Anup

Anup Digital creator

"नफरत की कीमत मुझसे पूछो मैने प्यार में खुद को जलाया है एक तुझको पाने की खातिर मैंने अपना सारा संसार गँवाया है"         ...
05/09/2024

"नफरत की कीमत मुझसे पूछो मैने प्यार में खुद को जलाया है
एक तुझको पाने की खातिर मैंने अपना सारा संसार गँवाया है"

By

इंसान में शराफत जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है,         ❥❥❥━━━༺🖤༻━━━❥❥❥तो इंसान को खुद से ही खुद को धोखा मिल जाता है...     ...
31/08/2024

इंसान में शराफत जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
❥❥❥━━━༺🖤༻━━━❥❥❥
तो इंसान को खुद से ही खुद को धोखा मिल जाता है...

By

दुनियां कि सबसे कमज़ोर चीज़ शराफत है,जिस का फ़ायदा अक्सर घटिया लोग उठाते है....                     By
25/08/2024

दुनियां कि सबसे कमज़ोर चीज़ शराफत है,
जिस का फ़ायदा अक्सर घटिया लोग उठाते है....

By

कण कण समेट कर खुद को बनाया है मैंने...मुझसे ये न कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे ।।                     By
24/08/2024

कण कण समेट कर खुद को बनाया है मैंने...
मुझसे ये न कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे ।।
By

22/08/2024

बेटी को तितली नही मधुमक्खी बनाएं___
उसे पंख भी दें और डंग भी, ताकि इस दौर में वो अपनी हिफाज़त खुद कर सके___

"उससे मिलनें की अब ख़्वाहिश ही कहां रहीं.. अब हम तो ख़ुद से बिछड़ गए हैं...💔🥀                     By
21/08/2024

"उससे मिलनें की अब ख़्वाहिश ही कहां रहीं..
अब हम तो ख़ुद से बिछड़ गए हैं...💔🥀
By

ये जो कीचड़ दिख रहा है, ये कोई खेत नही है..ये नवलपुर थाना रोड होते हुए , ढाढव, धुधियवा इकलौता रोड है जो करीबन 4, से 5 सा...
20/08/2024

ये जो कीचड़ दिख रहा है, ये कोई खेत नही है..
ये नवलपुर थाना रोड होते हुए , ढाढव, धुधियवा इकलौता रोड है जो करीबन 4, से 5 साल से ज्यादा दिन हो गया है खराब हुए लेकीन किसी को दिख नही रहा है, नवलपुर को बिल्कुल नर्क बना दिया है लो जबकि इस रोड को बिल्कुल खराब नही होना चाहिए सामने ही नवलपुर थाना और स्कूल है बच्चे सब को आने जाने में कितना दिकत होता है...

"मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा"रक्षाबंधन का तात्पर्य सिर्फ एक धागा हीं नही बल्कि रक्षा, प्यार और आजीवन समर्...
19/08/2024

"मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा"
रक्षाबंधन का तात्पर्य सिर्फ एक धागा हीं नही बल्कि रक्षा, प्यार और आजीवन समर्थन का वादा है, उस बंधन के लिए आभारी हूँ जो हर साल मजबूत होता है..!🥰💓
आप सभी को खुशहाल रक्षाबंधन की अन्नत मंगलकामनाएं 🙏🌷🙏🌷

"तुम बदल गये, हम संभल गए बात ख़त्म".....💔K😔
19/08/2024

"तुम बदल गये,
हम संभल गए बात ख़त्म".....💔K😔

15/08/2024

"बहुत दर्द देते है..,
कुछ पुरानी यादें, कुछ पुराने लोग....🖤🥀

समस्त देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई🇮🇳जय हिंद जय भारत 🇮🇳
15/08/2024

समस्त देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
🇮🇳जय हिंद जय भारत 🇮🇳

कितना खूबसूरत होता है ना किसी ऐसे इंसान का होना जो तुमसे तुम्हारे साथ के अलावा और कुछ भी नहीं चाहता..🤗❤️🌺
10/08/2024

कितना खूबसूरत होता है ना किसी ऐसे इंसान का होना

जो तुमसे तुम्हारे साथ के अलावा और कुछ भी नहीं

चाहता..🤗❤️🌺

Address

06 Navalpur
Bettiah
845452

Telephone

+919122383365

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anup:

Share