बलिया hindi न्यूज़

बलिया hindi न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from बलिया hindi न्यूज़, Media/News Company, Belthara.

05/10/2025

🚨 बेल्थरारोड हादसा 🚨
रेलवे स्टेशन के किनारे चाट-फुलकी-बाटी की दुकान में अनियंत्रित ट्रक घुसा 😱
बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक!
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, मौके पर जांच जारी।

लगातार बारिश का कहर 🌧️लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह पेड़ गिर जाने से सड़कों पर आवागमन ...
04/10/2025

लगातार बारिश का कहर 🌧️
लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह पेड़ गिर जाने से सड़कों पर आवागमन बाधित है। लोग किसी तरह से रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि हालात कितने गंभीर बने हुए हैं।

29/09/2025

आर.बी. चिल्ड्रेन स्कूल बिल्थरारोड की कक्षा 12 की छात्रा अंशिका तिवारी को आज उभांव थाने का एक दिन का प्रभारी बनाया गया।
एक फरियादी जब अपनी समस्या लेकर पहुँचा और मकान पर कब्जेदार द्वारा ताला मारने की शिकायत की, तो अंशिका ने गंभीरता से मामले को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह पहल समाज में बेटियों को सशक्त बनाने और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को समझाने का एक प्रेरणादायी कदम है।

23/09/2025

बलिया शिक्षक ह*त्याकांड : परिवार ने उठाए गंभीर सवाल, SIT जांच की मांग

बलिया के चर्चित शिक्षक देवेंद्र यादव ह*त्याकांड में पीड़ित परिवार ने अब यूपी पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
परिवार ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इस पूरे मामले की SIT जांच कराई जाए, ताकि असली अपराधियों का पर्दाफाश हो सके।

परिवार ने वीडियो में कहा—
➡️ लूट के दौरान छीना गया सोने का गहना रास्ते में मात्र 60 हज़ार रुपये में कैसे बिक गया?
➡️ पुलिस की कार्रवाई कई बिंदुओं पर संदिग्ध और असंतोषजनक है।
➡️ न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।

पीड़ित परिवार का कहना है कि वे मौजूदा जांच से असंतुष्ट हैं और मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।

21/09/2025

बिल्थरारोड में स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान — बसपा में वापसी से इंकार, 403 सीटों पर चुनाव की तैयारी, भाजपा हटाने की हुंकार, PDA को बताया धोखा और कहा “महिला कितने बच्चे पैदा करेगी, इससे संत को क्या मतलब”।
#2027चुनाव

20/09/2025

बिल्थरारोड बलिया
क्राइम पर करारा वार – शिक्षक हत्या व लूटकांड का आरोपी दबोचा, देखें सीओ का बयान।

17/09/2025

📍 बिल्थरारोड बड़ी खबर

1️⃣ उभांव थाना क्षेत्र के शाहुनपुर गांव के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
2️⃣ मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे हुई घटना।
3️⃣ अपाची बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश।
4️⃣ प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव को बनाया निशाना।
5️⃣ वार्ड 10 यादव नगर निवासी थे दिवंगत शिक्षक।
6️⃣ उम्र 57 वर्ष, पिता का नाम स्व. सागर यादव।
7️⃣ देवरिया जिले के भरौली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे।
8️⃣ साथी शिक्षक कंचन सिंह संग लौट रहे थे घर।
9️⃣ बदमाशों ने बाइक रोककर चैन छीनी।
🔟 विरोध करने पर चली ताबड़तोड़ गोलियां।
1️⃣1️⃣ जबड़े और हाथ में लगी गोली।
1️⃣2️⃣ मौके से फरार हो गए बदमाश।
1️⃣3️⃣ गंभीर हालत में सीएचसी सीयर ले जाया गया।
1️⃣4️⃣ डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर किया।
1️⃣5️⃣ इलाज के रास्ते में हुई मौत।
1️⃣6️⃣ शाम 7 बजे देवेंद्र यादव ने तोड़ा दम।
1️⃣7️⃣ शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम।
1️⃣8️⃣ हजारों की भीड़ उमड़ी अंतिम दर्शन को।
1️⃣9️⃣ महिलाओं की चीख-पुकार से गूंज उठा गांव।
2️⃣0️⃣ हालात संभालने कई थानों की पुलिस लगी।
2️⃣1️⃣ उसी दिन शिक्षिका राधिका वर्मा से भी चैन छीना।
2️⃣2️⃣ लगातार वारदातों से फैली दहशत।
2️⃣3️⃣ उभांव थाना क्षेत्र बन गया बदमाशों का सेफ जोन।
2️⃣4️⃣ ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल।
2️⃣5️⃣ पूरा क्षेत्र शोक और गुस्से में डूबा।

#शिक्षक #बलिया

17/09/2025

बेटे पवन कुमार ने कहा – “पिताजी बहुत सुलझे हुए इंसान थे। अचानक इतनी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई है। मैं बहुत दुखित हूँ। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

बलिया में दिनदहाड़े हुई वारदात ने सबको झकझोर दिया। डीआईजी मौके पर पहुँचे, एफआईआर दर्ज, चार पुलिस टीमें जांच में लगीं। दोषियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए।

#सच्चाई_की_आवाज़ #न्याय_मिले

16/09/2025

📍 बिल्थरारोड ब्रेकिंग
उभांव थाना क्षेत्र के शाहुनपुर गांव के पास अपाची सवार नकाबपोश बदमाशों ने प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव (57) को गोली मारकर चैन लूट ली। घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर से रेफर किया गया, जहाँ मऊ में इलाज के दौरान उनकी मौ@@@त हो गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत। 🚨

16/09/2025

बलिया : बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली

➡शिक्षक को गोली मारकर चेन लूटी
➡सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार
➡घायल शिक्षक अस्पताल में भर्ती
➡उभांव थाने के शाहुनपुर के पास की घटना

Address

Belthara
221715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बलिया hindi न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share