Public Khabar Today

Public Khabar Today Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Public Khabar Today, Bhadra.
(1)

हम राजनीतिक, सामाजिक, ग्रामीण और स्थानीय मुद्दों को सटीकता निष्पक्षता के साथ जनता तक पहुँचाते हैं।
साढ़े 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स का भरोसा – यही हमारी ताक़त है।
📌 ताज़ा अपडेट |🎙️ खास इंटरव्यू |📺 ग्राउंड रिपोर्टिंग 9982523962
👉 Public की ख़बर, Public तक

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। विजय की पार्टी टीवीक...
29/09/2025

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए। विजय की पार्टी टीवीके ने सीबीआई जांच की मांग की है वहीं बीजेपी ने डीएमके सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने टीवीके नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजय ने मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

,*बीज के रूप में पैकिंग होते ही 70 रु. की सरसों 1200, 28 रु. की गेहूं 93 रुपए किलो|हनुमानगढ़*भास्कर संवाददाता| हनुमानगढ़...
29/09/2025

,*बीज के रूप में पैकिंग होते ही 70 रु. की सरसों 1200, 28 रु. की गेहूं 93 रुपए किलो|हनुमानगढ़*

भास्कर संवाददाता| हनुमानगढ़ कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जिले में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने जिले के संगरिया कस्बे में रतनपुरा के नजदीक स्टार एग्री सीड्स प्रा.लि. पर छापा मारकर बड़ी गड़बड़ी उजागर की। निरीक्षण के दौरान यहां एक ही छत के नीचे तीन गेहूं कंपनियों के गेहूं के बीज की पैकिंग हो रही थी।

यहां गेहूं के बीज का लगभग 1 लाख 70 हजार बैग स्टॉक मिला। रासी कंपनी के बैग में गेहूं का बीज भरा हुआ मिला, जबकि बैग पर मैन्युफैक्चरिंग कोयंबटूर (तमिलनाडु) अंकित था। इस बारे में जब कंपनी प्रतिनिधियों से मंत्री से सवाल किए तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बीज की बिक्री रोकने और सैंपल भरने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की ओर से देर शाम तक करीब 30 सैंपल भरे गए। साथ ही हजारों क्विंटल गेहूं और सरसों की बिक्री रोकी गई। कार्रवाई देर रात तक भी जारी रही।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि बीज के नाम पर कुछ कंपनियों द्वारा किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। बाजार से सस्ते दामों पर गेहूं और सरसों खरीदकर ग्रेडिंग कर उसको ही बाद में बीज के नाम पर महंगे दामों में बेचा जाता है। किसानों को बीज नहीं सिर्फ अनाज बेचा जा रहा है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में रबी सीजन में गेहूं और सरसों की सर्वाधिक बिजाई होती है। बीज कंपनियां हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के साथ अन्य जिलों और प्रदेशों में भी बीच बेचती है। सीजन में 28 रुपए किलो बिकने वाली गेहूं बीज के रूप में पैकिंग होते ही 93 रुपए किलो और 70 रुपए की सरसों 1200 रुपए किलो जाती जाती है।

निजी कंपनियां सर्टिफाइड और हाइब्रिड बीज के नाम पर बड़ा खेल करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि सर्टिफाइड बीज की जानकारी विभाग और टीएल बीज का पूरा रिकॉर्ड संधारण करना पड़ता है। गत सप्ताह जब मंत्री जिले के दौरे पर आए तो वे बीज कंपनी के द्वारा लिए गए प्रोग्राम की साइट पर पहुंचे। यहां कंपनी ने ग्वार बीज का प्रोग्राम ले रखा था, जबकि मौके पर नरमा की फसल मिली। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीज के नाम पर सिर्फ मंडियों में आने वाला गेहूं-सरसों ही सिर्फ ग्रेडिंग के बाद पैक कर बेचा जा रहा है। हनुमानगढ़ के जिले संगरिया के नजदीक बीज फैक्ट्री पर गेहूं के बीज के पैकिंग देखते कृषि मंत्री।

स्टार एग्री सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पूरी बारीकी से जानकारी लेकर पहुंचे थे। सबसे पहले वे जिस गोदाम में गए वहां गेहूं का बड़ी मात्रा में भंडारण पाया गया। खेतों में आया गेहूं बोरियों में भरा हुआ था। साथ ही रासी कंपनी का गेहूं के बीज थैलियों में भरा हुआ था। इस दौरान मंत्री ने कहा कि यह गेहूं का बीज नहीं अनाज है। उन्होंने दावा किया कि ये सीधे मंडियों से खरीदा गया गेहूं है और इसको ग्रेडिंग के बाद बीज की थैलियों में भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीज कंपनियां किसानों के साथ धोखा कर रही है। जब उन्होंने रासी कंपनी के सहायक मैनेजर से बात की तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मंत्री ने स्टार एग्री सीड व रासी कंपनी के बीच एमओयू की कॉपी मांगी तो वो भी नहीं दे पाए। एक कॉपी दी उसको मंत्री ने अनाधिकृत बताया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गेहूं का बीज 93 रुपए किलो और सरसों का बीज करीब 1200 रुपए किलो की दर से पैक कर बेचा जा रहा था। सरसों के बीज की पैक की जा रही थैलियों पर तारीख भी पुरानी अंकित थी। इस पर मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सैंपल भर बिक्री रोकने के निर्देश दिए। जंक्शन सर्किट में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा काम हाथ में लिया है। पहले कांग्रेस के शासन में कुछ नहीं होता था। किसानों को लूटा जा रहा था। उन्होंने कहा कि ये किसानों के हित के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे चार-पांच मंत्री हो जाए तो पूरे राजस्थान की दशा ही बदल जाए। डॉ. रामप्रताप ने किसानों और पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि किसान हित में काम करने वाले मंत्री की भगवान लंबी उम्र करे, आप तो ऐसी दुआ करो। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने डॉ. रामप्रताप को बॉस के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि ‘बॉस इज राइट’। बॉस ने जो कहा, वो सही है। मैं किसानों की मजबूरी बखूबी समझता हूं। किसानों को उत्तम खाद, बीज और पेस्टिसाइड उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहा हूं।

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़िया गान्धी भादरा से प्रधानाचार्य अनिल इंदलिया का स्थानांतरण होने पर आज विद्यालय में ...
29/09/2025

*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़िया गान्धी भादरा से प्रधानाचार्य अनिल इंदलिया का स्थानांतरण होने पर आज विद्यालय में विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर विरोध जताया है।

*डॉ.किरोड़ी मीणा का एक्शन, गजनेर थाना क्षेत्र में पकड़ी नकली डीएपी की फैक्ट्री**करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और रॉ मैट...
29/09/2025

*डॉ.किरोड़ी मीणा का एक्शन, गजनेर थाना क्षेत्र में पकड़ी नकली डीएपी की फैक्ट्री*

*करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और रॉ मैटीरियल करवाया सीज*

बीकानेर। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन आज बीकानेर में देखने को मिला। देर शाम डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अचानक गजनेर थाना क्षेत्र में गंगापुरा पहुंचे। यहां स्थित एक फैक्ट्री में एक्शन लेते हुए
नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।

जानकारी के मुताबिक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने नकली डीएपी फैक्ट्री में रखे करीब 24 हजार बैग नकली खाद, बीज और रॉ मेटीरियल सीजकरवाया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि खाद में कैमिकल मिलाया जा रहा है। जिससे किसान की उपजाऊ ज़मीन बंजर हो रही है। ये किसान को बर्बाद करने वाली है।
अजमेर किशनगढ़ में छापे के दौरान इस जगह के बारे में पता चला था। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरी जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री गुजरात के लोगों की है। मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली खाद से भरे बैग व अन्य समान सीज किया।

28/09/2025

राजस्थान मौसम अपडेट 28 सितंबर
आगामी दिनों में बारिश के मध्य नजर विशेष कृषि मौसम सलाह*
-------------------------------------------
🔷पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब आज कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 2-3 दिनों में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए 1 अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उ-पू अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है।

🔷उपरोक्त के प्रभाव से राज्य के पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

🔷28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

28/09/2025

*कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय हिसार।*
*28 सितंबर 2025:- मौसम पूर्वानुमान:- अरबसागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव की संभावना से हरियाणा में मौसम आमतौर पर 3 अक्तूबर तक परिवर्तन शील रहने तथा बीच बीच में आंशिक बादल रहने की संभावना है।*
*इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने से राज्य के विशेषकर दक्षिणी जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, आसपास के क्षेत्रों में कल 29 सितंबर रात्रि, 30 सितंबर को कुछ एक स्थानों पर छिट-पुट बूंदा-बांदी होने की संभावना है।*
*परंतु 1 अक्टूबर से 3 अक्तूबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।*
*इस दौरान हवाओं में बदलाव तथा उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से दिन, रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।*
*डॉ. मदन खीचड़ विभागा ध्यक्ष।*
*कृषि मौसम विज्ञान विभाग।*
*चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय हिसार।*

गांव अमरपुरा तहसील भादरा का यह झोटा पिछले 6 दिन से गायब है आस पास के गांवों में कहीं गया है या किसी ने देखा है तो जरूर ज...
28/09/2025

गांव अमरपुरा तहसील भादरा का यह झोटा पिछले 6 दिन से गायब है आस पास के गांवों में कहीं गया है या किसी ने देखा है तो जरूर जानकारी देवे इस नंबर पर सूचित करे ...
6376991166

27/09/2025

*📍कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किया बीज कंपनियों की गड़बड़ियों का भंडाफोड़ , रासी ओर स्टार एग्री सीड्स की बिक्री पर लगाई रोक*

*• सोशल मीडिया पर लुभावने विज्ञापन से किसानों को बीज बिक्री कर रही थी स्टार एग्री...*

हनुमानगढ़। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बीज कंपनियों की पोल खोल दी है। खरीफ सीजन की तरह रबी सीजन में भी किसानों तक घटिया और अमानक बीज नही पहुँचे, इसके लिए कृषि मंत्री ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शनिवार को हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के नगराना गांव स्थित स्टार एग्री सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पर अचानक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। गेहूं बीज पैकिंग के बैग पर तमिलनाडु का पता लिखा हुआ था, जबकि पूरा उत्पादन और पैकेजिंग संगरिया क्षेत्र में ही हो रही थी। यही नहीं, सरसों के बीज पर खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था। कंपनी से संतोषजनक जवाब न मिलने पर मंत्री ने 10 हजार क्विंटल सरसों और 34 हजार क्विंटल गेहूं बीज की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी।

यही नहीं, 1 लाख से ज्यादा गेहूं के बैग सीज कर सैंपलिंग भी की गई।

 #भगतसिंहजयंतीभारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, अग्रणी क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह जी की जयंती पर शत शत नमन, विनम्र श्रद...
27/09/2025

#भगतसिंहजयंती
भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, अग्रणी क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह जी की जयंती पर शत शत नमन, विनम्र श्रद्धांजलि। शहीद भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया।
एक जट्ट सिक्ख परिवार से थे, उन का पूरा नाम सरदार भगत सिंह संधु था, उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था।
(जन्म: 27 सितम्बर 1907 शहादत: 23 मार्च 1931)

27/09/2025

भगत सिंह चौक पहुंची SFI - Students' Federation of India की इंकलाब रैली

27/09/2025

SFI - Students' Federation of India की इंकलाब रैली

27/09/2025

शहीद ए आजम भगतसिंह की जन्म जयन्ती पर SFI की इंकलाब रैली , नशे के खिलाफ़ लामबंद हुए भादरा के युवा

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Khabar Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Khabar Today:

Share