NewsNetwork Bihar

NewsNetwork Bihar हमारे पेज को fecbook पर like और फ्लो जरूर करे। NewsNetworkBihar

09/09/2025
09/09/2025

नगर निगम के वंचित क्षेत्रों में 1.40 करोड़ से दस सार्वजनिक और तीन सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की निविदा जारी:गरिमा।

स्वच्छ भारत मिशन 2 की इन योजनाओं के लिए 15 सितंबर तक कर सकते हैं इच्छुक संवेदक दावेदारी।

सात सात सीटों वाले इन शौचालयों के निर्माण में प्रत्येक के लिए 10.81 लाख खर्च को मिली है स्वीकृति।

बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सात सात सीटों वाले 13 शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति के आधार पर कुल 1,40,58,291 की लागत के आधार पर 13 शौचालयों की निविदा नगर निगम प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इनमें से 10 सार्वजनिक और 3 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। जिनका निर्माण कराने को इच्छुक संवेदक 15 सितंबर 2025 तक विहित प्रक्रिया के अनुसार दावेदारी कर सकते हैं। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि कुल सात सात सीटों वाले इन प्रत्येक शौचालय में महिला पुरुष के लिए तीन तीन और एक शौचालय दिव्यांग के लिए आरक्षित रहेगा। महापौर ने बताया कि सभी 13 शौचालयों में से प्रत्येक के लिए 10,81,407 खर्च को स्वीकृति एवं निविदा की गई है। महापौर ने बताया कि इन योजनाओं के चयन में ऐसी बुनियादी सुविधा से वंचित और नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इन सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण से शहरी लोगों के साथ हमारे आगंतुकों को भी स्वच्छता स्वास्थ्य परक बुनियादी सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। महापौर ने बताया कि इसके अभाव में अब भी खुले में शौच के लिए मजबुर रहे लोगों को सुरक्षित सुविधा के साथ आम लोगों को गंदगी जनित बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी। इससे पर्यावरण संरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि मानव मल से मिट्टी और पानी प्रदूषित होने से नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति और बेहतर होगी। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 जैसे कार्यक्रम के तहत इन शौचालयों के निर्माण का निर्माण कराने के बाद इनके उपयोग को बढ़ावा देकर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र को सही मायने में खुले में शौच से पूर्णरूपेण मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसके लिए चयनित क्षेत्रों में वार्ड 41 सनसरैया सामुदायिक भवन के नजदीक छठ स्थान के पास, वार्ड 34 में गनौली दलित बस्ती में, वार्ड 45 के लईया टोला पोखरा के समीप दलित बस्ती के सार्वजनिक भूखंड पर सामुदायिक भवन के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 24 व्यवहार न्यायालय परिसर में, वार्ड 38 के बरवत बाजार के पास, वार्ड 23 के सागर पोखरा पार्क के परिसर में, वार्ड 5 उत्तरवारी पोखरा के समीप पक्की फुलवारी के आंगन बाडी में, वार्ड 24 में पिंजरापोल गौशाला परिसर में चहारदीवारी के अन्दर, वार्ड 15 में तीन लालटेन के समीप बम पुलिस की जमीन पर, वार्ड में 15 विश्वामित्र मार्केट में, वार्ड 14 के कंजर टोली में, वार्ड 12 में संत घाट के नजदीक, वार्ड 17 सर्वोदय विद्यालय के सामने टेम्पो स्टैंड के पास सार्वजानिक शौचालय का निर्माण स्वीकृत कर निविदा की गयी है।

06/09/2025

ऐम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, AIYF ने दिया समर्थन

पश्चिम चम्पारण में ऐम्बुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। आपातकालीन सेवाएँ ठप रहने से मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने कहा कि 11,500 रुपये मासिक वेतन पर 12 घंटे ड्यूटी करना संभव नहीं है। उन्होंने न्यूनतम 19,000 रुपये वेतन, सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष और स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।

धरना का नेतृत्व सुनील राम, आदर्श मणि, संजीत सिन्हा और संदीप यादव ने किया। एटक नेता ओमप्रकाश क्रांति ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र होगा।

हड़ताल को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) ने भी समर्थन दिया। जिला सचिव ईदु अंसारी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का घेराव किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष तारिक अनवर, उपाध्यक्ष तारकेश्वर चौधरी, मनोज कुमार साह, सहायक सचिव हैदर अली, हिमांशु कुमार यादव, पन्नालाल प्रसाद, गुलाब प्रसाद, इकराम आलम और अरविंदो सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

धरना स्थल पर लगातार नारे गूंजते रहे, न्यूनतम मजदूरी कानून लागू करो, सेवा निवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाओ, ऐम्बुलेंस कर्मियों को स्थायी दर्जा दो।

04/09/2025

नगर निगम क्षेत्र के पक्की फुलवारी मोहल्ला में पुनः जल निकासी बाधित होने की शिकायत पर पहुंचीं महापौर.

कुछेक निजी प्लॉट से होकर एनएच 727 तक के पुराने कच्चा नाला पर जारी पक्का निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश.

बेतियाए वर्षों से जल जमाव की सांसत झेलते रहे नगर के पक्की फुलवारी मोहल्ला में पुनःजल निकासी बाधित होने की शिकायत मिलने पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया मुहल्ले में पहुंचीं। मौके पर पहुंच कर महापौर ने पाया कि कुछेक निजी प्लॉट से होकर एनएच 727 तक के पुराने कच्चा नाला को पक्का बनाने का कार्य जारी है। इसी निर्माण कार्य को लेकर जल निकासी व्यवस्था को टेंपररी तौर पर रोकना पड़ा है। इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया पक्का नाला निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने परेशान परिवारों को बताया कि पक्का निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अस्थाई तौर पर बांध बना कर पानी को रोका गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन में पक्का नाला बनाने का जारी कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
इसी क्रम में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया उनकी महीनों की पहल और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी जी के प्रयास के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दशकों से बह रहे इस पुराने इस कच्चे नाले का पक्कीकरण किया जाना संभव हो पाया है। बस्ती के बीच आरसीसी पक्का बनाने का कार्य मौसम अनुकूल रहने पर तीन दिन में पूरा करने का निर्देश उनके द्वारा जारी किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि कच्चा नाला को पक्का बनाने का विरोध कतिपय लोगों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था। लेकिन इस नाला के दशकों पुराना होने का साक्ष्य महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को सौंपने और कार्रवाई के निर्णय के बाद नगर आयुक्त श्री तिवारी ने बिहार नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए प्लॉटरों को नाले का पक्कीकरण के लिए सहमत बनाने के आधार पर पक्का नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाले के निर्माण के पूरा हो जाने के बाद पक्की फुलवारी के लोगों को जल जमाव से काफी हद तक राहत मिलेगी।

Address

Bettiah
Bettiah
845454

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsNetwork Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsNetwork Bihar:

Share