04/08/2025
जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्डो का किया निरीक्षण,
-------------------
दिनांक 04 अगस्त 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा जनपद में हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के स्थलों यथा देवकली, पितई का पुरवा, स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, बाबागंज, सदर बाजार, आजाद नगर, दहिलामऊ आदि नगरीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय दहिलामऊ में टेलीफोन एक्सचेंन्ज के पास जलभराव को मशीन द्वारा निकाला जा रहा था, इस सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यहां पर जल निकासी की व्यवस्था निरन्तर जारी रखी जाये जिससे नागरिकों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा बाद जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था हेतु नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया जाये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित के साथ समस्त वार्डो का निरीक्षण नियमित रूप से करते रहे और जहां पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां पर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त स्थानीय निकायों में जल भराव की समस्या से निपटने हेतु जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिये समस्त उपजिलाधिकारियों/अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वर्षा के दृष्टिगत जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु जल निकासी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायें और नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे।
---------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित