आशुतोष सिंह आशु "पत्रकार"

  • Home
  • आशुतोष सिंह आशु "पत्रकार"

आशुतोष सिंह आशु "पत्रकार" लिखने का हुनर और जिगर दोनो है।
(1)

*राजगढ़ में स्थित मां दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन,श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल----**ग्रामवासियों व ...
23/04/2023

*राजगढ़ में स्थित मां दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य के लिए हुआ भूमि पूजन,श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल----*

*ग्रामवासियों व आम जनमानस के सहयोग से होगा भव्य मंदिर का निर्माण----*

*✍️(जिला संवाददाता) आशुतोष सिंह आशु*

*प्रतापगढ़/राजगढ़-*
देल्हूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग हाईवे के समीप ग्राम सभा राजगढ़ में स्थित जगत जननी मां दुर्गा मंदिर के परिसर में भव्य नवनिर्माण मंदिर के लिए सुरेंद्र नारायण सिंह(भोले) द्वारा भूमि पूजन किया गया।मंदिर के पुरोहित पंडित शिवदत्त ओझा व शिव कुमार पांडेय महाराज ने वेदों,मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया।नवनिर्माण मंदिर की स्थापना सन् 1994 के नवंबर माह में मां दुर्गा ग्राम विकास समिति(रजि.)द्वारा जोधपुर(राजस्थान)से माता रानी की मूर्ति लाकर ग्राम सभा राजगढ़ में अस्थाई रूप से लकड़ी से निर्मित मंदिर में स्थापित किया गया था।जिसके बाद ग्राम वासियों द्वारा माता जी के स्वरूप की पूजा अर्चन की जाने लगी।धीरे-धीरे लगभग 29 वर्ष बीत जाने के बाद आज शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया दिन रविवार को ग्राम वासियों के सहयोग से भूमि पूजन एवं आरती संपन्न हुआ।भूमि पूजन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।गांव के सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।जिससे सभी श्रद्धालु जन में खुशी का माहौल रहा। श्रद्धालुओं की आस्था एवं माता रानी की कृपा से पूजन के दौरान प्रत्येक मिनट पर माता रानी के जय कारे का उद्घोष होता रहा।मां दुर्गा ग्राम विकास समिति(रजि.)के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण वासियों से अपील की गयी कि सभी भक्तजन यथा संभव आर्थिक मदद करें जिससे कि माता रानी के मंदिर का भव्य निर्माण हो सके।।

**

*हनुमान मंदिर राजगढ़ में रामचरितमानस पाठ के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन----**बजरंगबली की आराधना करने से दुखों का अंत औ...
04/04/2023

*हनुमान मंदिर राजगढ़ में रामचरितमानस पाठ के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन----*

*बजरंगबली की आराधना करने से दुखों का अंत और विजय की प्राप्ति होती है--पुजारी बाबा लल्लू रामदास*

*✍️(जिला संवाददाता) आशुतोष सिंह आशु*

*प्रतापगढ़/राजगढ़-*
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम सभा में विराजमान हनुमान जी के मंदिर पर रामचरितमानस का पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर के पुजारी बाबा लल्लू रामदास द्वारा किया गया।वहीं रामचरितमानस की चौपाइयों को सुनकर जहां भक्त भावविभोर हो गए तो भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने अपने आप को पुण्य का भागीदार बनाया सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक कर्ता पुजारी बाबा लल्लू रामदास एवं उनके पुत्र राधेश्याम ने बताया कि हनुमान जी का स्थापना सन 2001 में हुआ था उस समय बांस और पन्नी से छाए टटरे में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा था।धीरे-धीरे ऐसे कई वर्ष बीत गए।कुछ सालों बाद हनुमान जी की कृपा हुई और उनका भव्य मंदिर निर्माण हुआ।साथ ही साथ यह भी बताए की जो भी हनुमान जी की पूजा व आराधना करता है वो सदैव दुखों से मुक्त होता है और हर जगह विजय प्राप्त करता है।ऐसे में जिन-जिन लोगों की मुरादे अधूरी रही!यहां मंदिर पर आने से उनकी हर मुराद पूरी हुई।नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर निर्माण के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।रविवार के दिन से श्री रामचरितमानस अखंड पाठ प्रारंभ होकर सोमवार पूर्णाहुति हवन हुआ और मंगलवार की शाम को विशाल भंडारे का समापन हुआ।गांव के लोगों ने हनुमान जी के भंडारे में जो भी हो सका अपना-अपना सहयोग राशि दिए व हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।।

*अवध की दुनिया समाचार पत्र*

उप मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यो, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा--शासन की...
03/04/2023

उप मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यो, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा--

शासन की नीतियों तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी जन-जन तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें...!!

सभी अधिकारी जन शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें-उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये निर्देश,

प्रतापगढ़। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यो, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास परक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होने उद्योग स्थापना की समीक्षा में कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद प्रतापगढ़ में कुल 116 उद्यमियों द्वारा 16034.20 करोड़ के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये है जिन्हें शीघ्र अतिशीघ्र धरातल पर उतारा जाये, उन्होने कहा कि उद्योग स्थापना में यदि किसी उद्यमी को भूमि की उपलब्धता, विद्युत सम्बन्धी समस्या आ रही हो तो उसका प्राथमिकता पर निस्तारण करते हुये उद्योग स्थापित कराये जाये। पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्रामों/वार्डो में कैम्प लगाकर छुटे हुये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये कहा कि पुरानी स्वीकृत 108 परियोजनाओं पर जो भी दिक्कते है उन्हें दुरूस्त करा लिया जाये तथा जनपद में जो भी पुरानी पेयजल परियोजनायें है उन्हें 10 अप्रैल तक चालू करा दिया जाये। गौ-आश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम प्रधानों को समय से धनराशि निर्गत की जाये जिससे वे चारा, भूसा आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर सके। छुट्टा जानवरों को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जो संचालित है इनकी समय-समय पर मानीटरिंग करते रहे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में संचालित सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सन्तोषजनक जवाब नही दिया गया जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगायी एवं भविष्य में बैठकों में प्रतिभाग करने से पूर्व विभागीय तैयारियों के साथ उपस्थित रहने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को निर्देशित किया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समय-समय पर मानीटरिंग करते रहे और मरीजों को समय-समय पर दवायें मिल रही है या नही की जानकारी लेते रहे, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीजों को बाहर की दवायें कदापि न लिखी जाये, यदि बाहर की दवायें लिखी जायेंगी तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जनपद में 135 चिकित्सक के जो पद रिक्त है उन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये चिकित्सकों की भर्ती कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड की प्रगति धीमी पायी गयी जिस पर उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गोल्डेन कार्ड प्रगति की अलग से समीक्षा करें एवं प्रतिदिन 2500 कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में कुल 3252 आंगनबाड़ी केन्द्र है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देशित ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें यथा वजन मशीन, एलईडी स्क्रीन, वर्ड चार्ट, कुर्सी, फर्नीचर, विद्युत, पंखा, पानी पीने की व्यवस्था, पोषण वाटिका इत्यादि नही है उन्हें सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुये उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषाहार एवं उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा विद्युत बिल आने की शिकायतें की जाती है जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि शिकायतों पर अंकुश लगाया जाये एवं खर्च के सापेक्ष विद्युत बिल की वसूली की जाये।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नहरों/ड्रेनों की सफाई, रोस्टर के अनुसार पानी की उपलब्धता, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, स्थानीय पर्यटन विकास, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, गड्ढामुक्ति अभियान एवं सेतु निर्माण, खाद्य एवं विपणन विभाग, पूर्ति विभाग, त्वरित आर्थिक विकास योजना, पूर्वान्चल विकास योजना, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभागी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा तथा पुलिस अधीक्षक से अपराध नियंत्रण पर की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि विवेचना हेतु लम्बित मामलों में यथाशीघ्र विवेचना कर चार्जशीट लगायी जाये जिससे पीड़ित को न्याय एवं अपराधी को सजा दिलायी जा सके। उन्होने पुलिस अधीक्षक को संवेदनशील स्थानों पर निरन्तर गस्त लगाने एवं वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने उप मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका सम्बन्धित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, विधायक बाबागंज विनोद सरोज, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, पूर्व विधायक धीरज ओझा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग----* *✍️(जिला संवाददाता) आशुतोष सिंह आशु**प्रतापगढ़/राजगढ़--*देल्हूपुर थाना क्ष...
02/04/2023

*शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग----*

*✍️(जिला संवाददाता) आशुतोष सिंह आशु*

*प्रतापगढ़/राजगढ़--*
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के राजगढ़/गिरधारीगंज गांव में शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल में भयंकर आग लग गई।ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।खेतों में गेहूं की फसल तैयार है किसान इसे काटने के इंतजार में हैं। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों को भुगतनी पड़ रही है। तेज हवा के कारण बिजली के ढीले तार आपस में टकरा रहे हैं। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है।रविवार की दोपहर में गेहूं के खेत के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से अचानक शॉर्ट सर्किट होने से अनुज सिंह के गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें लगभग 2 बिस्वा जलकर खाक हो गया।आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने समरसेबल चलाकर किसी तरह कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।जिस तरीके से तेजी से फैल रही थी आग उससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था,लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से अन्य किसानों की फसल बच गई।

**

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आशुतोष सिंह आशु "पत्रकार" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share