08/10/2023
#अजीतपुरा के #रितिक को शूटिंग में सिल्वर मैडल
क्षेत्र के गाव अजीतपुरा के रहने वाले रितिक पुत्र श्री राकेश बैनीवाल ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मैडल जीता है । यह प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई थी जिसमे रितिक ने सिल्वर और ब्रोम्च मैडल जीता है। रितिक का कहना है कि इस बार मेरा निशाना गोल्ड पर रहेगा और वे देश के लिए इंटरनेशनल गेम्स में गोल्ड लाना चाहते है उन्होंने इस मैडल का श्रेय अपने दादा जी श्री रामनिवास बैनीवाल जी को दिया । रितिक एक प्री नेशनल लेवल का शूटर हैं
जो नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRIA) द्वारा क्वालिफाइड हैं
इस से पहले भी वो न्यू दिल्ली , रांची झारखंड , जयपुर , में शूटिंग चैंपियनशिप में भी भाग ले चुका है जहा पर पूरे भारत से शूटर्स खेल में हिस्सा लेने आते है वहाँ पर भी रितिकने अच्छा प्रदर्शन किया और टॉप शूटर्स की लिस्ट में शामिल रहा
अबकी बार टॉप 3 में आकर मैडल जीते है
रितिक को मैडल और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ
Asianet AFC Asian Cup Asian Cricket Council Balwan Poonia CP Joshi Cristiano Ronaldo Col Rajyavardhan Rathore CM Madhya Pradesh Ashok Gehlot Virat Kohli VD Sharma J.P.Nadda Kamal Nath Jyotiraditya M Scindia Jitu Patwari Jayanta Mallabaruah Jaivardhan Singh Leo Messi MS Dhoni Rohit Sharma Sachin Pilot Piyush Goyal