मयानंद बापूशिवगढ़ बिंदागंज में सात दिवसीय संगीतमय श्री...
12/10/2025

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से प्राणी मृत्यु भय से होता है मुक्त — चिन्मयानंद बापू

शिवगढ़ बिंदागंज में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

#प्रतापगढ़। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से प्राणी मृत्यु के भय से मुक्त हो जाता है। उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक चिन्मयानंद बापू महाराज ने रानीगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड शिवगढ़ के बिंदागंज गांव में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन व्यक्त किए।कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान रमाकांत दुबे व विनोद दुबे द्वारा कथा व्यास का माला पहनाकर व आरती उतारकर स्वागत करने के साथ हुआ। इसके बाद श्रीमद्भागवत पुराण की पूजा-अर्चना के उपरांत कथा प्रारंभ हुई।कथा वाचक चिन्मयानंद बापू महाराज ने बताया कि राजा परीक्षित ने जब मृत्यु के भय से शुकदेव जी से कथा श्रवण किया, तब उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और यह अवसर पूर्वजों के आशीर्वाद से ही प्राप्त होता है।कथा पांडाल में शेषमणि तिवारी, पंकज शुक्ला, प्रदीप तिवारी, उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद दुबे, ललित पांडे, विक्कू मिश्रा, रमेश मिश्रा, शिवम तिवारी, शैलेश पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और कथा का श्रवण किया।
#श्रीमद्_भागवत_कथा #प्रतापगढ़

09/10/2025

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से बदल जाते हैं कर्म- पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

#प्रतापगढ़ #श्रीमद्_भागवत_कथा Rajendra Pratap Singh

नीट परीक्षा में दो छात्रों ने पाया सफलता, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित #प्रतापगढ़ । पट्टी के चंद्रोदय इण्टर कॉलेज के...
09/10/2025

नीट परीक्षा में दो छात्रों ने पाया सफलता, विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

#प्रतापगढ़ । पट्टी के चंद्रोदय इण्टर कॉलेज के 2021 और 2022 बैच में अध्ययनरत विद्यार्थी रहे दो सगे भाई सौरभ तिवारी एवं सचिन तिवारी ने नीट 2025 उत्तीर्ण कर विद्यालय में प्रथम बार आने पर उनको सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार सिंह ने संबोधन में बताया कि ये विद्यार्थी पहले से ही पढ़ाई में एवं खेल गतिविधियों में अव्वल रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जब नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम आता है तो जरूर 4 से 6 विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होने पर फोन कॉल आता है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा (पी. सी . एस. ) में भी विद्यालय के ही दो विद्यार्थी ने उत्तीर्ण किया। इसके पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का नाम हमेशा अग्रसित हुआ है। दोनों को नीट उत्तीर्ण करने पर सभी अध्यापक बंधुओं और विद्यालय के निर्देशक उदयराज सिंह, अध्यापक लाल जी पाल समेत अन्य अध्यापकों ने बधाई दी ।

08/10/2025

#प्रतापगढ़ थाना उदयपुर पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में, इनामियां 25000/- रूपये का 01 अभियुक्त के बाये पैर में लगी गोली घायल

07/10/2025

#प्रतापगढ़ पट्टी कस्बे में संघ शताब्दी वर्ष पर की गई गोष्ठी व पथ संचलन, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह हुए शामिल |

07/10/2025

#प्रतापगढ़ पट्टी कस्बे में RSS संघ शताब्दी का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, जिला सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह नंदन, ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह पप्पू, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

06/10/2025

#प्रतापगढ़ दीपावली से पहले पुलिस प्रशासन का बड़ा धमाका

अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी

करीब पचास लाख रुपए के निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे बरामद

पट्टी, देवसरा पुलिस के साथ एसडीएम, सीओ व स्वाट टीम ने की छापेमारी

06/10/2025

#प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में पकड़ी गई अवैध पड़ाका फैक्ट्री, सीओ पट्टी की बड़ी कार्रवाई।

06/10/2025

प्रतापगढ़ के पट्टी इलाके में एक कॉलेज में पकड़ी गई अवैध पड़ाका फैक्ट्री, सीओ पट्टी की बड़ी कार्रवाई।

Address


Telephone

+919170827891

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Belha Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share