भादरा झलको

भादरा झलको Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from भादरा झलको, Broadcasting & media production company, Bhadra.

पुर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी किसानों के साथ।मेहराना माईनर के किसानों के साथ धरना स्थल पर रात के समय पूर्व विधायक डॉ सुरेश...
04/12/2025

पुर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी किसानों के साथ।
मेहराना माईनर के किसानों के साथ धरना स्थल पर रात के समय पूर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी।

गदरा ढाका से भनाई सड़क का बुरा हाल , आमजन परेशान शासन प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष
04/12/2025

गदरा ढाका से भनाई सड़क का बुरा हाल , आमजन परेशान शासन प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष

04/12/2025

छानी हेड पर चल रहे धरने में कलेक्टर हनुमानगढ़ से वार्ता की और महराणा माइनर की लगातार पिट रही पानी की बारी की समस्या को लेकर बात की और उनको महराणा माइनर के किसानों की समस्याओं व शिकायतों से अवगत करवाते हुए कहा कि भादरा सिचाई विभाग ने आज नया वरीयता क्रम जारी किया है जिसमें महराणा माइनर को छ नंबर पर रखा है लेकिन हम सब नए रेगुलेशन के हिसाब से महराणा माइनर को आज रात को बंद नहीं करने देंगे इस पर कलेक्टर हनुमानगढ़ ने कहा कि में चीफ इंजीनियर से बात करूँगा और वो आपसे बात करेंगे भादरा झलको

18/11/2025

आज माननीय सांसद राहुल कसवां जी के नेतृत्व में किसानों के जयपुर कूच कार्यक्रम को प्रशासन ने बीच सड़क रोका । उस दौरान का व्यक्तव्य:-

 #📣 भादरा नेताओं का सर्वे शुरू!  आपके अनुसार क्षेत्र में सबसे सक्रिय और प्रभावशाली नेता कौन हैं?  टैग किए गए नेताओं में ...
18/11/2025

#📣 भादरा नेताओं का सर्वे शुरू!
आपके अनुसार क्षेत्र में सबसे सक्रिय और प्रभावशाली नेता कौन हैं?
टैग किए गए नेताओं में से अपनी पसंद बताइए 👇
Balwan Poonia
Sanjeev Beniwal
#भादरा_नेता #लोकमत
Apni apni raye comment box mein

15 अप्रैल 2026 तक पंचायत और नगर निकाय चुनाव करने के दिए आदेश, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए आदेशजयपुर : राजस्थान में पं...
14/11/2025

15 अप्रैल 2026 तक पंचायत और नगर निकाय चुनाव करने के दिए आदेश, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए आदेश
जयपुर : राजस्थान में पंचायत और नगर निकाय चुनाव स्थगित करने के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं. 15 अप्रैल 2026 तक पंचायत और नगर निकाय चुनाव करने के आदेश दिए हैं.

वहीं 31 दिसंबर 2025 तक परिसीमन पूरा करने के आदेश दिए हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की खंडपीठ ने आदेश दिए हैं. जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुर पीठ की याचिकाओं पर फैसला सुनाया हैं. मुख्यपीठ जोधपुर-जयपुर पीठ की याचिकाओं पर अगस्त में फैसला सुरक्षित रखा था.

14/11/2025

*20 राउंड की मतगणना पूरी*
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया ‌‌ 69462
भाजपा -मोरपाल सुमन 53868
निर्दलीय- नरेश मीणा 53740
*प्रमोद जैन भाया 15594 मतों से विजय*
कुल मत -183099

*कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया अन्ता उपचुनाव 15594 वोट से जीते !*
14/11/2025

*कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया अन्ता उपचुनाव 15594 वोट से जीते !*

बिहार में NDA को बढ़त!
14/11/2025

बिहार में NDA को बढ़त!

दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका:  10 की मौत, 24 घायल,_ पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलीं; ब्लास्ट की वजह साफ नहीं...
11/11/2025

दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका:
10 की मौत, 24 घायल,_

पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलीं; ब्लास्ट की वजह साफ नहीं
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम को 6 बजकर 55 मिनट पपर पार्किंग में खड़ी एक कार में धमाका हो गया। ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी जल गईं।

धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई। 24 घायल हैं। ब्लास्ट की वजह अभी साफ नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कई घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

02/11/2025

5 से 25 नवंबर तक अघोषित नहरबंदी - सूत्र

31/10/2025

आज रात्री में महराना वाटरवक्स व वहा स्थित मंदिर बंदर समाधी में चोरी हुई है चोर कौन है पता लगाने के लिए सभी हेल्प जरूर करे

Address

Bhadra
335501

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भादरा झलको posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share