उदय बेतिया Uday Bettiah

उदय बेतिया Uday Bettiah डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं, ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है।

जागो हिंदू जागो !! आज एक साथ 100 से ज़्यादा शिवभक्त कुछ ही पल में मारे गए। सोचिए और मनन कीजिए - ये भयावह हादसा किसकी गलत...
02/07/2024

जागो हिंदू जागो !!

आज एक साथ 100 से ज़्यादा शिवभक्त कुछ ही पल में मारे गए।
सोचिए और मनन कीजिए -
ये भयावह हादसा किसकी गलती से हुआ ?
ये मौत का तांडव किसकी लापरवाही से हुआ ?
डबल इंजन सरकार का क्या सिस्टम है ?
50,000 की भीड़ कैसे जमा हुई ?
किसकी इजाज़त ली थी ?
इजाज़त ली थी तो इंतज़ाम क्या किए गए ?

फिर एक बार लिख रहा हूँ- आप सबको लगातार नफ़रत के नाम पर , “हिंदू ख़तरे में है” के नाम मूर्ख बनाया जा रहा है।

अब भी वक़्त है जागो , आँखें खोलो
और पहचानों उन लोगों को - जिन्हें आपका वोट तो चाहिए लेकिन आपकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि वो जानते हैं कि आप सबको नफ़रत के नाम पर बहकाया जा सकता है। वो जानते हैं कि बुलडोज़र चला कर वो आपको खुश कर देंगे और अपनों की मौत पर आप चुप रहेंगे।

हिंदुओं को असली ख़तरा ऐसे ही लोगों से है।
जागना है तो जागिए अन्यथा ऐसी भयावह तस्वीरों के लिए तैयार रहिए।

02/07/2024

UP में भयंकर कुटाई खाने के बाद भी भाजपा मान नहीं रही है कि मालवीय छाप कटी-छंटी वीडियो फैलाने से अब बात नहीं बनेगी।

लेकिन शायद हो सकता है कि मालवीय और उसकी टीम ही नौकरी बचाने का आखिरी दांव लगा रही हो।

03/03/2024

हमारे पास दो हिंदुस्तान है।
पहला,जहां 80 करोड़ लोग सरकार के राशन पर दो वक्त की रोटी खाते है और दूसरा जहां 2 घंटे के नाच के लिए 70 करोड़ ₹ भी हम हिन्दुस्तानी ही दे रहे हैं।

मुश्किल हैतभी तो ज़िंदगी है..अगर आसान होतीतो ख़्वाब होती....💔
18/12/2023

मुश्किल है
तभी तो ज़िंदगी है..
अगर आसान होती
तो ख़्वाब होती....💔

12/11/2023

दीपावली की शुभकामनाएं 🪔🎇 🎊

खुशियों की रोशनी जगमगाती रहे...

16/10/2023

दूर्गा बाग मंदिर बेतिया

लाईव

Address

Bettiah Dih Bettiah
Bettiah
845438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उदय बेतिया Uday Bettiah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to उदय बेतिया Uday Bettiah:

Share