
19/03/2025
बहुजन सत्ता के लिए साथ आएं युवा
जय भीम,
मान्यवर कांशीराम साहब को आधुनिक वर्तमान पीढ़ी, सोशल मीडिया, धन संसाधन, गाडी वाहन उपलब्ध नहीं थे, फिर भी उन्होंने साइकिल चला कर संघर्ष किया और 4 बार यूपी में बहुजनों को सट्टा दिलाए। पिछला दशक बहुजन राजनीती के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन अब समय आ गया है कि नकारात्मकता और बहुजन विरोधी षड्यंत्रों को पछाड़ते हुए युवाओं को सोशल मीडिया से लेकर बूथ प्रबंधन की कमान संभालकर एक बार फिर बहुजन सत्ता स्थापित करनी होगी।
इसके लिए हमनें ये कठिन बीड़ा उठाया है जिसके तहत सोशल मीडिया पर सक्रीय युवाओं को 2027 यूपी विधानसभा चुनाव एवम देशभर के सक्रीय बहुजन युवाओं को जोड़कर यूपी की 403 विधानसभाओं और सभी राज्यों में बहुजन प्रचार प्रसार तंत्र मज़बूत करेंगे .
समय से पहले शुरुआत करके हम उन युवाओं को तलाश रहें हैं, जो इन विपरीत परिस्थितियों में साहब कांशीराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में पांचवी बार यूपी में सरकार बनाने के लिए तन, मन, धन से समर्पित होने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपके सहयोग के बिना ये संभव नहीं हो पायेगा,
इस मुहीम में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए इस फॉर्म में निर्देशों के अनुसार सही से सूचना प्रदान करें
फॉर्म लिंक:
https://forms.gle/2PqVfsnFUgVgXaQM6
इस मैसेज को कॉपी करके अपने सभी फेसबुक ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करें।
वैभव कुमार
संस्थापक संपादक
दलित न्यूज़ नेटवर्क - DNN हिंदी
बहुजन एक्टिविस्ट