
02/07/2024
जागो हिंदू जागो !!
आज एक साथ 100 से ज़्यादा शिवभक्त कुछ ही पल में मारे गए।
सोचिए और मनन कीजिए -
ये भयावह हादसा किसकी गलती से हुआ ?
ये मौत का तांडव किसकी लापरवाही से हुआ ?
डबल इंजन सरकार का क्या सिस्टम है ?
50,000 की भीड़ कैसे जमा हुई ?
किसकी इजाज़त ली थी ?
इजाज़त ली थी तो इंतज़ाम क्या किए गए ?
फिर एक बार लिख रहा हूँ- आप सबको लगातार नफ़रत के नाम पर , “हिंदू ख़तरे में है” के नाम मूर्ख बनाया जा रहा है।
अब भी वक़्त है जागो , आँखें खोलो
और पहचानों उन लोगों को - जिन्हें आपका वोट तो चाहिए लेकिन आपकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि वो जानते हैं कि आप सबको नफ़रत के नाम पर बहकाया जा सकता है। वो जानते हैं कि बुलडोज़र चला कर वो आपको खुश कर देंगे और अपनों की मौत पर आप चुप रहेंगे।
हिंदुओं को असली ख़तरा ऐसे ही लोगों से है।
जागना है तो जागिए अन्यथा ऐसी भयावह तस्वीरों के लिए तैयार रहिए।