Rubaru India

Rubaru India Rubaru India हर ख़बर से रूबरू
(1)

प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ में महिला पर हमला... आखिर क्यों भड़का पड़ोसी?घर के सामने बैठा था पड़ोसी... अचानक क्य...
05/09/2025

प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़

प्रतापगढ़ में महिला पर हमला... आखिर क्यों भड़का पड़ोसी?

घर के सामने बैठा था पड़ोसी... अचानक क्यों टूट पड़ा महिला पर?

महिला ने कहा “बच्चों पर पड़ेगा असर”... और फिर शुरू हुआ हंगामा!

पट्टी कोतवाली क्षेत्र में महिला से मारपीट... वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पूरी जानकारी के लिए 👇🏻👇🏻

प्रतापगढ़: पट्टी कोतवाली क्षेत्र में महिला से मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली अंतर.....

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ पड़ोसन ने मासूम का भरोसा तोड़ा – पांच महीने में रुपए ऐंठे, सख्त पूछताछ में खुला राज देखे पूरी ...
05/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
प्रतापगढ़

पड़ोसन ने मासूम का भरोसा तोड़ा – पांच महीने में रुपए ऐंठे, सख्त पूछताछ में खुला राज

देखे पूरी रिपोर्ट 👇🏻

पड़ोसन ने नाबालिग से पांच महीने में 5000 रुपए ऐंठे, मामला उजागर होने पर परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत प्रतापगढ़। उत्तर ....

5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जो एक म...
05/09/2025

5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जो एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे।

👉 शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि “शिक्षकों को ही सच्चा सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि वही समाज की नींव रखते हैं।” उनकी इसी सोच को सम्मान देने के लिए यह दिन शिक्षकों को समर्पित किया गया है।

📚 शिक्षक का महत्व

शिक्षक जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।

वे विद्यार्थियों को सही राह दिखाकर भविष्य निर्माण करते हैं।

एक अच्छे गुरु के मार्गदर्शन से ही शिष्य समाज और राष्ट्र का गौरव बनता है।

आइए इस शिक्षक दिवस पर हम सब मिलकर अपने शिक्षकों को सम्मान दें और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करें।
क्योंकि "गुरु बिना ज्ञान अधूरा है, और ज्ञान बिना जीवन अधूरा है।

💐 Happy Teacher’s Day 💐

#शिक्षक_दिवस

#शिक्षक_दिवस

05/09/2025

Ye सीसीटीवी फुटेज़ बहुत वायरल हो रही है क्या है इसमें समझ में नहीं आ रहा अगर आप को पता हो तो बताए

05/09/2025

मेरी मरी माँ को भाजपा प्रवक्ता ने TV पर गाली दी थी, आजतक मोदी जी उसपर चुप हैं !

प्रधानमंत्री जी क्या मेरी माँ अलग हैं ?

: सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता

05/09/2025

एक बार इनको भी सुने अल्पसंख्यक क्या सिर्फ वोट देने के लिए बना है ........................!!!

ये कौन है जो रात एक बजे सोने के समय बारिश में खेतों के बीचों बीच विद्युत पोल से टूटे हुए तारों को जोड़ते हुए क्या आप में...
05/09/2025

ये कौन है जो रात एक बजे सोने के समय बारिश में खेतों के बीचों बीच विद्युत पोल से टूटे हुए तारों को जोड़ते हुए क्या आप में कभी सोचा आप सब ने इनके बारे में ये कौन है क्या उनके पास घर नहीं परिवार नहीं सब है उनके पास बस ये रात में जाग के काम करते ताकि सब एसी कूलर फैन के हवा के साथ सुकून से सोए

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज पावर हाउस के कर्मचारी है

#लाइनमैन

04/09/2025
 : मुम्बई लोकमान्य तिलक से अयोध्या वाया प्रतापगढ़ सुल्तानपुर चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, दशहरा और दिवाली के अवसर पर पूजा स...
04/09/2025

: मुम्बई लोकमान्य तिलक से अयोध्या वाया प्रतापगढ़ सुल्तानपुर चलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, दशहरा और दिवाली के अवसर पर पूजा स्पेशल बनाकर चलेगी

♦️ गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक अयोध्या धाम अमृत भारत ट्रेन 30 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक से सुबह 7:55 बजे प्रस्थान कर अगले सुबह 10:15 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी।

♦️ गाड़ी संख्या 01046 अयोध्या धाम लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन 01 अक्टूबर से 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 13:50 बजे अयोध्या धाम से प्रस्थान कर अगले दिन संध्या 16:15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

✓ इस ट्रेन का ट्रेन कल्याण इगतपुरी नासिक मनमाड़ भुसावल खंडवा इटारसी जबलपुर कटनी सतना मानिकपुर प्रयागराज जंक्शन प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर

📢📣 बुकिंग जल्द शुरू होगी।

04/09/2025

₹500 में जान की बाजी!

उफनती यमुना को पार करने की ₹500 की शर्त लगाकर बागपत का जुनैद कूद गया. उसने भरकस कोशिश की मगर पानी के तेज बहाव से उसकी बाजुएं तक गई

जुनैद डूबकर बह गया

इस तरह का वीडियो वायरल है इसकी पुष्टि हम नहीं करते

 #पंजाब_की_मदद_के_लिए_प्रतापगढ़_के_मदरसे_की_अपील।      मदरसा नूरुल-उलूम हरहरपुर प्रतापगढ़ के नाज़िम (चांसलर) हज़रत मौलान...
04/09/2025

#पंजाब_की_मदद_के_लिए_प्रतापगढ़_के_मदरसे_की_अपील।
मदरसा नूरुल-उलूम हरहरपुर प्रतापगढ़ के नाज़िम (चांसलर) हज़रत मौलाना अब्दुल हादी साहब ने पंजाब की मदद के लिए हर धर्म के गुरुओं से अपील की है कि पंजाब के लिए रिलीफ इकठ्ठा करें, और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करें।

बाढ़ से पंजाब के कई ज़िलों के हज़रों गाँव सैकड़ों लोग और खेतियों को भारी नुक़सान हुआ है, पूरे देश में जब कहीं आपदा आती है, तो पंजाब और पंजाब के लोग हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं, आज पंजाब बाढ़ग्रस्त है, तो हम सब की ज़िम्मेदारी है कि पंजाब की मदद करें।


ब्रेकिंग प्रतापगढ़ मान्धाता न्यूजअधूरी सड़क बनी परेशानी, ठेकेदार व जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान 100 मीटर सड...
04/09/2025

ब्रेकिंग प्रतापगढ़
मान्धाता न्यूज

अधूरी सड़क बनी परेशानी, ठेकेदार व जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान

100 मीटर सड़क अधूरी, जिम्मेदार मौन… ग्रामीण बोले अब करेंगे आंदोलन

बरसात में कीचड़, धूप में धूल – अधूरी सड़क से त्रस्त अवधूत के लोग

दोनों ओर पक्की सड़क, बीच का हिस्सा अधूरा… ठेकेदार पर उठे सवाल

पूरी जानकारी 👇🏻👇🏻👇🏻

अधूरी सड़क बनी परेशानी, ठेकेदार व जिम्मेदारों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान प्रतापगढ़। जनपद के मांधाता नगर पंचाय...

Address

Bela Pratapgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rubaru India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rubaru India:

Share