21/07/2025
IGIMS पटना में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान (RIO) की शुरुआत
बिहार को मिली विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधा, ₹162 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण
पटना: बिहार के लोगों को अब नेत्र संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान (Regional Institute of Ophthalmology – RIO) की शुरुआत हो गई है।
इस संस्थान में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय तकनीकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी लैब, वाइड फील्ड फंडस कैमरा, अल्ट्रासाउंड बायोमाइक्रोस्कोपी, और ग्लूकोमा व रेटिना की जांच के लिए नई तकनीकें शामिल हैं।
162 करोड़ रुपये की लागत से बना यह संस्थान न केवल बिहार, बल्कि झारखंड, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी उन्नत नेत्र चिकित्सा सेवा देगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इससे मरीजों की अस्पताल में भर्ती अवधि कम होगी और इलाज की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
इस सुविधा को जुलाई 2025 में औपचारिक रूप से शुरू किया गया, और इसका उद्देश्य प्रदेश को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। Khullam khulla Khabar Journalist Ahad Madni Dr. Md Kamal Saba Information & Public Relations Department, Government of Bihar IPRD Jharkhand IPRD Sahibganj Iprd Bhagalpur Chunnu Singh Chunnu Singh