INR FOLLOW FOR EXCLUSIVE NEWS

25/05/2025

टैलेंट... क्या कहेंगे आप? कैमरे की नजर से...

























EXCLUSIVE जब SP ने थाने में किया भोजन...दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में 05 अप्रैल की रात्रि SP कुँवर अनुपम सिं...
06/04/2025

EXCLUSIVE जब SP ने थाने में किया भोजन...

दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में 05 अप्रैल की रात्रि SP कुँवर अनुपम सिंह ने कुड़वार थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के मेस में बने भोजन को परोसने के लिए बोला। SP कुँवर अनुपम सिंह ने थाने के मेस में इत्मीनान से बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता परखी। थाने में भोजन करते SP कुँवर अनुपम सिंह की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी है।
दरअसल बीती रात पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा थाना कुडवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। SP के औचक निरीक्षण से थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों,तिराहो/चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं SP ने निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । SP कुँवर अनुपम सिंह ने थाने के मैस का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवता को परखा। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई । हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु भी सम्बन्धित लोगों को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया तथा महिला सम्बन्धित शिकायतों/अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बताया गया । मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कराकर महिलाओं को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं आम जनता के लिये स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुये जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण आदि करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कुडवार को निर्देशित किया गया ।
। HINDI NEWS । । न्यूज़ IN ।
#ब्रेकिंग #न्यूज़ #हिन्दीन्यूज़ #उत्तरप्रदेशपुलिस #सुल्तानपुर #सुल्तानपुरपुलिस #पुलिस #पुलिसअधीक्षक #सुल्तानपुरपुलिसअधीक्षक #न्यूज़इन #डीजीपीउत्तरप्रदेश #मुख्यमंत्रीउत्तरप्रदेश

28/02/2025

पद्मविभूषण वत्सल्यमूर्ति साध्वी दीदी माँ ऋतम्भरा जी के साथ EXCLUSIVE बातचीत...

MYogiAdityanath Brajesh Pathak

पूर्व सांसद जयभद्र सिंह का हुआ निधन03 फरवरी शनिवार को पैतृक गांव मायंग में होगा जय भद्र सिंह के शव कव अंतिम संस्कारसुल्त...
02/02/2024

पूर्व सांसद जयभद्र सिंह का हुआ निधन
03 फरवरी शनिवार को पैतृक गांव मायंग में होगा जय भद्र सिंह के शव कव अंतिम संस्कार

सुल्तानपुर-BSP के पूर्व सांसद जयभद्र सिंह का हुआ निधन।कई वर्षों से अस्वस्थ एवं अस्पताल में भर्ती जयभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया । नई दिल्ली से आज उनका शव उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के लिए लाया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि ज्यभद्र सिंह के पैतृक गाँव धनपतगंज के मायंग में 03 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

27/01/2024

सुल्तानपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया त्रिदेव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव!! न्यूज़ IN
सुल्तानपुर में 26 जनवरी शुक्रवार को सांयकाल श्री राणी सती सालासर श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शहर के सीताकुण्ड धाम स्थित त्रिदेव मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव का धूमधाम से हुआ आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व जिले के नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल हुए शामिल।
त्रिदेव मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में रामगढ़ झारखंड से भजन गायिका श्वेता अग्रवाल टाटा नगर झारखंड से अनुभव अग्रवाल मुसाफिरखाना से पंकज खत्री एवं सुल्तानपुर से अश्वनी अग्रवाल ने प्रस्तुत किए मनमोहक भजन एवं विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद। HINDI NEWS । न्यूज़ IN

26/01/2024

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN
सुल्तानपुर में 75 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।गणतंत्र दिवस पर आज जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट एवं पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। करौंदिया स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ परेड की सलामी ली। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत की संप्रभुता,एकता एवं अखंडता के लिए संकल्प एवं संविधान का पालन करने के प्रति शपथ दिलाई। वहीं उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति का प्रतीक कबूतरों को आसमान में छोड़ा। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों,अधिकारियों,कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया ।उन्होंने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

23/01/2024

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अमृतमय बेला पर पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर में मना उत्सव!! न्यूज़ IN
दिव्य अवध की रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की अमृतमय मंगल बेला पर पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर सुल्तानपुर में मना उत्सव। आतिशबाजी से गूँज उठे धरती गगन लाखों दीपों से सजा सीताकुण्डधाम, धोपापधाम सहित सभी मंदिर। हुई पुष्पवर्षा घण्टे घडियालों जयश्रीराम की जयघोष से गूँजा वातावरण हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया उत्सव दी बधाई!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

21/01/2024

प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर रोशनी से जगमगाया पुत्र कुश का कुशभवनपुर सुल्तानपुर ! न्यूज़ IN
अयोध्याधाम में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उनके पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर सुल्तानपुर भी रंगबिरंगी रोशनी एवं आकर्षक विद्युत झालरों से जगमगा उठा है। हर घर दीपक हर ओर भगवान श्रीराम के चित्र एवं भगवा ध्वज लहरा रहें हैं मानो दीपावली सा प्रतीत हो रहा है।
जिलाधिकारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय विकास भवन जिला पंचायत नगर पालिका परिषद प्रधान डाकघर चौक घंटाघर राजकीय मेडिकल कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज,नगर कोतवाली, बस स्टेशन रेलवे स्टेशन सहित सभी सरकारी भवनों तिराहों चौराहों पार्कों मंदिरों एवं घरों पर आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई है!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

21/01/2024

सांस्कृतिक संध्या में महिला सखियों ने प्रभु श्रीराम के गाए गीत एवं भजन!जय श्रीराम की जयघोष से राममय हुआ वातावरण!! न्यूज़ IN
अयोध्या में जहाँ भव्य दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासी तैयारियां चल रही हैं वहीं राम के रंग में सुल्तानपुर भी पूरी तरह से राममय हो चला है समूचे जिले में हर ओर खास साज-सज्जा,विद्युत सजावट व भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की धूम है।इसी कड़ी में आज सायंकाल बस स्टेशन के निकट स्थित राज होटल में सामाजिक संस्था महिला सखी के संयोजन में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे प्रभु श्रीराम दरबार को खास तरीके से फूलों एवं दीपों से सजाया गया था साथ ही फूलों से ओम एवं स्वास्तिक की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई थी।
भजन संध्या कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पीताम्बर साडियाँ धारणकर सबसे पहले भगवान श्रीराम लक्ष्मण हनुमान एवं माता जानकी की विधिविधान से पूजा अर्चना की तदुपरांत महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के कई सुविख्यात भजन एवं गीतों को प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या को राममय कर दिया!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

महिला सखियों ने भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के गाए गीत एवं भजनसुल्तानपुर-अयोध्या में जहाँ भव्य दिव्य राम मंदि...
20/01/2024

महिला सखियों ने भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के गाए गीत एवं भजन
सुल्तानपुर-अयोध्या में जहाँ भव्य दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासी तैयारियां चल रही हैं वहीं राम के रंग में सुल्तानपुर भी पूरी तरह से राममय हो चला है हर ओर खास साज-सज्जा,विद्युत सजावट व भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से समूचा जिला राममय हो चला है।
इसी कड़ी में आज सायंकाल सिविल लाइन क्षेत्र में सामाजिक संस्था महिला सखी के संयोजन में भी प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम दरबार को खास तरीके से फूलों एवं दीपों से सजाया गया था। सायंकाल आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पीताम्बर साड़ियां धारणकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता जानकी की विधिविधान से पूजा अर्चना की।इस अवसर पर महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के कई भजन एवं गीतों को प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सामाजिक संस्था महिला सखी की अध्यक्ष नूपुर राजवर्धन महामंत्री शिल्पी पुरी, उपाध्यक्ष कंवल कौर,जसमीत,मनमीत कौर,कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी,सिंपल,कोमल,अमृत कौर,प्रीति नामधारी,आरती नामधारी,लवली,रत्ना अग्रहरि,डिम्पी सहित संस्था की कई महिला कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

20/01/2024

प्रभु श्रीराम ने धोपापधाम में धुला था ब्रह्म हत्या का पाप। न्यूज़ IN
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुल्तानपुर में धोपाप धाम पर मनेगी होली-दीपावली। सुल्तानपुर में पौराणिक स्थल धोपाप धाम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गाँधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रंजीत सिंह कई दिनों से सहयोगियों के साथ उस दिन के भव्य आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं को चुस्त दुरुस्त करने में दिन रात तेजी से जुटे हुए हैं।
दरअसल मान्यता है कि सुल्तानपुर में लंभुआ तहसील अंतर्गत धोपापधाम एक ऐसा स्थान है जहां ब्रह्म हत्या से मुक्त होने के लिए प्रभु श्रीराम ने अपने पाप धोए थे तब से जंगलों के बीच स्थित धोपापधाम पर समूचे भारत से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं स्थानीय नागरिक बताते हैं कि गंगा दशहरा के दिन यहाँ लाखों की भीड़ जुटती है और यहाँ स्नान करने से पापों से मुक्ति भी मिलती है इसीलिए पौराणिक स्थल धोपापधाम को सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह की देखरेख में मन्दिर के रंगरोगन के अलावा आनेजाने के रास्ते सहित खास साजसज्जा की व्यवस्था की जा रही है 22 जनवरी को अयोध्या के साथसाथ धोपापधाम पर भी रंगारंग कार्यक्रम के बीच होली व दीपावली दोनो ही मनाई जाएगी!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

19/01/2024

क्या है बालरामायणम् ? । HINDI NEWS । न्यूज़ IN
अयोध्याधाम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रोटरी क्लब सुल्तानपुर द्वारा हमारे अंतःकरण में बसे भगवान श्रीराम व माता जानकी का परिचय अपनी नवल पीढ़ी से कराने को लेकर नौनिहालों द्वारा रामायण की नाट्य प्रस्तुति बालरामायणम् का आयोजन 20 जनवरी दिन शनिवार को अपराह्न ढाई बजे नगर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में होगा।
प्रभु श्रीराम की भक्ति से सराबोर कार्यक्रम बालरामायणम् में सनबीम सुल्तानपुर के बालकलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति राधारानी की छात्राओं द्वारा राममय सांस्कृतिक प्रस्तुति व सुविख्यात भजन गायक धर्मेद्र पांडेय द्वारा भक्ति भजन प्रस्तुत किया जाएगा!! । HINDI NEWS । न्यूज़ IN

Address

Bela Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share