Maharo Rajasthan Times

Maharo Rajasthan Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Maharo Rajasthan Times, News & Media Website, Bhadra.
(1)

Official page MAHARO RAJASTHAN TIMES, Maharo Rajasthan Times (youtube) maharorajasthantimes.com(website)क्षेत्र की हर खबर देखने के लिए जुड़े रहें 7690008399

19/09/2025

दिल्ली छात्र संघ अध्यक्ष पद पर ABVP से आर्यन मान जीते !!

'📞📞सेवा पखवाड़ा शिविर " में नोहर के युवक की भावुक अपील अधिकारियों को लिखा "एक बहू की जरूरत "  ✍️✍️नोहर तहसील में ‘सेवा प...
19/09/2025

'📞📞सेवा पखवाड़ा शिविर " में नोहर के युवक की भावुक अपील
अधिकारियों को लिखा "एक बहू की जरूरत "

✍️✍️नोहर तहसील में ‘सेवा पखवाड़ा’ शिविर के दौरान एक युवा ग्राम पंचायत सदस्य, श्रवण सुथार ने अपनी शादी की भावुक अपील कर सबको चौंका दिया. उन्होंने अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए कहा कि उनके बुजुर्ग माता-पिता अब घर के काम नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्हें एक बहू की जरूरत है!
#नोहर

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में किसकी रणनीति भारी ?हरियाणा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में सतीश पूनियां का जादू, पाय...
19/09/2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में किसकी रणनीति भारी ?
हरियाणा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में सतीश पूनियां का जादू, पायलट पड़े कमजोर !

16वे राउंड की गिनती तक! आर्यन मान - 21854(एबीवीपी) जोसलिन चौधरी -9973 (NSUI)
19/09/2025

16वे राउंड की गिनती तक!

आर्यन मान - 21854(एबीवीपी)
जोसलिन चौधरी -9973 (NSUI)

19/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव ; 14वें राउंड तक कौन आगे?

1. अध्यक्ष (कुल वोट: 36,731)
• आर्यन मान – 17,234 + 1,304 = 18,538
• जोसलिन चौधरी - 8,128 + 552 = 8,680
• उमांशी लांबा – 3,883 + 228 = 4,111

लीड (आर्यन बनाम जोसलिन): 9,858 वोट
लीड (जोसलिन बनाम उमांशी): 4,569 वोट

2. उपाध्यक्ष (कुल वोट: 37,658)
• राहुल झांसला – 18,103 + 1,343 = 19,446
• गोविंद तंवर – 13,204 + 862 = 14,066

लीड (राहुल बनाम गोविंद): 5,380 वोट

3. सचिव (कुल वोट: 35,262)
• कुणाल चौधरी – 14,813 + 1,193 = 16,006
• कबीर – 10,293 + 644 = 10,937

लीड (कुणाल बनाम कबीर): 5,069 वोट

4. संयुक्त सचिव (कुल वोट: 35,137)
• दीपिका झा – 13,139 + 1,123 = 14,262
• लवकुश भड़ाना – 11,836 + 679 = 12,515

लीड (दीपिका बनाम लवकुश): 1,747 वोट

19/09/2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट चुनाव ताजा अपडेट!
13 वे राउंड की गिनती के बाद 👇
आर्यन मान (ABVP) 17234 वोट
जोसलीन चौधरी(NSUI) 8128 वोट

DU छात्रसंघ चुनाव परिणाम 11th राउंड की स्थिति प्रेसिडेंट आर्यन मान - 14642जोस्लीन चौधरी - 6906उंमाशी लांबा -4111वाइस प्र...
19/09/2025

DU छात्रसंघ चुनाव परिणाम
11th राउंड की स्थिति

प्रेसिडेंट
आर्यन मान - 14642
जोस्लीन चौधरी - 6906
उंमाशी लांबा -4111

वाइस प्रेसिडेंट
गोविंद तँवर - 11277
राहुल झासला - 15409

सेक्रेटरी
कुणाल चौधरी - 12537
कबीर गिरसा - 8678

जॉइंट सेक्रेटरी
दीपिका झा - 11144
लवकुश भड़ाना - 9914

✍️✍️हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के चंदुरवाली गांव की बेटी का राजस्थान की सीनियर महिला टी_20 क्रिकेट टीम में हुआ चयन बेटी न...
19/09/2025

✍️✍️हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील के चंदुरवाली गांव की बेटी का राजस्थान की सीनियर महिला टी_20 क्रिकेट टीम में हुआ चयन
बेटी ने राजस्थान ओर हनुमानगढ़ का नाम किया रोशन
आरजू ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं चैलेंजर ट्राफी एवं कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन किया था आरजू नागपुर में होने वाली
बीसीसीआई महिला T20 प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी

सादुलपुर नगर पालिका का बड़ा भ्रष्टाचार पर्दाफाश : भूखंड कन्वर्जन के नाम पर 1.90 लाख की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक रंगे हाथ...
19/09/2025

सादुलपुर नगर पालिका का बड़ा भ्रष्टाचार पर्दाफाश : भूखंड कन्वर्जन के नाम पर 1.90 लाख की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार

*चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा - 2024 के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था*
19/09/2025

*चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा - 2024 के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था*

🔰स्कूली छात्रा से छेडछाड के मामले मे प्राईवेट विधालय के अध्यापक को गोगामेडी पुलिस ने  किया गिरफतार।श्री हरी शंकर, पुलिस ...
18/09/2025

🔰स्कूली छात्रा से छेडछाड के मामले मे प्राईवेट विधालय के अध्यापक को गोगामेडी पुलिस ने किया गिरफतार।

श्री हरी शंकर, पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ ने बताया कि दिनांक 17.09.2025 को परिवादी ने पुलिस थाना गोगामेडी पर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि मेरी लडकी कक्षा 6 मे पढती है। दिनांक 13.09.25 को मेरी बच्ची स्कुल से आई और अपनी मम्मी को रोते हुए बताया की आज स्कुल के दफतर मे शिक्षक सुभाष ने मेरे साथ गलत एवं अश्लील हरकते की, उसके दो तीन बार पहले भी मेरी पुत्री के साथ गलत हरकत की लेकिन मेरी बैटी ने शर्म से किसी के आगे जिक्र नही किया आज मेरी पत्नी ने उक्त घटना मुझे बताई है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा न0 216/25 धारा 74 बीएनएस 9(F)/10 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री लालबहादुर चंद उ.नि थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिम की जल्द गिरफ्तारी हेतू संबंधित को दिशा निर्देश दिये जिस पर श्रीमति गीता अति० पुलिस अधिक्षक, नोहर श्री संजीव कटेवा पुलिस उप अधीक्षक वृत भादरा के निकट सुपरविजन में प्रकरण में त्वरित एव गहनता से अनुसंधान किया जाकर श्री लालबहादुर चंद उ.नि. मय टीम पुलिस थाना गोगामेडी द्वारा बाद अनुसंधान आरोपी सुभाष चंद्र पुत्र श्री मनफूलराम नाई निवासी भरवाना के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

पुलिस टीमः

श्री लालबहादुर चंद उ.नि., श्री नरसीराम कानि0 1264, श्री पवन कुमार कानि0 302

नाम पता मुल्जिमान : सुभाष चंद्र पुत्र श्री मनफूलराम नाई उम्र 47 साल निवासी भरवाना

18/09/2025

*भादरा के कई गांवों में पशुओं में लम्पी रोग की दस्तक , पशुपालन विभाग को सचेत होने की जरूरत

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharo Rajasthan Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maharo Rajasthan Times:

Share