वैदिक युग की अति प्राचीन जाति चारण, जो कृपाण व कलम की संवाहक, क्षात्र धर्म व इतिहास की संस्थापक, संस्कृति और हिन्दू धर्म की पूजारी। उसने इतना सब कुछ लिखा, पाला। परन्तु स्वयं के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी लिखकर कहा कि हम तो दुनिया की जानकारी रखते हैं फिर स्वयं अपने बारे में लिखने की क्या आवश्यकता?
हमने इसी चा
रण के मौन इतिहास के समग्र रूप में चारण समाज की ऐसी राष्ट्रीय "चारण शक्ति” वेबसाइट आपकी सेवा में प्रस्तुत की है। चारणों के समग्र इतिहास की लम्बे समय से जो कमी महसूस हो रही थी उसकी पूर्ति के प्रयास में "चारण शक्ति” वेबसाइट प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता अनुभव कर रहे है।
चारण समाज की पहली ऐसी राष्ट्रीय चारण शक्ति वेबसाइट Www.Charanshakti.Org जिसमे सभी प्रकार की जानकारियाँ अपडेट होती है, जहां अपने चारण बन्धु रहते है जैसे- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, ओड़िसा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश इन सभी राज्यो के साथ व अन्य सभी संगठन, संस्थाओं के साथ जुड़कर माँ जगदंबा की असीम कृपा से 20 अक्टूबर 2014 से चारण शक्ति, ऑनलाइन वेबसाइट आपकी सेवा में प्रस्तुत किया था, चारण शक्ति वेबसाइट से आप सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हो व वेबसाइट पर अपलोड भी करवा सकते हो, जो चारण समाज की उपयोगी जानकारी हो। हमारी इस वेबसाइट का मुख्य कार्य यही है चारण समाज के लिए उपयोगी डाटा का संग्रह कर इस डाटा में हमारी समस्त चारण समाज की पूरी जानकारी व चारण कवियो, देवी – देवताओं, संतो- सुरों, दातारों का उल्लेख, समाज गौरव उच्च सरकारी पदाधिकारियों का उल्लेख, गाँवों, चारण गोत्र वाइज जातियों की जानकारी, रोजगारपरक सूचनाओं व हमारे सभी कविजनों की रचनाओ को भी जगह दी जा रही है, एक विभिन्न समावेश लायक हस्तियों का भी बारीकी से स्थान दिया जा रहा है।
23/06/2025
बारठ का गांव निवासी श्री अश्विनी रतनू पुत्र श्री मदनदान जी रतनू के भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में प्रोफेसर के पद पदोन्नति होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने गांव व क्षेत्र का मान बढ़ाया। मां करणी आपको हमेशा उन्नति के शिखर पर अग्रसर रखे यही मंगलकामना करता हूं।
23/06/2025
आदरणीय ईशुदानजी गढवी साहब को बहुत बहुत बधाई, आपके शानदार नेतृत्व में विसावदर सीट गोपालभाई ने भाजपा को पराजित कर विजय की🙏
Isudan Gadhvi
22/06/2025
।।ना मृत्यु से भय, ना जीवन से प्रीत,
धर्म हीत में जीवन बीते, यही चारण रीत।।
22/06/2025
तनोट माता मंदिर में बनेगा 200 कमरों का गेस्ट हाउस।
22/06/2025
*G.P.S.C.*
*ગુજરાત જાહેર સેવા આયોગ
ગાંધીનગર દ્વારા આયોજિત ગુજરાત આરોગ્ય અને તબીબી સેવા (વર્ગ - ૧ ની જાહેર પરીક્ષામાં MS Gynecologist તરીકે સ્નેહીશ્રી જીતેન્દ્રસિહ શાંતિદાનજી મ્હેડુ ના સુપુત્રી તેમજ અભેસિંહભાઈ રામદાનજી ઝુલા ના પુત્રવધુ ડૉ.શ્રીમતિ પિન્કિબેન ધવલદાન ઝુલા પસંદગી પામ્યા છે..જેઓને પ્રાંતિજ CHC ખાતે Gynecologist તરીકે નિમણૂંક થયેલ છે..🌹દિકરીબા ને ખૂબ ખૂબ શુભેચ્છાઓ 🌹
21/06/2025
अमर बलिदानी राजवीरसिंह खिड़िया जीवन परिचय
21/06/2025
*महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की पुण्यतिथि पर पुण्य स्मरण, शत् शत् नमन।*
_इला न देणी आपणी, हालरिया हुलराय।_
_पूत सिखावै पालणे, मरण बड़ाई मांय।।_
राजस्थान के महान कवि सूर्यमल्ल मिश्रण (मीसण) का जन्म बूंदी जिले के हरणा गाँव में 19 अक्टोबर 1815 तदनुसार कार्तिक कृष्ण एकम को हुआ था। उनके पिता का नाम चण्डीदान तथा माता का नाम भवानीबाई था। उनके पिता अपने समय के प्रकांड विद्वान तथा प्रतिभावान कवि थे। बूंदी के तत्कालीन महाराजा विष्णुसिंह ने इनके पिता कविवर चण्डीदानजी को एक गाँव, लाख पसाव तथा कविराज की उपाधि प्रदान की थी। प्रसिद्ध इतिहासकार मुंशी देवीप्रसाद के अनुसार इनकी मृत्यु की तिथि आषाढ़ कृष्णा एकादशी (30 जून 1868) है।
#चारण #गढवी #जयंती
21/06/2025
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वस्थ जीवन, संतुलित चिंतन और आत्मिक शांति
सब संभव है नियमित योग से।
#योगदिवस
21/06/2025
अमर बलिदानी राजवीरसिंह खिड़िया, इन्द्रपुरा - नागौर के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन।
'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा...।
एक कविता की यह पंक्तियां अमर बलिदानी राजवीरसिंह खिड़िया के स्मारक को देख कर साकार हो उठती हैं। अपने अदम्य शौर्य त्याग बलिदान का उच्च प्रदर्शन करते हुए आज ही के दिन मातृभूमि को अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी राजवीरसिंह खिड़िया के स्मारक पर हजारों श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं। कारगिल युद्ध मे शहीद स्व. राजवीरसिंह का जन्म गांव इन्द्रपुरा नागौर में 09 दिसम्बर को हुआ था।
आपके ही नक्शेकदम पर चलते हुए आपकी सुपुत्री ललिता खिड़िया ने भी सेना में लेफ्टिनेंट बन कर समाज का नाम रोशन किया है।
#चारण_सपूत_वीर_राजवीरसिंहजी_को_कोटी_कोटी_वंदन
✍️चारण शक्ति - 099130 83073
21/06/2025
जय माँ करणी जी
मंगला जोत, आरती दर्शन जय माँ करणी जी
#श्रीकरणीमां
20/06/2025
*आज चारण शक्ति प्लेटफार्म पर देशभक्त क्रांतिकारी ईश्वरदान आशिया के महान योगदान पर प्रकाश डालने का एक छोटा सा प्रयास किया।*
Be the first to know and let us send you an email when चारण शक्ति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
चारण समाज की पहली ऐसी राष्ट्रीय चारण शक्ति वेबसाइट (Www.Charanshakti.Org) जिसमे सभी प्रकार की जानकारियां अपडेट होती है, जहां अपने चारण बन्धु रहते है जैसे- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, ओड़िसा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम-बंगाल, आंध्रप्रदेश इन सभी राज्यों के साथ व अन्य सभी संगठन, संस्थाओं के साथ जुड़कर माँ जगतम्बा की अशिम कृपा से दीपावली के शुभ अवसर पर दिनाक- 30.10.2016 से चारण शक्ति, ऑनलाइन वेबसाइट आपकी सेवा में प्रस्तुत किया था, चारण शक्ति वेबसाइट से आप सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हो व वेबसाइट पर अपलोड भी करवा सकते हो, जो चारण समाज की उपयोगी जानकारी हो। हमारी इस वेबसाइट का मुख्य कार्य यही है चारण समाज के लिए उपयोगी डाटा का संग्रह कर इस डाटा में हमारी समस्त चारण समाज की पूरी जानकारी व चारण कवियों, देवी – देवताओं, संतो – सुरों, दातारों का उल्लेख, समाज गौरव उच्च सरकारी पदाधिकारीओं का उल्लेख, गाँवों, चारण गोत्र वाइज जातीयों की जानकारी, रोजगारपरक सूचनाओं व हमारे सभी कविजनों की रचनाओ को भी जगह दी जा रही है, एक विभिन्न समावेश लायक हस्तियों का भी बारिकाई से स्थान दिया जा रहा है,
01. चारणों के गाँवो की जानकारी शाखा वार- Click Here
02. चारणों के पर्याय-नाम एवं १२० शाखाएं/गोत्र – स्व. ठा. कृष्णसिंह बारहठ- Click Here
03. चारण समाज में जन्मे महापुरुषों के जन्म से सम्बंधित जानकारी- Click Here
04. चारण देवियां- Click Here
05. वर्तमान में चारण समाज के कवि रत्न- Click Here
06. चारण साहित्यकार व कवि परिचय- Click Here
07. चारण क्रांतिकारी- Click Here
08. चारण वीर शहीद- Click Here
09. चारण संत-महात्मा- Click Here
आप सब के आर्शीवाद और आप सबके सहयोग से समस्त जानकारी एकत्रित करके उसे सुनियोजीत रूप से प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया गया है, ताकि न केवल हमारी ही जाती और हमारा समाज अपितु अन्य वर्गों तक यह जानकारी सुलभ हो सके। आज हमारे लिये रोजगार और आवश्यकताओं की पूर्ति पहली प्राथमिकता है। तकनीक और शहरीकरण की दौड़ में हमारी विरासत हमसे बिछुड़ रही है। निःसंदेह हमारा विकास हुआ है, लेकिन हमें संस्कॄति से जुड़ाव भी रखना चाहिये. शहरों में बसने के कारण हमारी पहचान सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड तक ही सीमित हो रही है. एकल परिवार समय की मांग हो सकती है, लेकिन हमें अपनी जन्म भूमि से जुड़े भी रहना चाहिये. यदि हम सिर्फ अपने तक सीमित रहे तो कोई दोहराय नहीं की आने वाली नई पीढ़ीयों के सामने पारिवारिक और सांस्कॄतिक पहचान का संकट खड़ा हो जाये।हमारी कोशिश है कि आपकी संतान आसमान की ऊंचाईयाँ जरूर छुए, लेकिन उसे ये भी पता रहे कि उसके पूर्वज कौन थे।हमारा यह भी प्रयास है कि नई पीढ़ी में रिश्तों को सहेजने का भाव या लगाव पैदा करें। उम्मीद है हम सब एक-दुसरें की भावनाओं को समझते हुए अपने उद्देश्य पर खरा उतरेंगे।बस आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहे, आप सभी से अपेक्षा है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा जानकारियां उपलब्ध करवाकर पूरी जानकारी एकत्रित करने में हमारा सहयोग करे।
Charanshakti.Org टीम कोई साहित्यिक टीम नहीं है। यह विशुद्ध रूप से एक तकनीकी टीम है। जो भी सामग्री आपको इस वेबसाईट पर नज़र आ रही है वो आप सज्जनो द्वारा ही अलग – अलग जगह इन्टरनेट/सोशल मीडिया पर सहेजी हुई है अथवा ईमेल या अन्य माध्यमो द्वारा हम तक पहुँचाई गई है, जिसे एकत्र करके यहाँ प्रदर्शित किया गया है।
एक तकनीकी टीम होने के नाते हमसे साहित्यिक गलतियां होना स्वाभाविक है। आप सभी विद्वान स्वजन हमारे दर्पण हैं। यदि कोई भी सज्जन इस साईट पर प्रदर्शित किसी भी सामग्री से असहमत हो तो कृपया [email protected] पर ईमेल द्वारा या हमे Comment द्वारा अपनी प्रतिक्रिया जरूर भेजें। आपकी हर प्रतिक्रिया हमारा मापदंड होगी तथा आपका हर सुझाव हमें सही दिशा की ओर प्रेरित करेगा ऐसा हमारा विश्वास है। आप सभी इस टीम के हिस्सेदार हैं। यह वसाईट आप सभी को समर्पित है।