Dhanoura kahalgaon bgp

Dhanoura  kahalgaon bgp धनौरा पंचायत और आसपास के सभी गांवों की

15/12/2025

Purnanand Sah
Pawan Yadav - पवन यादव Shubhanand Mukesh Alok Ranjan Jha The Voice Of Bihar BJP Bihar

जज्बा, हौसला,  हिम्मत और बुलंद आशीर्वाद है भाई को
06/12/2025

जज्बा, हौसला, हिम्मत और बुलंद
आशीर्वाद है भाई को

04/12/2025

आज से केवल 12 वर्ष पूर्व तक
🎯 लोग खुले में शौच करने पर मजबूर थे।
🎯 बिजली 20-20 घंटे गायब रहती थी।
🎯 गैस सिलेंडर ब्लैक में लेना पड़ता था।
🎯 रेल्वे फाटक पर प्रतिदिन एक्सिडेंट होते थे।
🎯 मोबाइल कॉल और डाटा बहुत मंहगे थे।
🎯 डिजीटल पेमेंट नहीं कर सकते थे।
🎯 हाइवे बहुत कम थे
🎯 मेट्रो ट्रेन बहुत कम शहरों में थी।
🎯 वंदे भारत जैसी ट्रेन नहीं थी, ट्रेनों, स्टेशनों और पटरियों पर गंदगी की भरमार थी।
🎯 बार बार बम धमाके होते थे, पाकिस्तान के साथ अमन की आशा चलती थी, जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगी हुई थी।
🎯 हमारे भगवान राम तिरपाल में थे।
बाकी आप बताइए

27/11/2025

Big shout-out to my newest top fans! Rajani Kant Rajani Kant, Raj Kumar Raj Kumar

26/11/2025

BLO को सबसे ज्यादा टेंशन लव मैरिज करके आई बहुएं दे रही हैं

डिटेल्स मांगने पे बता रही हैं कि हमारी बोलचाल ही बंद है पापा से...

मैं नवनिर्वाचित विधायक आदरणीय श्री Shubhanand Mukesh  जी अनुरोध करता हु कि की पिछले महीने असामयिक/अतिवृष्टि/मोथा तूफान स...
26/11/2025

मैं नवनिर्वाचित विधायक आदरणीय श्री Shubhanand Mukesh जी अनुरोध करता हु कि की पिछले महीने असामयिक/अतिवृष्टि/मोथा तूफान से हुई फसल क्षति के लिए किसान भाई - बहनों को मुआवजा दिलाने हेतु अथक प्रयास करे।
चुनाव प्रचार के दौरान आपने देखा होगा कि किस तरह किसान भाई अपने फसलों के हुऐ नुकसान को लेकर मायूस हुए थे।
Pawan Yadav - पवन यादव DN News अपना कहलगाँव Shubhanand Mukesh Alok Ranjan Jha The Voice Of Bihar Kahalgaon, India

रेल मंत्रालय ने 4879.73 करोड़ की लागत से बड़हरवा से भागलपुर तक बनने वाली तीसरी और चौथी लाइन के लिए अधिकृत पत्र जारी कर द...
25/11/2025

रेल मंत्रालय ने 4879.73 करोड़ की लागत से बड़हरवा से भागलपुर तक बनने वाली तीसरी और चौथी लाइन के लिए अधिकृत पत्र जारी कर दिया है।

पूर्व रेलवे के निर्माण विभाग को अधिकृत पत्र जारी करने के बाद लाइनें बिछाने के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई में तेजी आएगी। जमीन अधिग्रहण में तीन सौ करोड़ से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है।

वहीं, 1100 करोड़ की लागत से भागलपुर से जमालपुर तक 65 किलोमीटर तीसरी लाइन भी बननी है। उसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है। दो दिन पहले नाथनगर अंचल के राघोपुर और नूरपुर की ओर जमीन की मापी कराई गई थी। इसके तहत स्टेशन के आसपास के सौ से अधिक घरों के टूटने की नौबत आ सकती है। स्टेशन के आसपास करीब 100 फीट की दूरी तक भू-अर्जन की कार्रवाई होगी।

रेल अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद लाइन बिछाने का काम शुरू होगा। मार्च-अप्रैल तक काम शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। भागलपुर और बड़हरवा के बीच 129 किलोमीटर की 2 समांतर रेललाइन बिछेगी।

तीसरी और चौथी रेललाइन बिछने के बाद इस मार्ग में चार लाइन हो जाएंगी। इससे पटरियों पर दबाव कम होने के साथ ही ट्रेनों के संचालन में भी सुविधा होगी। इससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है। उससे यात्रियों को सहूलियत होगी। इस रूट में प्रतिदिन 40-45 मालगाड़ियां चलती हैं। जिससे इस रूट पर अभी अधिक दबाव है।

अगस्त तक रेललाइन बिछाने का काम शुरू करने की दिशा में पहल की जा रही है। रेल लाइनों की संख्या बढ़ने से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।

वहीं, हावड़ा, नॉर्थ-ईस्ट के साथ अन्य जगहों के लिए भी नई ट्रेनों का प्रावधान किया जा सकेगा। तीसरी लाइन का उद्देश्य है कि इस रेल खंड से मालगाड़ियों का संचालन अलग ट्रैक से कराया जाए। जिससे रेलवे के समय में बचत होगी। अभी एक ही ट्रैक से सवारी और मालगाड़ी दोनों का संचालन कराया जाता है।

18/11/2025

किडनी देने वाले को जूता चप्पल मार रहे ,
वोट देने वालों की तो गा*ड ही मार लेते होंगे
अच्छा है मैं RJD Lover नहीं हूं ।

18/11/2025

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा !
ज्ञात हो लालू के लाल फेलस्वी यादव 9वी पास है, और चाचा 10 वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा सीट पर जनता दल (JDU) के प्रत्याशी राधा चरण साह ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की है। उन्होंने 80...
15/11/2025

भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा सीट पर जनता दल (JDU) के प्रत्याशी राधा चरण साह ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की है। उन्होंने 80,598 वोट हासिल करते हुए आरजेडी के दीपू सिंह को मात्र 27 वोटों के अंतर से हराया। दीपू सिंह 80,571 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जो इस सीट पर कड़ी टक्कर को दर्शाता है।

14/11/2025

इनको पकड़ो...

14/11/2025

भईया के आवे दे सत्ता... उठा लेबो घरवा से
Tejashwi Yadav

Address

Dhanaura
Bhagalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanoura kahalgaon bgp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category