18/09/2025
*_💥Graduation 50k स्कॉलरशिप 2025_*
_1.ऑनलाइन आवदेन से छूटे या आवेदन रिजेक्ट हुए स्टूडेंट्स ध्यान दें_
_Fund की कमी के कारण विभाग जल्दी ही `Online Registration Portal` को बंद कर दिया है_
*_इससे पहले दिसम्बर 2023 में ही ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी_*
_👉उसके करीब 2 साल बाद ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 को शुरू किया गया,_ _`लेकिन इसमें मात्र ऑनलाइन आवदेन करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया फ़िर इस अंतिम तिथि को बढ़ा करके 14 सितंबर 2025 किया गया और अब विभाग द्वारा इस डेट को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया`_
_👉करीब 2 साल बाद पोर्टल खुलने से स्नातक पास स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ही ज्यादा लगभग 5 लाख हो गया और ऑनलाइन आवदेन करने की बहुत ही कम समय दिया गया जिससे बहुत सारे स्टूडेंट्स ऑनलाइन करने से छुट गया_
*_और जितने भी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन आवदेन छुट गया है वह सभी एक आवेदन लेकर CM हाउस/ CM के पास चले जाइए और Request🙏 कीजिए कि कम से कम 15 दिन के लिए फिर से `Registration Portal` को खोला जाए_*
_2. जिसका फ़ॉर्म Reject हो गया है वह स्टूडेंट्स भी जाइए और माननीय मुख्यमंत्री जी को बताइए कि `ग़लती यूनिवर्सिटी और विभाग करता है भुगतना हम स्टूडेंट्स को पड़ता है`, सभी स्टूडेंट्स भी CM हाउस जा के माननीय मुख्यमंत्री Sir से Request🙏 कीजिए कि हमको भी फ़ॉर्म सुधार के लिए मौका दिया जाए_
*_3. जिसका ऑनलाइन आवदेन हो गया है वह सभी स्टूडेंट्स भी CM हाउस जा के माननीय मुख्यमंत्री Sir से Request🙏 कीजिए कि सभी स्टूडेंट्स को समय से जल्दी रूपया दिया जाय,_*
_✅क्योंकि लगभग 2 साल से पढ़ाई बंद है Scholarship नहीं मिलने से जहां तक Newspaper और Education Department के तरह से जारी नोटिस के अनुसार केवल 700 करोड़ रूपया जारी किया गया है, जो कि यह रूपया केवल 1 लाभ 40 हज़ार स्टूडेंट्स के लिए ही है और कुल स्टूडेंट्स की संख्या की बात करे तो लगभग 5 लाख है, इसलिए और फंड जारी किया जाए और सभी स्टूडेंट्स को समय से रूपया दिया जाए_
_`आप सभी स्टूडेंट्स से निवेदन है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सभी स्टूडेंट्स को CM हाउस जाने के लिए Request करें`_
_🙏धन्यवाद🙏_