भारत वार्ता न्यूज़

भारत वार्ता न्यूज़ सच का आईना

🚨 भागलपुर: कव्वाली मैदान के पास युवक का शव मिलने से सनसनी📍 स्थान: बबरगंज थाना क्षेत्र, भागलपुर📅 आज सुबह की घटना⚠️ कव्वाल...
29/07/2025

🚨 भागलपुर: कव्वाली मैदान के पास युवक का शव मिलने से सनसनी
📍 स्थान: बबरगंज थाना क्षेत्र, भागलपुर
📅 आज सुबह की घटना

⚠️ कव्वाली मैदान के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में की गई है।

👮‍♂️ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे डीएसपी ने बताया कि मृतक पर चोरी और छीनतई के कई मामले दर्ज थे।

❓ हत्या या आत्महत्या?
फिलहाल मामला संदिग्ध है – पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
📢 अधिकारियों का दावा – "जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।"

📸 स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस की जांच जारी।

📍 सुल्तानगंज, भागलपुर🛑 नगर परिषद सुल्तानगंज की खुली पोल!अजगैविनाथ धाम में दो दिनों की मूसलधार बारिश ने उजागर कर दिया नगर...
29/07/2025

📍 सुल्तानगंज, भागलपुर
🛑 नगर परिषद सुल्तानगंज की खुली पोल!

अजगैविनाथ धाम में दो दिनों की मूसलधार बारिश ने उजागर कर दिया नगर परिषद की लापरवाही को!
वार्ड 12, 13, 21-28 तक जलमग्न घर, गलियों में भरा पानी और लोगों का जीवन बेहाल।

👥 राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम और वार्ड 13 प्रतिनिधि शहनवाज काज़मी ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा।
🗣️ उनका कहना है —
"ये सिर्फ बारिश का पानी नहीं, ये सिस्टम की सड़ांध है!"
👉 सालों से अधूरा नाला निर्माण और खराब जल निकासी के कारण लोग पूरे साल जलजमाव से परेशान हैं।

🔸 श्रावणी मेला में लोग दुकान कैसे चलाएं जब घर ही डूब जाए?
🔹 नए कार्यपालक पदाधिकारी से लोगों को उम्मीद है कि अब इस जलजमाव से राहत मिलेगी।

📸
#राजद

📌 भागलपुर ज़िला प्रशासन हुआ एक्टिव!📅 बैठक: 29 जुलाई 2025 | स्थान: समीक्षा भवन, भागलपुर👉 जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन क...
29/07/2025

📌 भागलपुर ज़िला प्रशासन हुआ एक्टिव!
📅 बैठक: 29 जुलाई 2025 | स्थान: समीक्षा भवन, भागलपुर

👉 जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित की गई।
🔎 जिले में 97 जन शिकायतें अब भी लंबित — DM ने दिए 01 अगस्त तक निपटारे के सख्त निर्देश।

📂 जिन विभागों में सबसे ज़्यादा शिकायतें लंबित:

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन

बिजली विभाग, नवगछिया

नगर निगम

RTPS सेवा (शाहकुंड, बिहपुर, कहलगांव आदि)

पुलिस विभाग (भागलपुर व नवगछिया)

🗣 जिलाधिकारी ने कहा —
"भागलपुर जिला लगातार नंबर वन बना हुआ है, इसे बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।"

📨 पुलिस विभाग के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए SSP भागलपुर और SP नवगछिया को पत्र भेजे जाएंगे।

🧾 बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, SDM नवगछिया सहित सभी विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

#जिला_प्रशासन #भागलपुर_अपडेट

आज का दिन वैशाली के लिए स्वर्णिम इतिहास बना....आज वैशाली में माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी व उप मुख्यमंत्री सम...
29/07/2025

आज का दिन वैशाली के लिए स्वर्णिम इतिहास बना....

आज वैशाली में माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंहा ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप, वैशाली का भव्य लोकार्पण किया।

इस समारोह में 15 देशों से पधारे बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालुओं के साथ यह आयोजन एक सजीव अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संगम बन गया।

72 एकड़ में फैला भगवान बुद्ध की पावन अस्थियों की प्रतिष्ठा, राजस्थानी गुलाबी पत्थरों से निर्मित भव्य वास्तु और पर्यावरण-संवेदनशीलता का अद्भुत संगम — यह स्मृति स्तूप अब वैशाली को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर स्थापित करता है।

ह्वेनसांग द्वारा वर्णित मड स्तूप के प्रमाण और स्त्री-सशक्तीकरण की ऐतिहासिक गवाही — यह स्थल बिहार की गौरवशाली विरासत का जीवंत प्रमाण है।


✅ कटाव पीड़ितों को मिला उनका हक़!📍 नवगछिया, भागलपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार की पहल से आज नवगछिया प्रखंड का...
29/07/2025

✅ कटाव पीड़ितों को मिला उनका हक़!
📍 नवगछिया, भागलपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार की पहल से आज नवगछिया प्रखंड कार्यालय में पुनामा कदवा दियारा के 60 कटाव पीड़ितों को 900 स्क्वायर फीट जमीन का वास्तविक पर्चा सौंपा गया।

🏡 अब इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिलेगा।

📜 पर्चा वितरण कार्यक्रम में विधायक ने कहा —
"पहले यह अधिकार कहां मिलता था? अब नीतीश सरकार में हर जरूरतमंद को न्याय मिल रहा है।"

😊 ज़मीन और आशियाने की सौगात मिलने पर पीड़ितों के चेहरों पर दिखी सच्ची खुशी।

29/07/2025

कहलगाँव में ट्रक ने रौदा स्टैंड किरानी को
ड्राइवर गिरफ्तार
परिजन ने लगाया आरोप हॉस्पिटल में डॉक्टर गायब अगर समय पर उपचार हो जाता तो आज वो जीवित रहते
Mangal Pandey भारत वार्ता न्यूज़ ABP News PK Nitin Nabin Aaj Tak Bihar Health Department World Health Organization (WHO) Tejashwi Yadav Samrat Choudhary BJP Bihar R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल

🕯️ नाथनगर: गंगा में डूबने से 16 वर्षीय बालक राजदीप की मौत 💔📍 स्थान: दारापुर दियारा घाट, नाथनगर थाना क्षेत्र, भागलपुर📅 घट...
28/07/2025

🕯️ नाथनगर: गंगा में डूबने से 16 वर्षीय बालक राजदीप की मौत 💔
📍 स्थान: दारापुर दियारा घाट, नाथनगर थाना क्षेत्र, भागलपुर
📅 घटना दिनांक: सावन की तीसरी सोमवारी (सुबह 7 बजे लगभग)

आज गंगा स्नान के दौरान एक मासूम जान ने दूसरों की जान बचाते-बचाते खुद की जान गंवा दी।
राजदीप कुमार (उम्र 16), पिता मनोज साह, निवासी अलीगंज (बबरगंज थाना क्षेत्र) – गंगा में डूब गया।

💬 मृतक के भाई अमरदीप ने बताया:
राजदीप अपने 4 दोस्तों — दीपक, साधना कुमारी, सूजल कुमार और एक अन्य लड़की के साथ गंगा स्नान के लिए गया था।
जब तीन दोस्त गहरे पानी में डूबने लगे, तो राजदीप ने उन्हें बचा लिया, लेकिन खुद तेज धार में बह गया।

🚤 सूचना पर नाथनगर प्रखंड की नाविक टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बरामद किया।

😢 मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम से परिजनों ने इंकार किया और पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव घर ले गए।

👮 नाथनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने पुष्टि की कि परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया।

🙏 राजदीप की यह बलिदानी मौत उसके साहस और इंसानियत की मिसाल बन गई।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

26/07/2025

अधिकारियों का इतना मनोबल बढ़ चुका है अब जमीन का दखल भी करना शुरू कर दिया है

भागलपुर से गोपाल कुमार की रिपोर्ट

अधिकारियों का इतना मनोबल बढ़ चुका है गलत को सही और सही को गलत करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है अधिकारी पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है अब आप सोच सकते हैं कि 13 साल पहले जो जमीन अपने खून पसीने की कमाई से खरीदा हो और उसमें खेती करता हो और कुछ अपराधी किस्म के लोग उनका दखल करने के लिए आ जाए तो उस जमीन मालिक पर क्या बीतता होगा और इस पर जब पुलिस प्रशासन अधिकारी को बताया जाए वह भी गलत का साथ दे तो आम जनता का क्या होगा प्रखंड के सोनूडीह गांव के मुकेश मंडल ने बताया कि 13 साल पहले मैंने जमीन जितेंद्र नाथ झा से खरीदा था और मेरे दखल में 13 सालों से के बाद उनके ही भाई सिलनिधि झा सत्यनिधि झा दोनों के द्वारा मेरा जमीन पर जोर जबरदस्ती एवं मेरे परिवार के साथ मारपीट आकर के करने लगे जब वह हमारे जमीन पर नापी करने आया तो मैंने पूछा तो मेरे द्वारा पूछा गया कि आपने नोटिस क्यों नहीं हमको दिया है तो पुलिस प्रशासन के द्वारा मेरे साथ मारपीट करने लगा अब आप सोच सकते हैं कि सनहोला प्रखंड में अधिकारियों का कितना मनोबल बढ़ा हुआ है पैसे के लिए पुलिस प्रशासन एवं सीईओ के द्वारा अवैध कब्जा का खेल चल रहा है सनहोल प्रखंड में अब देखना होगा मुकेश कुमार कब तक उच्च अधिकारी के द्वारा इंसाफ दिलाया जाता है

आज भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के  #8वें_दीक्षांत_समारोह में माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी व...
26/07/2025

आज भागलपुर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के #8वें_दीक्षांत_समारोह में माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी व बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिंहा मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुवे।

यह विश्वविद्यालय राज्य के किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक कृषि ज्ञान से सशक्त बना रहा है और क्षेत्र की कृषि उन्नति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल विजेताओं और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए युवाओं के चेहरों पर गांव, खेत और देश के विकास के लिए समर्पण और ऊर्जा साफ झलक रही थी।

आज बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी के साथ उप मुख्यमंत्री विजय सिंहा भागलपुर हवाई अड्डा पहुँचे  जिला पद...
26/07/2025

आज बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी के साथ उप मुख्यमंत्री विजय सिंहा भागलपुर हवाई अड्डा पहुँचे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण एवं जिले के समर्पित NDA कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया।


सीएम नीतीश का एक और तोहफापत्रकार पेंशन योजना में बंपर बढ़ोतरीअब 6 हजार की जगह हर महीने मिलेंगे 15 हजार
26/07/2025

सीएम नीतीश का एक और तोहफा
पत्रकार पेंशन योजना में बंपर बढ़ोतरी
अब 6 हजार की जगह हर महीने मिलेंगे 15 हजार

भागलपुर ब्रेकिंग:गंगा का फिर रौद्र रूप! सबौर के चायचक गांव में तेज कटाव से दहशत।सुबह से ही कटाव जारी, घर-खेत खतरे में। म...
22/07/2025

भागलपुर ब्रेकिंग:
गंगा का फिर रौद्र रूप! सबौर के चायचक गांव में तेज कटाव से दहशत।
सुबह से ही कटाव जारी, घर-खेत खतरे में। महिलाएं-बच्चियां रोती हुई CM से घर की मांग कर रही हैं। करोड़ों खर्च के बाद भी कटाव रोकने में नाकाम प्रशासन।

भारत वार्ता न्यूज़

Address

Kahalgaon

Telephone

+919122866370

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत वार्ता न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत वार्ता न्यूज़:

Share