
25/07/2025
🙏🚩 जगतजननी आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी, संकटमोचन श्री हनुमान जी एवं त्रिलोकेश्वर श्री काशी विश्वनाथ जी की असीम कृपा से 🙏
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी - दो दिवसीय पूजा पाठ सम्पन्न
🌿 22 जुलाई (प्रदोष व्रत) एवं 🔱 23 जुलाई (मासिक शिवरात्रि) के दिव्य संयोग पर —
हमारे नव निर्मित द्वितीय तल स्थित पूजा स्थल पर, संपूर्ण श्रद्धा, भक्ति एवं शास्त्रसम्मत विधिविधान से पूजा-पाठ एवं रुद्राभिषेक का भव्य अनुष्ठान व भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर हमारे शुभ चिंतक व बाल मित्र मंशाराम पाठक जी व अनुज भोले जी एवं सुपुत्रगण — सचिन और हर्ष द्वारा तन-मन-धन से भक्तिभावपूर्वक सहभागिता की गई, जो हमारे लिए गौरव, आत्मिक संतोष एवं दिव्य अनुभूति का कारण बना।
यह समस्त आयोजन माँ विंध्यवासिनी, श्री काशी विश्वनाथ, एवं
प्रभु श्रीराम भक्त शिरोमणि, अतुलित बलधाम महाबली हनुमान जी की असीम कृपा व अनुग्रह से ही संभव हो सका।
🕉️ सावन शिवमय हो उठा, और सम्पूर्ण घर-आँगन भक्ति की दिव्य आभा से आलोकित हो गया।
🔱 हर हर महादेव
🚩 जय श्रीराम
🐒 जय महाबली हनुमान
🌸 जय माँ विंध्यवासिनी
🔖 शुभ मंत्र समर्पण:
"या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥" 🙏🚩