25/01/2025
सिपेट यानी कौशल एवम तकनीकी सहायता केंद्र के उदघाटन मे पहुंची मेयर बसुंधरा लाल
रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी वीडियो कौनफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े
बिहार के भागलपुर में भारत सरकार के पेट्रो रसायन व उर्वरक सह स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवम प्रौधोगिकी संस्थान के अधीन सिपेट यानी कौशल एवम तकनीकी सहायता केंद्र का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह संस्थान प्लास्टिक मैनेजमेंट का प्रोसेस और ट्रेनिंग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एमएलसी डॉक्टर एनके यादव ने बताया कि इस प्लास्टिक युग में ऐसी संस्थान की उपयोगिता पर्यावरण के लिहाज से बड़ा ही महत्वपूर्ण है।
सिपेट संस्थान के डायरेक्टर अमित लकड़ा ने बताया कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सौजन्य से शुरुआत हुए इस संस्थान से न केवल युवाओं में कौशल का विकास होगा, बल्कि खुद का रोज़गार भी कर सकेंगे।
भागलपुर के अलीगंज में स्थित सिपेट इंस्टीट्यूट बिहटा, हाजीपुर के बाद भागलपुर को सौगात के रूप में मिला है।इसकी लागत 40.10 करोड़ और 8 एकड़ क्षेत्र में फैला है। सीपेट परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, वर्कशॉप, टूल रूम, प्रोसेसिंग शॉप फ्लोर, प्लास्टिक्स टेस्टिंग लैब्स, पुस्तकालय, छात्रावास और अतिरिक्त गतिविधियों के लिए हरित क्षेत्र शामिल हैं।
बाइट - अमित लकड़ा, डायरेक्टर, सिपेट, भागलपुर, बिहार।
बाइट - डॉ वसुंधरा लाल, मेयर भागलपुर, बिहार।
बाइट - डॉ एन के यादव, एमएलसी, बिहार।