INR FOLLOW FOR EXCLUSIVE NEWS

25/05/2025

टैलेंट... क्या कहेंगे आप? कैमरे की नजर से...

























EXCLUSIVE जब SP ने थाने में किया भोजन...दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में 05 अप्रैल की रात्रि SP कुँवर अनुपम सिं...
06/04/2025

EXCLUSIVE जब SP ने थाने में किया भोजन...

दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में 05 अप्रैल की रात्रि SP कुँवर अनुपम सिंह ने कुड़वार थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के मेस में बने भोजन को परोसने के लिए बोला। SP कुँवर अनुपम सिंह ने थाने के मेस में इत्मीनान से बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता परखी। थाने में भोजन करते SP कुँवर अनुपम सिंह की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी है।
दरअसल बीती रात पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा थाना कुडवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। SP के औचक निरीक्षण से थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों,तिराहो/चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं SP ने निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । SP कुँवर अनुपम सिंह ने थाने के मैस का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवता को परखा। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु भी सम्बन्धित लोगों को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया तथा महिला सम्बन्धित शिकायतों/अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बताया गया । मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कराकर महिलाओं को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं आम जनता के लिये स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुये जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण आदि करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कुडवार को निर्देशित किया गया ।
। HINDI NEWS । । न्यूज़ IN ।
#ब्रेकिंग #न्यूज़ #हिन्दीन्यूज़ #उत्तरप्रदेशपुलिस #सुल्तानपुर #सुल्तानपुरपुलिस #पुलिस #पुलिसअधीक्षक #सुल्तानपुरपुलिसअधीक्षक #न्यूज़इन #डीजीपीउत्तरप्रदेश #मुख्यमंत्रीउत्तरप्रदेश

28/02/2025

पद्मविभूषण वत्सल्यमूर्ति साध्वी दीदी माँ ऋतम्भरा जी के साथ EXCLUSIVE बातचीत...

MYogiAdityanath Brajesh Pathak

Address

55/1, MANDI SAMITI Road, GORABARIK
Bela Pratapgarh
228001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share