Shayari

Shayari Shayari Edited By Azar Rdm रोज एक से एक बेतरीन शायरी के लिए page Like Karen

18/03/2025
एक बार एक लड़की से मुझे प्रेम हुआ। वो मेरे साथ भागने तक को तैयार थी। सबको छोड़ने को तैयार थी | उसके पिता को यह रिश्ता मंजू...
04/06/2024

एक बार एक लड़की से मुझे प्रेम हुआ। वो मेरे साथ भागने तक को तैयार थी। सबको छोड़ने को तैयार थी |
उसके पिता को यह रिश्ता मंजूर नही था और उन्होंने लड़की की शादी किसी और से तय कर दी ! 😢

मैं उससे मिलने अंतिम बार उसकी शादी के दिन गया, लड़की दुल्हन के जोड़े में कमरे में बैठी थी,
बहुत सुंदर लग रही थी,
मैंने उससे कहा भी तुम सच मे परी लग रही हो !
उसने मेरे शर्ट का कालर खिंचकर मुझसे कहा कि मर्द हो तो मुझे अभी के अभी भागकर ले चलो !

मैं शांत था, लेकिन फिर बोला-----😢😢

सुनो ! मेरे प्यार से ज्यादा जरूरी तुम्हारे बाप की इज्जत है | इस बात का सदैव ध्यान रखना ! मैं तुम्हे प्यार तो करता हूँ, लेकिन उतना नहीं करता जितना तुम्हारे पिता तुमसे करते है | और हाँ ! अगर तुमने मुझसे सच मे प्यार किया है तो तुम कहीं नही भगोगी और शादी कर रिश्ते को ऐसे निभाओगी जैसे मैं तुम्हारी जिंदगी में कभी था ही नहीं !

खैर !

कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उससे बात नहीं हुई | लेकिन अब वो बहुत खुश है और कहती भी की हम लोगो ने जो निर्णय लिया वो सबसे अच्छा था | शायद मैं कमज़ोर पड़ गयी थी, लेकिन तुमने मुझे सम्भाल लिया |
और आज सब कुछ बेहतर है |

नोट- प्यार जरूरी तो है , लेकिन उतना भी नही की परिवार का सम्मान दांव पर लगा हो।
पिता की पगड़ी का सवाल हो !
प्यार से ज्यादा भी जरूरी कई काम है, किसी एक के लिए ये दुनिया छोड़ देना सही नही,
प्यार बहुत कुछ है,
लेकिन सब कुछ नहीं,

Address

Bhagalpur

Telephone

+918790429061

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share