Bk news bihar jharkhand

Bk news bihar jharkhand B K NEWS बिहार झारखंड

02/09/2025

भागलपुर : विधायक पवन यादव को सवाल पूछने पर आया गुस्सा

17/06/2025

नाथनगर में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नशा, हथियार और नकदी बरामद, तीन गिरफ्तार*

01/06/2025

एनटीपीसी कहलगांव द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कहलगांव विकास के नाम पर लुटा जा रहा है

13/02/2025

भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्र-छात्राएं पिछले तीन दिनों स

11/02/2025

*सन्हौला के मुखिया पुत्र और उनके सहयोगी मोहम्मद शौकत पर लगा आवास योजना में अवैध वसूली करने का आरोप और वार्ड प्रतिनिधि को जान से करने का दिया धमकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

रिपोर्ट --शयामानंद सिह भागलपुर

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के सन्हौला पंचायत का है जहां पर आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम से अवैध वसूली हो रहा था अवैध वसूली का जब विरोध वार्ड नंबर 5 का वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर ने किया तो मोहम्मद शौकत मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक ने वार्ड प्रतिनिधि को जान से मारने की दी धमकी मामला इतना आगे बढ़ा की हाथा पाई आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के द्वारा आवास सहायक के साथ मिलकर अवैध वसूली करने गया तो ग्रामीणों के साथ हुई हाथ पाई मामला सन्हौला प्रखंड के सन्हौला पंचायत के बेलगड़िया गांव वार्ड नंबर 5 का है जहां गांव के वार्ड प्रतिनिधि अकबर ने आरोप लगाया कि आवास सहायक पंकज कुमार अपने साथ मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के साथ मिलकर पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर अवैध वसूली कर रहा था पीड़ित महिला बीबी आयशा ने बताया कि हमसे रिश्वत के नाम पर पंकज कुमार और मोहम्मद शौकत और मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक ने ₹1000 का मांग किया नहीं देने पर बात विवाद आगे बढ़ गया पीड़ित महिला ने मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत यह भी कहां है कि वार्ड प्रतिनिधि अकबर को जान से करने का धमकी भी दिया है यह कहना पीड़ित महिला का है वही मौके पर आवास सहायक मौजूद था पूरे मामले को लेकर जब आवाज सहायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली में नहीं हूं मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है पूरा मामला अवैध वसूली का विरोध करने से जुड़ा हुआ है अब देखना यह है कि आवास योजना में जिस तरह से अवैध वसूली की जा रही है इस पर अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं और कब तक जांच कर कार्रवाई कर पाते हैं खबर लिखे जाने तक प्रथम पक्ष वार्ड नंबर 5 प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है जबकि खबर लिखे जाने तक द्वितीय पक्ष मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है दोनों पक्ष अपना इलाज भी कर रहे हैं फिलहाल पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है अवैध वसूली का पूरा मामला जांच का विषय है

06/11/2024

साहिबगंज: अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जिले में 8 जगह पर सीबीआई ने एक साथ मारा छापा, लाखों रुपए कैश व करोड़ों रुपए के गोल्ड व सिल्वर बरामद।झारखंड में इस समय चुनावी माहौल है. इस बीच झारखंड के कई ठिकानों पर सीबीआई दबिश दी है।जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम राजधानी रांची और सहिबगंज सहित 16 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आपको बता दें झारखंड में अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग समेत कई मामलों को लेकर मिले इनपुट्स के आधार पर सीबीआई छापेमारी कर रही है। वहीं आज सीबीआई की टीम साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी में पत्थर व्यवसाय रंजन वर्मा, अवध किशोर सिंह, टिंकल भगत, संजय जयसवाल के यहां सीबीआई ने दबिश दी है। वहीं दूसरे जगह की बात करें तो साहिबगंज जिले के बरहरवा में पत्थर व्यवसाय कृष्णा शाह के दुर्गापुर आवास पर और पत्थर व्यवसाय भगवान भगत, पत्थर व्यवसाय सुब्रतो पाल, उधवा प्रखंड के पत्थर व्यवसाय महताब आलम के घर सहित कुल 8 जगह पर सीबीआई ने दबिश दी है। वहीं सीबीआई की कार्यवाही से जिले के पत्थर व्यवसायों में हड़कंप मच गया।

27/10/2024

अमृत भारत योजना से बन रहे है पीरपैंती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मालदा के डीआरएम मनीष

15/10/2024

विजयदशमी के दिन हम लोग रावण को तो जला दिए लेकिन अपने प्रखंड के अंदर रावण को आखिर कब और कौन जलाएगा, नवमी के दिन हम लोग नौ कन्या को खिलाते हैं तथा उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हैं हाल फिलहाल की एक दर्दनाक घटना पीरपैंती के पसाईचक स्कूल में घटी है, वहां के शिक्षक पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप बच्चीयों के साथ करते हैं गलत व्यवहार, साथी एक छोटे बच्चें को ऐसा मार मारा कि बच्चे के कान का चदरा फट गया, जब गांव के ग्रामीण और मुखिया एकजुट होकर स्कूल पहुंचे तो आनंद-खनन में शिक्षक के द्वारा बच्चे को लेकर भागलपुर भागा गया, शिक्षक ने बताया हम इलाज बच्चे का कराएंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है जब ऊपर से आदेश से की बच्चों को छूना नहीं है तो अपने बच्चों को इतना मारा क्यों वह भी इसलिए नल का टोटी कोई और तोड़ा मार खा गया छोटा बच्चा, इस बात पर जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलदेव ठाकुर जी से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया इसकी जानकारी हमें नहीं है जैसे ही कोई एप्लीकेशन आता है तो मैं शिक्षक पर उचित कार्रवाई करूंगा, यह शिक्षक 2005 से उस स्कूल में कार्यरत है पहले भी कई बार ऐसी शिकायत आ चुकी है लेकिन लोगों ने इसे छोटी-मोटी बात समझ टाल दिया, अब देखना है वरीय पदाधिकारी ऐसे रावण रूपी शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं

15/10/2024

बुद्धूचक थाना की पुलिस ने ग्रामीण के साथ किया अभद्र व्यवहार*

05/10/2024

वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने मुखिया एवं अकाउंटेंट को बनाया बंधक किया जमकर विरोध मुखिया का हुआ बोलती बंद

भागलपुर से चंदन पांडेय की रिपोर्ट

मुखिया जी का नाम तो भ्रष्टाचार के गिनती में सदियों से आते ही रह रहे हैं लेकिन जब वार्ड पार्षद एवं स्वच्छता कर्मी ने मुखिया एवं अकाउंटेंट को बंधक बना दिया जमकर विरोध किया यह मामला कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के मुखिया मंतोष कुमार ने घोटाला का अंबार लगा दिया है ऐसा कोई भी योजना नहीं है जिसमें इसने घोटाला नहीं किया है जब आम सभा का आयोजन किया गया तो वार्ड पार्षद ने मुखिया मंतोष कुमार और अकाउंटेंट मधु कुमारी को जमकर लताड़ा और तो और ग्रामीणों ने भी जमकर मुखिया जी को खरी-खोटी सुनाई मुखिया मंतोष कुमार पर गलत तरीके से योजना का पैसा निकालने का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने जल जीवन हरियाली मिशन का अवैध निकासी एवं सफाई अभियान के तहत पैसा का अवैध निकाशी हर एक योजना में मंतोष कुमार मुखिया को कमीशन चाहिए अब आप सोच सकते हैं ऐसे भ्रष्ट मुखिया मंतोष कुमार और अकाउंटेंट मधु कुमारी पर कब तक उच्च अधिकारी कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात है

01/10/2024

मसाढ़ू गांव गंगा कटाव के मुहाने पर, गंगा में विलीन हो सकता है पूरा मसाढ़ू गांव*

Address

Bhagalpur
813203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bk news bihar jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bk news bihar jharkhand:

Share