First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

  • Home
  • India
  • Bettiah
  • First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज देश दुनिया की खबरों के लिए First Bihari News को फॉलो करें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान कांग्रेस पर 'वोट चोरी'के तीन आरोप लगाए, जिससे क...
10/12/2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान कांग्रेस पर 'वोट चोरी'के तीन आरोप लगाए, जिससे कांग्रेस सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई।

अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम लिया और सोनिया गांधी से जुड़े एक मामले का भी जिक्र किया, जिसमें मतदाता रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाया गया था। कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और संसद में हंगामा शुरू कर दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'वोट चोरी के तीन उदाहरण हैं। पहला, जब जवाहरलाल नेहरू ने देश के पहले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए सरदार पटेल के सामने वोट हारने के बावजूद प्रधानमंत्री बने।

दूसरा मामला, जब 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के रायबरेली से चुनाव को रद्द कर दिया था और इसे ढकने के लिए उन्होंने संसद में एक विधेयक पेश किया ताकि प्रधानमंत्रियों को छूट मिल सके कि प्रधानमंत्रियों के खिलाफ कोई मामला नहीं चलाया जा सकता।

तीसरा मामला, जब आप पात्र नहीं होते, तब भी आप मतदाता बन जाते हैं। कुछ समय पहले, दिल्ली की एक अदालत में एक मामला सामने आया था, जिसमें विवाद यह है कि सोनिया गांधी देश की नागरिक बनने से पहले ही मतदाता बन गई थीं।'

Narendra Modi Bharatiya Janata Party (BJP) Amit Shah Rahul Gandhi Indian National Congress Priyanka Gandhi Vadra

Indigo Crisis : इंडिगो एयरलाइंस की 4,500 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल होने के संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर 2025 को स...
10/12/2025

Indigo Crisis : इंडिगो एयरलाइंस की 4,500 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल होने के संकट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर 2025 को सख्त आदेश दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि यह स्थिति पैदा ही क्यों होने दी गई और अन्य एयरलाइंस को किराया बढ़ाने की छूट कैसे मिली.

दिल्ली हाईकोर्ट के 4 मुख्य बातें :

इंडिगो कंपनी, DGCA नियमों के अनुसार सभी प्रभावित यात्रियों को तुरंत मुआवजा दे.

मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.

केंद्र की मोदी सरकार क़ानून के अनुसार कार्रवाई करे, जिसमें लाइसेंस रद्द करने या जुर्माना/कैद का प्रावधान है.

सरकार यह सुनिश्चित करे कि पर्याप्त स्टाफ और पायलटों की भर्ती हो, ताकि स्थिति सामान्य हो जाए.

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

Australia's Social Media Age-Restriction Law : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook, Instagram, Y...
10/12/2025

Australia's Social Media Age-Restriction Law : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook, Instagram, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि उन्हें साइबरबुलिंग और हानिकारक कंटेंट से बचाया जा सके.

यह फैसला बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और कंपनियों को 10 दिसंबर 2025 से नए नियमों का पालन करना होगा, जिसमें नाबालिगों के अकाउंट हटाना शामिल है.

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज Facebook Instagram

Bihar Balu News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार किया है. खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत...
10/12/2025

Bihar Balu News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार किया है. खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि बालू और खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार और भी सख्त तरीके से जारी रहेगा.

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज Samrat Choudhary Nitish Kumar

बिहार राज्य में कुल कितने  जिला है ?37383940                                                        First Bihari News - ...
10/12/2025

बिहार राज्य में कुल कितने जिला है ?

37

38

39

40

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

Hardik Pandya And Mahika Sharma : हार्दिक का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा दरअसल, पापाराजी ने हार्दिक की गर्लफ्रेंड माहिका ...
09/12/2025

Hardik Pandya And Mahika Sharma : हार्दिक का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा दरअसल, पापाराजी ने हार्दिक की गर्लफ्रेंड माहिका की गलत एंगल से तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इस पर भड़कते हुए पांड्या ने स्टोरी शेयर की और लिखा, 'मुझे पता है कि लोकप्रिय होने से लोगों की नजरें आपके ऊपर रहती है. ये जीवन का एक हिस्सा है, जो मैंने चुना है. हालांकि, आज कुछ ऐसा हुआ, जिसने लाइन क्रॉस कर दी.

माहिका शर्मा बांद्रा रेस्टोरेंट से नीचे उतर रही थीं, इसी बीच पापाराजी ने एक ऐसे एंगल से उन्हें कैप्चर किया, जो कोई भी महिला डिजर्व नहीं करती है. एक निजी मोमेंट को सनसनी बना दिया गया'.

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

UttarPradesh Meerut News : मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान कांड से डरे एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की इजा...
09/12/2025

UttarPradesh Meerut News : मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान कांड से डरे एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी और बोला- मैंने अपनी जान बचा ली।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली की है। रविवार देर रात मजदूरी करके लौटे पति ने अपनी पत्नी को पड़ोस के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में उसने दोनों को कमरे में बंद कर दिया और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर गांव के लोग और फिर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

महिला ने पुलिस थाने में सबके सामने ऐलान कर दिया कि उसका पति उसकी कोई परवाह नहीं करता, जबकि प्रेमी उसका पूरा ख्याल रखता है। वह पति के साथ नहीं रहेगी।

उस महिला के पति ने सबके सामने हाथ जोड़कर कहा- ले जाओ इसे, मैं जिंदा रहना चाहता हूं। सौरभ हत्याकांड की याद आते ही पति की हिम्मत जवाब दे गई। उसने रोते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहता कि मेरा भी वही हश्र हो जो सौरभ का हुआ था। नीला ड्रम नहीं चाहिए मुझे। ले जाओ इसको।'

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज

International News Hindi (China) : भारत के पड़ोसी देश चीन के पूर्व खेल मंत्री गाओ झोंगवेन को अदालत ने भ्रष्टाचार और सत्त...
09/12/2025

International News Hindi (China) : भारत के पड़ोसी देश चीन के पूर्व खेल मंत्री गाओ झोंगवेन को अदालत ने भ्रष्टाचार और सत्ता के घोर दुरुपयोग के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई है।

सज़ा पर दो साल की राहत दी गई है, जिसका मतलब है कि दो साल के भीतर कोई और राहत न मिलने पर सज़ा सीधे फांसी में तब्दील हो सकती है।

चीन की अदालतों के मुताबिक, गाओ झोंगवेन ने 33.4 मिलियन डॉलर (लगभग 280 करोड़ रुपये) की रिश्वत ली थी। यह रिश्वत कई कारोबारी समूहों और खेल संगठनों से ली गई थी, जिसमें पदों पर गलत नियुक्तियाँ, फंड जारी करवाना और सरकारी परियोजनाओं में पक्षपात करना शामिल था।

Maharashtra News Hindi : महाराष्ट्र में पुणे ज़िले के एक सरकारी आदिवासी हॉस्टल की कई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि छुट्टि...
09/12/2025

Maharashtra News Hindi : महाराष्ट्र में पुणे ज़िले के एक सरकारी आदिवासी हॉस्टल की कई छात्राओं ने आरोप लगाया है कि छुट्टियों से लौटने पर, हॉस्टल में प्रवेश से पहले उनसे यूरिन प्रेग्नेंसी टेस्ट (यूपीटी) कराया जाता है.

जबकि सरकारी नियमों में ऐसी कोई शर्त नहीं है. महाराष्ट्र की आदिवासी विकास आयुक्त लीना बंसोड़ ने कहना है कि ऐसा कोई टेस्ट नहीं करवाया जाना चाहिए.

लेकिन प्रशासनिक दावों के बावजूद छात्राएं कहती हैं कि परीक्षण रोकने के निर्देश के बाद भी प्रक्रिया जारी है.

First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज Facebook

Address

Bettiah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to First Bihari News - फर्स्ट बिहारी न्यूज:

Share