
26/09/2025
📰 प्रेस विज्ञप्ति – वार्ड 14, भादरा
सेवा पखवाड़ा शिविर में विधायक संजीव बेनीवाल पहुंचे।
युवाओं ने वार्ड व कायमखानी बास की 16 मांगों का ज्ञापन सौंपा।
विधायक ने नगरपालिका अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा –
“समस्याओं का जल्द समाधान होगा, न होने पर मुझे अवगत कराएँ।”
मौके पर ये रहे उपस्थित:
सकिल गौरी, इस्ताक भाईखानी, हारुन कुरैशी, जाबु भुवाण, अल्ताफ खानजादा, आमादिन कुरैशी, नसीब हाथीखानी, राजा सालतखानी, महबूब खां भुवाण, भंवर खान देशप्रमी, अल्ताफ एलमाण, नादिर, नासीब, आरीफ, सदाम, तसलीम, अदरीश गौरी, अरमान गौरी,अयुब खां जमाला, शमशेर खां नारीका, लियाकत खां सेजुसरीया, असलम खां नसवान, मुमताज खां मुगल