Masala Pege

Masala Pege Bollywood masala

सहयोग खत्म करने का फैसला लिया। मैक्रों ने इस पर कोई विरोध नहीं जताया, बल्कि कहा कि वह ईरान की चिंताओं को "समझते हैं" और ...
01/07/2025

सहयोग खत्म करने का फैसला लिया। मैक्रों ने इस पर कोई विरोध नहीं जताया, बल्कि कहा कि वह ईरान की चिंताओं को "समझते हैं" और तेहरान के साथ सहयोग जारी रहेगा। यह बयान अंतरराष्ट्रीय परमाणु संतुलन पर ही सवाल खड़े कर देता है। क्या फ्रांस अब IAEA के बजाय ईरान की 'अपनी जांच प्रणाली' को मान्यता देगा?

“इज़राइल के पास NPT नहीं, फिर भी छूट क्यों?” – ईरान का सीधा सवाल

ईरान के राष्ट्रपति ने सीधी चुनौती देते हुए कहा कि दुनिया इज़राइल के परमाणु हथियारों पर चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि जब ईरान की सभी गतिविधियां IAEA की निगरानी में होती हैं, तो फिर भी वह हमलों का शिकार क्यों है? जबकि इज़राइल खुद NPT (परमाणु अप्रसार संधि) का सदस्य नहीं है, और लगातार अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनदेखी करता आ रहा है। यह सवाल अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गूंजने लगा है — क्या IAEA और दुनिया के बाकी देश दोहरे मापदंड अपना रहे हैं? क्या वाकई अमेरिका और यूरोपीय देश एक आंख से अंधे हैं जब बात इज़राइल की होती है?

“क्या गारंटी है कि अगला हमला नहीं होगा?” – पेजेश्कियान की चेतावनी

ईरानी राष्ट्रपति ने एक और धमाकेदार सवाल मैक्रों से पूछा — “इस बात की क्या गारंटी है कि अब इज़राइल दोबारा हमारे परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करेगा?” उन्होंने कहा कि जब तक IAEA जैसी संस्थाएं पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं होतीं, तब तक ईरान की जनता इन संस्थाओं पर भरोसा नहीं करेगी। उनका यह बयान न केवल IAEA को कटघरे में खड़ा करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि ईरान किसी भी समय 'एक और जवाबी हमला' कर सकता है।

सीजफायर के बाद भी शांत नहीं होगा वेस्ट एशिया?

ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन तक चले युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों की जिंदगी उजड़ने के बाद भी अगर कोई सोचता है कि यह अध्याय खत्म हो गया — तो वो गलत है। मैक्रों जैसे नेता जब ऐसे बयान देते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि वेस्ट एशिया अब केवल युद्ध का मैदान नहीं, बल्कि कूटनीति, सत्ता और प्रोपेगेंडा की भट्टी में जल रहा है।

क्या फ्रांस ने खुद को 'ग्लोबल साउथ' का नया मसीहा घोषित कर दिया?

इस पूरी बातचीत से एक बात और साफ होती है — फ्रांस अब खुद को अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी गुट से अलग दिखाना चाहता है। वह खुद को एक ऐसे 'ग्लोबल साउथ' के समर्थक के रूप में पेश कर रहा है, जो अमेरिका की 'हुकूमत' से अलग अपनी संप्रभु विदेश नीति बनाए रखना चाहता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या मैक्रों का यह जोखिम उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग कर देगा? या फिर यह पश्चिमी देशों में एक नई विभाजन रेखा की शुरुआत है?

एक फोन कॉल ने बदल दिया भूगोल का संतुलन?

इस पूरी कूटनीतिक हलचल में एक बात तय है — नेतन्याहू के करीबी माने जाने वाले मैक्रों अब उनके सबसे बड़े आलोचक बन गए हैं। यह न केवल इज़राइल के लिए बड़ा झटका है, बल्कि अमेरिका की पश्चिम एशिया रणनीति पर भी एक करारा तमाचा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह 'सीजफायर' केवल दिखावा था — और असली जंग अब भाषणों और नीतियों की शक्ल में लड़ी जाएगी?

Source

Hera Pheri 3: कौन हैं वो 2 लोग? जिन्होंने कराई राजू और बाबू भैया की दोस्तीविवादों के बाद परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में वाप...
30/06/2025

Hera Pheri 3: कौन हैं वो 2 लोग? जिन्होंने कराई राजू और बाबू भैया की दोस्ती
विवादों के बाद परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में वापस आ गए हैं. वो हमें एक बार फिर से बाबू भैया के रोल में दिखेंगे. अब दो ऐसे लोगों का नाम सामने आया है, जिन्होंने परेश रावल को इस फिल्म में लाने में अहम भूमिका निभाई है.
Hera Pheri 3: कौन हैं वो 2 लोग? जिन्होंने कराई राजू और बाबू भैया की दोस्ती
अक्षय कुमार और परेश रावल की 'हेरा फेरी 3'
author
Updated on: Jun 30, 2025 | 9:00 PM
परेश रावल ने बता दिया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं. उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें 25 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग करते हुए लीगल नोटिस भी भेजा था. परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट (11 लाख रुपये) वापस कर दिए थे. बंपर बवाल हुआ, लेकिन परेश रावल फिल्म में वापस आ गए. लेकिन उनकी वापसी में दो लोगों ने अहम भूमिका निभाई है.

पिंकविला की एक खबर की मानें तो वो दो लोग साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान. इन दोनों की वजह से ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी हुई है. खबर में ये भी कहा गया कि फिरोज नाडियाडवाला ने ये बात कंफर्म की है कि इन दोनों की वजह से ही परेश फिल्म का हिस्सा बने हैं.

साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान की कोशिश
फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, “मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहम खान के प्यार, इज्जत और गाइडेंस की वजह हेरा फेरी फैमिली एक साथ वापस आई है. मेरे भाई साजिद ने खूब समय दिया और प्रयास किया, मामला सुलझाने में कई दिन लगे. हमलोगों के बीच 50 साल का बॉन्ड है.”

फिरोज नाडियाडवाला ने आगे ये भी कहा, “अहमद ने भी काफी कोशिश की. इसलिए ये दोनों के प्यार और गाइडेंस की वजह से हुआ है. अब सबकुछ प्रोडक्टिव और पॉजिटिव है. हमलोगों के पास अक्षय जी का भी सपोर्ट था. हम दोनों के बीच 1996 से अच्छा बॉन्ड है. पूरा मामले को सुलझाने में उनका काफी प्यार और लगाव दिखा. प्रियन जी, परेश जी और सुनील जी भी काफी सपोर्टिव हैं. अब हम एक अच्छी फिल्म लाने वाले हैं.”

वापसी पर परेश रावल का बयान?
परेश रावल ने द हिमांशु मेहता शो नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बात कही कि वो ‘हेरा फेरी 3’ में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है. जब चीज इतने ज्यादा लोगों को पसंद आती है तो आपको ज्यादा सावधान होने की जरूरत है. मेरा तो यही है कि हम सब साथ आएं, मेनहत करें.” जब उनसे फिल्म में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पहले भी फिल्म में आने ही वाला था. पर वो क्या है कि एक दूसरे को थोड़ा ट्यून फाइन करना जरूरी है. प्रियदर्शन, अक्षय या सुनील, सब सालों से दोस्त हैं.”

भोपाल और जयपुर जैसे शहरों में 5 BHK अपार्टमेंट इतने करोड़ कम में, फिर बोरीवली इतना महंगा क्यों ?5 BHK Apartment Price in...
30/06/2025

भोपाल और जयपुर जैसे शहरों में 5 BHK अपार्टमेंट इतने करोड़ कम में, फिर बोरीवली इतना महंगा क्यों ?

5 BHK Apartment Price in India 2025:भारत के प्रमुख शहरों में 2025 में 5 BHK अपार्टमेंट की कीमतों में काफी अंतर है।
5 BHK Apartment Price in India 2025
5 BHK Apartment Price in India 2025: एक अच्छा आशियाना सबका सपना होता है, लेकिन अपनी मर्जी और पॉकेट के अनुरूप हर शहर में मकान नहीं मिलता है । रियल एस्टेट मार्केट के अनुसार लग्जरी 5 BHK अपार्टमेंट के लिहाज से दिल्ली सबसे महंगा, जयपुर और उसके बाद रायपुर (5 BHK price in Delhi Jaipur Raipur) सबसे किफायती विकल्प (Real estate comparison India 2025) बन कर उभरा है। मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली (Borivali property price 2025) में एक 5 बीएचके फ्लैट की कीमत ₹8.52 करोड़ बताई गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गई है। इस फ्लैट का क्षेत्रफल लगभग 2,300 वर्ग फीट है और प्रति वर्ग फीट दर करीब ₹35,000 है। जहाँ कुछ लोग इस कीमत पर यकीन नहीं कर रहे हैं, वहीं रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि बोरीवली में बढ़ती कीमतें महामारी के बाद रियल एस्टेट मार्केट में आई तेजी का परिणाम हैं। ध्यान रहे कि सन 2024 में एक अन्य 4 BHK फ्लैट यहां ₹56,000 प्रति वर्ग फीट दर से ₹14 करोड़ में बेचा गया था।

यूपी की लड़की को केरल ले जाकर जेहादी बनाने की साजिश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तारएक घंटा पहलेयूपी की किशोरी को जेहादी बन...
30/06/2025

यूपी की लड़की को केरल ले जाकर जेहादी बनाने की साजिश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

एक घंटा पहले
यूपी की किशोरी को जेहादी बनाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के गंगानगर जिले में केरला फाइल्स जैसी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फूलपुर इलाके की एक अनुसूचित जाति की किशोरी को पैसे का लालच देकर पहले प्रयागराज, फिर दिल्ली और केरल ले जाकर मतांतरण और जिहादी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की गई।

गरीब लड़कियों को फंसाकर करता था ब्रेनवॉश
पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तिलहट गांव की दरकशा बानो और उसके साथी कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि दरकशा एक ऐसे गिरोह से जुड़ी है जो गरीब लड़कियों को फंसाकर ब्रेनवॉश करता है और उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर करता है।
रास्ते में की अश्लील हरकत
किशोरी के मुताबिक, कैफ उसे बाइक से प्रयागराज स्टेशन तक लेकर गया और रास्ते में अश्लील हरकत की। बाद में दरकशा उसे दिल्ली होते हुए केरल ले गई, जहां कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाकर धर्म बदलने और जिहादी सोच अपनाने का दबाव बनाया गया। डरकर किशोरी वहां से भाग निकली और पुलिस को पूरी घटना बताई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।

बेहद आलीशान है सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला बंगला, यहां देखें एक्ट्रेस के 173 करोड़ रुपये वाले घर की तस्वीरेंj...
26/06/2025

बेहद आलीशान है सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला बंगला, यहां देखें एक्ट्रेस के 173 करोड़ रुपये वाले घर की तस्वीरें
jansatta.com
एक घंटा पहले
सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर अंदर से बेहद ही आलीशान है, जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपये है। चलिए आपको उसकी इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं।
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor (Photo Credit: Sonam/Insta)
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके घर सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि देश के दूसरे राज्यों और विदेशों में भी बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर। अनिल कपूर की लाड़ली अब भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही कई बार उन्हें बहुत से फैशन शो में भी देखा जाता है। इंडस्ट्री से दूर होने के बाद अब एक्ट्रेस अपने बेटे वायु और बिजनेसमैन हसबैंड आनंद आहूजा संग पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। सोनम कपूर का सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि दिल्ली और लंदन में भी आलीशान घर है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज्यादातर अपने पति और बेटे के साथ लंदन वाले घर में रहती हैं, लेकिन जब भी एक्ट्रेस इंडिया आती हैं तो मुंबई और दिल्ली दोनों जगह जाती हैं। बता दें कि उनके दिल्ली वाले घर में आनंद आहूजा के माता-पिता हरीश और प्रिया आहूजा रहते हैं। ऐसे में ये बी-टाउन कपल अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आता रहता है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्ली वाला घर वहां के सबसे पॉश और खास इलाकों में से एक पृथ्वीराज रोड पर स्थित है, जो 3170 स्क्वायर फीट में फैला है। चलिए आपको इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं।

"30 दिसंबर 2022 की वो काली रात...ठंड से भरी सुबह, एक तेज़ रफ्तार कार और एक ऐसा टक्कर — जिसने करोड़ों दिलों को दहला दिया।...
24/06/2025

"30 दिसंबर 2022 की वो काली रात...
ठंड से भरी सुबह, एक तेज़ रफ्तार कार और एक ऐसा टक्कर — जिसने करोड़ों दिलों को दहला दिया।

रिशभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई, गाड़ी में आग लग गई।
टांगें बुरी तरह जख्मी, सर से खून बह रहा था...
लोगों को लगा — ये कहानी शायद यहीं खत्म हो गई।

लेकिन पंत की कहानी कोई आम कहानी नहीं थी।
वो स्ट्रेचर पर गया, फिर वॉकर पर चला,
हर दिन दर्द से लड़ा… लेकिन हर दिन हारा नहीं।

19 महीनों बाद —
वो फिर से मैदान में उतरा, पहले विकेटकीपिंग की,
फिर बल्ला उठाया और दो शतक जड़ दिए — बिल्कुल उसी अंदाज़ में जैसे पहले करता था।

ये सिर्फ रन नहीं थे,
ये हर उस आँसू का जवाब था जो उनके चाहने वालों ने उस रात बहाया था।

रिशभ पंत ने साबित कर दिया —
'अगर दिल में आग हो, तो राख से भी वापसी की जा सकती है।'

Welcome back, Champion.
Tere jaisa ना कोई था, ना है, ना होगा 💯🔥

इज़रायल ने युद्धविराम स्वीकारा, कहा- मकसद था परमाणु खतरे का अंत; ईरान ने रखी यह शर्तइजरायल ने मंगलवार, 24 जून 2025 को अम...
24/06/2025

इज़रायल ने युद्धविराम स्वीकारा, कहा- मकसद था परमाणु खतरे का अंत; ईरान ने रखी यह शर्त

इजरायल ने मंगलवार, 24 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित द्विपक्षीय सीजफायर को स्वीकार कर लिया, जिसके साथ ही 12 दिन से चले आ रहे इजरायल-ईरान युद्ध का अंत हो गया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई, 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' में सभी लक्ष्य हासिल कर लिए, जिसमें ईरान की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल क्षमताओं को "पूरी तरह नष्ट" करना शामिल था। नेतन्याहू ने ट्रंप और अमेरिका का आभार जताया, जिन्होंने इस अभियान में रक्षा सहायता और भागीदारी प्रदान की।

यह सीजफायर ईरान द्वारा सोमवार को कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदेद पर मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद लागू हुआ, जो अमेरिका के शनिवार को ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से हमले का जवाब था। ईरान ने इन हमलों को "अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन" बताया, लेकिन कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी की मध्यस्थता के बाद तेहरान ने सीजफायर पर सहमति जताई।

नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल क्षेत्रों में दोहरे तत्काल खतरे को समाप्त कर दिया।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि सीजफायर का उल्लंघन होने पर इजरायल "जोरदार जवाब" देगा। ईरान की ओर से सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार सुबह 7:30 बजे से युद्धविराम की पुष्टि की, लेकिन उसी समय इजरायल ने बीरशेबा में ईरानी मिसाइल हमले में पांच लोगों की मौत की सूचना दी।

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने शुरू में सीजफायर से इनकार किया, लेकिन बाद में कहा कि अगर इजरायल हमले रोकता है, तो ईरान भी ऐसा करेगा। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था (IAEA) ने चेतावनी दी कि बुशहर रिएक्टर पर हमला मध्य पूर्व में परमाणु आपदा ला सकता है। वैश्विक बाजारों में तनाव कम होने से तेल की कीमतें दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गईं।

यह युद्ध 13 जून को इजरायल के तेहरान में हमलों से शुरू हुआ था, जिसमें कई ईरानी सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। ट्रंप ने इसे "12 डे वॉर" करार दिया और इसे अपनी कूटनीतिक जीत बताया।

30 साल क़ी अंकिता कोंवर अपने 59 साल के पति मिलिंद सोमन का दर्द कैसे सह पाती...See more
23/06/2025

30 साल क़ी अंकिता कोंवर अपने 59 साल के पति मिलिंद सोमन का दर्द कैसे सह पाती...See more

कैटरीना कैफ ने कहा कि जब से मेरी शादी विक्की कौशल से हुई है अच्छा हुआ अगर सलमान से होती तो...See more
23/06/2025

कैटरीना कैफ ने कहा कि जब से मेरी शादी विक्की कौशल से हुई है अच्छा हुआ अगर सलमान से होती तो...See more

कौन कहेगा कि ये मुख्यमंत्री की लुगाई है जो इतनी ज्यादा हॉ'ट है और जल्दी फिल्मों... See more
22/06/2025

कौन कहेगा कि ये मुख्यमंत्री की लुगाई है जो इतनी ज्यादा हॉ'ट है और जल्दी फिल्मों... See more

Address

Bhagalpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Masala Pege posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share