03/08/2025
Happy Friendship Day ❤️
मेरे कॉलेज के दोस्त सच में बहुत अच्छे थे... आज सब अलग अलग हो गए हैं,, हर कोई अपनी जिंदगी में व्यस्थ,,,
कोई कैरियर बनाने के चक्कर में, तो कोई शादी निभाने में,, तो कोई फैमिली सम्हालने में.... और कोई नौकरी में व्यस्थ.... यहीं कहानी होती है आखिरी की... जब कॉलेज में हुआ करते थे तो उस समय सपने उड़ान देखती थीं... हम ये करेंगे, तो वो करेंगे न जाने कितने सपने रोज बनते थे....।
पर जीवन में क्या लिखा होता है हम शायद भूल जाते हैं.... हम तो मुसाफिर हैं किस मोड के,,, किस मोड ज़िंदगी ले जाएगी किसी को नहीं पता होता है....।
वो पल बहुत स्पेशल होता है जब हम दोस्तों के साथ पढ़ते थे,, खेलते थे,, और खूब सारा इंजॉय करते थे... किसी चीज की कोई फिक्र नहीं... बस खुशियां ही खुशियां होती थीं..❤️
मित्र तो बहुत होते हैं जीवन में पर कुछ तो बहुत स्पेशल होते हैं... पर मेरे सभी दोस्त बहुत स्पेशल थे,, और है भी ... शायद हमारी हमेशा बात नहीं हो पाती... पर दिल में हमेशा सबकी बाते होती है.. और हमेशा सबकी यादें बनी है मेरे मन में।
मेरे साथ के पढ़े हर व्यक्ति हर वो लोग मुझे याद है जो मेरे साथ मेरे कॉलेज में या स्कूल में पढ़ते थे...
यहां तक कि मेरे जूनियर और सीनियर स्कूलिंग वाले भी मुझे याद है Q की मेरी हर किसी से दोस्ती हो जाती थी... यू कहे तो पूरा स्कूल और कॉलेज मेरा दोस्त हुआ करता था...
जैसे जॉब में आने के बाद यहां भी वही है किसी से मेरी यारी है.... बस ऐसे ही सबका प्यार और सम्मान मिलता रहे बस और क्यो है जीवन में 🙏💖
हा शायद नाम नहीं याद होगा पर फेस सबक याद हैं।
सभी गुरुजन भी मुझे बहुत अच्छे से याद है। और मुझे बहुत सम्मान मिला... मुझे बहुत सहयोग मिला धन्यवाद 🙏
और सभी का आशीर्वाद हमेशा बनी रहे 🙏
हमारे दोस्त का प्यार और सम्मान हमेशा साथ रहे... बस यही कहना है।
जिनके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है...
उन्हें दोस्त कहते हैं!.....
miss you yaro 🧑✈️ 💪
03/08/2025...15.45 pm Sunday। आवास