Aditya Digital TV

Aditya Digital TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aditya Digital TV, Bhagalpur.

04/07/2025

सोचने वाली बात है -
क्या देवी दुर्गा मां के मंदिर में
महिला पुजारी नहीं होना चाहिये ?

27/06/2025

बिहार में कांग्रेस पार्टी का क्या औकात है, लालू प्रसाद यादव जितना सीट भीख में देंगे उतने पर ही चुनाव लड़ेगी। राहुल गांधी में हिम्मत है तो राजद के बराबर सीट नम्बर पर ही चुनाव लड़ कर दिखा दें।

- प्रशांत किशोर, जन सुराज पार्टी (बिहार)
वीडियो क्लिप क्रेडिट : ANI

22/06/2025

भोजपुरी में एक कहावत है 😝

देश की चर्चित महिला नेत्रीआदरणीय कॉ. अमरजीत कौरको जन्मदिन की ढेरों-ढेरों शुभकामनाएं 💐
02/04/2025

देश की चर्चित महिला नेत्री
आदरणीय कॉ. अमरजीत कौर
को जन्मदिन की ढेरों-ढेरों शुभकामनाएं 💐

29/03/2025
23/02/2025
10/02/2025

जिसकी खुद की डिग्री फर्ज़ी हो, अगर वह परीक्षा और शिक्षा पर ज्ञान दे, तो यह केवल एक विडंबना ही नहीं, बल्कि जनता के साथ एक छलावा भी है। शिक्षा किसी भी राष्ट्र की बुनियाद होती है, लेकिन जब सत्ता में बैठे लोग खुद जाली डिग्रियों का सहारा बनते हैं, और फिर छात्रों को ईमानदारी और परिश्रम का पाठ पढ़ाने का नाटक करते हैं, तो यह राजनीति का सबसे बड़ा दोहरापन बन जाता है।

देश के युवा जिन वास्तविक चुनौतियों से जूझ रहे हैं—बेरोज़गारी, पेपर लीक, महँगी शिक्षा, और अवसरों की कमी—उन पर चर्चा करने के बजाय केवल इवेंटबाज़ी और प्रचार ही किया जाता है। “परीक्षा पर चर्चा” जैसी पहल अगर वाकई ईमानदार होती, तो सबसे पहले उन पर सवाल उठाए जाते जो शिक्षा तंत्र को कमजोर कर रहे हैं, जिनकी नीतियों ने पेपर लीक और रोजगार संकट को बढ़ावा दिया है।

आज ज़रूरत दिखावे की चर्चाओं से आगे बढ़कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार और युवा अधिकारों के प्रति जवाबदेही तय करने की है। लेकिन जब सत्ता में बैठे लोग खुद नकली डिग्री लेकर असली ज्ञान पर भाषण देते हैं, तो यह शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देता है।

भागलपुर, बिहार में CPI-ML के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य से शिष्टाचार मुलाकात हुई। तिलकामांझी भागलपुर वि...
07/02/2025

भागलपुर, बिहार में CPI-ML के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य से शिष्टाचार मुलाकात हुई। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। नई शिक्षा नीति, अग्निवीर स्कीम, प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपरलीक जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

वक़्त बहुत कम है।इसलिए कविता पर बहसशुरू करोऔर शहर को अपनी ओर झुका लोक्योंकि असली अपराधी कानाम लेने के लिएकविता, सिर्फ़ उ...
21/01/2025

वक़्त बहुत कम है।
इसलिए कविता पर बहस
शुरू करो
और शहर को अपनी ओर झुका लो
क्योंकि असली अपराधी का
नाम लेने के लिए
कविता, सिर्फ़ उतनी ही देर तक सुरक्षित है
जितनी देर, कीमा होने से पहले,
कसाई के ठीहे और तनी हुई गँड़ास के बीच
बोटी सुरक्षित है।

- धूमिल

Address

Bhagalpur
812001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aditya Digital TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aditya Digital TV:

Share