
09/11/2024
वाकई अद्भुत है 🤗
बिहार बगहा के पाकड़ गांव के राजा यादव की कहानी आजकल हर किसी की जुबां पर है. उनकी फिटनेस और अद्भुत स्टैमिना की वजह से लोग उन्हें बिहार का टार्जन और बिहार के उसेन बोल्ट तक कहने लगे हैं. जहां एक आम इंसान अपने सीमित प्रयासों से ही थक जाता है, वहीं राजा हर दिन 3000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सभी को चौंका देते हैं. उनकी ये उपलब्धियां न केवल उनकी मेहनत का नतीजा हैं, बल्कि यह दर्शाती हैं कि कैसे एक इंसान अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हो सकता है.
Jay Hind Jay Bharat