Bihar news live

Bihar news live for latest & perfect news channel of Bihar. keep watching and be updated.

26/01/2025

श्रम विभाग एवं श्रम कोर्ट में मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस*।

26/01/2025

बिहार न्यूज लाइव

25/01/2025

सिपेट यानी कौशल एवम तकनीकी सहायता केंद्र के उदघाटन मे पहुंची मेयर बसुंधरा लाल
रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी वीडियो कौनफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े

बिहार के भागलपुर में भारत सरकार के पेट्रो रसायन व उर्वरक सह स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवम प्रौधोगिकी संस्थान के अधीन सिपेट यानी कौशल एवम तकनीकी सहायता केंद्र का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह संस्थान प्लास्टिक मैनेजमेंट का प्रोसेस और ट्रेनिंग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एमएलसी डॉक्टर एनके यादव ने बताया कि इस प्लास्टिक युग में ऐसी संस्थान की उपयोगिता पर्यावरण के लिहाज से बड़ा ही महत्वपूर्ण है।
सिपेट संस्थान के डायरेक्टर अमित लकड़ा ने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सौजन्य से शुरुआत हुए इस संस्थान से न केवल युवाओं में कौशल का विकास होगा, बल्कि खुद का रोज़गार भी कर सकेंगे।
भागलपुर के अलीगंज में स्थित सिपेट इंस्टीट्यूट बिहटा, हाजीपुर के बाद भागलपुर को सौगात के रूप में मिला है।इसकी लागत 40.10 करोड़ और 8 एकड़ क्षेत्र में फैला है। सीपेट परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, वर्कशॉप, टूल रूम, प्रोसेसिंग शॉप फ्लोर, प्लास्टिक्स टेस्टिंग लैब्स, पुस्तकालय, छात्रावास और अतिरिक्त गतिविधियों के लिए हरित क्षेत्र शामिल हैं।
बाइट - अमित लकड़ा, डायरेक्टर, सिपेट, भागलपुर, बिहार।
बाइट - डॉ वसुंधरा लाल, मेयर भागलपुर, बिहार।
बाइट - डॉ एन के यादव, एमएलसी, बिहार।

23/01/2025

*कब्र में दफन शव का मुंड काट कर ले जा रहे हैं तस्कर ..लोगों में दहशत*

रिपोर्ट --अजय कुमार,भागलपुर

भागलपुर"गड़े मुर्दे को उखाड़ना अपने सुना होगा" भागलपुर में सच हो रहा है बिहार के भागलपुर इलाके में कब्र से लाश गायब होने की घटना सामने आई है। मामला कहलगांव अनुमंडल में सन्हौला थाना इलाके में असरफनगर - नदियामा गांव के कब्रगाह की है।
कब्रगाह से दफ़नाए गए लाश कहीं पूरे शरीर से गायब है तो कहीं सिर्फ मुंडी काटकर चोरी किया गया है। दफ़नाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में ज्यादातर की मौत वज्रपात की वजह से बताया जा रहा है उस इलाके में पिछले पांच वर्षों से दफ़नाए लाश की कब्र से चोरी हो रही है ग्रामीण कहते हैं हरेक घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है परन्तु आज तक इस अमानवीय कुकृत्य के पीछे छुपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को नहीं दबोचा जा सका है
ग्रामीणों ने बताया कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर - नदियामा का यह वर्षों पुराना कब्रिस्तान है तीन से चार गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं रविवार - सोमवार की रात जिस महिला के कब्र की खुदाई के बाद सिर को काटकर अज्ञात लोगों ने ले भागा वह मो बदरूजम्मा की अम्मी का कब्र है साढ़े पांच माह पूर्व बदरू ने अपनी अम्मी को दफनाया था पिछले पांच वर्षों के दौरान कब्र खोदकर मो मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो मोहिद, आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर भाग खड़े हुए

बाइट - मोहम्मद गुलाब ,उप सरपंच प्रतिनिधि।

04/10/2022

Sikandarpur bhagalpur
मां शक्ति दरवार

07/06/2021

शाम 5बजे राष्ट्र को संबोधित कर सकते है,पीएम मोदी कोरोना संक्रमण पर हो सकतें हैं कुछ बात

31/05/2021

बिहार में लागू होगा लॉकडाउन-4. इस लॉकडाउन के दरम्यान कुछ बदलाव होंगे. सोमवार को 11.30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कुछ नई रियायतें और सहूलियतें दी जाएंगी. सुत्रो दूरा बताया जा रहा है, बिहार में लॉकडाउन एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकता हैं।

01/01/2021

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी नवरात्रि ।
25/10/2020

हैप्पी नवरात्रि ।

28/07/2020

भागलपुर में 55 नए केस की पुष्टि के साथ आँकड़ा पहुँचा 2356, अब तक 1648 लोग हुए स्वस्थ

28/07/2020

कोचिंग संचालक ने छात्रा द्वारा लगाए गये आरोपों को किया खारिज।

Address

Bhagalpur

Telephone

+919006596927

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share