08/06/2023
शहर में ब्राऊन शुगर अपना पैर पसार चुका है, अब इसकी जकड़ गांव को भी जकड़ चुकी है।
आप खुद एक बार सोचिए क्या आपके समाज में छीनतई, लूट-पाट, मोबाइल, मोटर साइकिल की चोरी, खाली घर या दुकान में डकैती व फ्रॉड में कितनी रफ्तार से बढोतरी हुई है, यदि आप ध्यान दें तो आप देखेंगे कि अखबार का हर पन्ना इन्ही कारनामों से पटा मिलेगा जबकी आधे से अधिक लोग पोलिस में रिर्पोट तक नही करवाते।
इतना ही नहीं अब ये बेरोजगार नसेड़ी मर्डर करने से भी बाज नहीं आ रहे , ये करना भी इनके लिए सिर्फ अपना तलब मिटाने के लिए मात्र एक हतकंडा है। आप सचेत रहें अपना चैन, मोबाइल अपना जान या और भी कुछ कीमती सामान बड़ी ज़िम्मेदारी से रखे ये लोग आपके आस पास भी हो सकते है, आपको भी अपना शिकार बना सकते हैं। ये वीडियो बैजानी गांव की है ये लोग कही भी हो सकते है शहर में ऐसे हजारों भरे पड़े हैं। और ये सिर्फ एक शुरुवात है ये कहानी जारी रहेगी, बहोत बातें है जो बतानी है, अनेकों फिल्म है जो दिखानी है, जुड़े रहे Nitish Kumar News18 Bihar ETV Bharat Bihar Silk TV Nirmala Sitharaman Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav Zee Bihar Jharkhand Zee News Amit Shah Anurag Thakur Shivdeep Wamanrao Lande The Voice Of Bihar-VOB