06/05/2025
सोशल मीडिया में भागीदारी बढ़ाने और माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के कार्यों को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज बोधगया में बिहार प्रदेश जद (यू) के प्रवक्ता, मीडिया सेल और आईटी सेल की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई।
कार्यशाला का उद्घाटन जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा जी ने किया। उन्होंने इस कार्यशाला में सम्मिलित सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में प्रभावी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और नीतीश कुमार जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
कार्यशाला की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान पार्षद सह विधानपरिषद के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ ने शिरकत की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद , मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार , शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, प्रदेश महासचिव सह प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह, मीडिया सेल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (आईटी) श्री मनीष कुमार , जद (यू) मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष मंडल, सहित प्रदेश भर से आए जिला प्रवक्ता व मीडिया सेल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Rajiv Ranjan Singh Lalan Singh
Nachiketa Mandal
Saurabh Nidhi