संवाद4यू

संवाद4यू संवाद न्यूज़ नेटवर्क, स्वतंत्र पत्रकारिता
(226)

28/05/2025

मशहूर शायर- स्वर्गीय अदम गोंडवी जी ।

आपकी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है,
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है
उधर लोकतंत्र का ढोल पीटा जा रहा है
इधर पर्दे के पीछे बर्बरता है, नवाबी है

लगी है होड़ सी देखो अमीरी और गरीबी में
यह गांधीवाद के ढांचे की बुनियादी खराबी है
आपकी मेज चांदी की आपके जाम सोने के हैं
यहाँ जुम्मन के घर में आज भी फूटी रकाबी है

(बयाना)संसदीय क्षेत्र भरतपुर के विधानसभा बयाना में  *सांसद संजना जाटव* जी द्वारा पंचायत समिति सभागार में 28 मई बुधवार 20...
27/05/2025

(बयाना)संसदीय क्षेत्र भरतपुर के विधानसभा बयाना में *सांसद संजना जाटव* जी द्वारा पंचायत समिति सभागार में 28 मई बुधवार 2025 को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
जिसमे स्थानीय नागरिकों की जल, बिजली, सड़क, चिकित्सा और अन्य मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से सुना जाएगा।
समय:-11 बजे से 2 बजे तक
ओमप्रकाश गुप्ता
शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बयाना

कार्टूनिस्ट की ताक़त।साभार भड़ास4मीडिया ।आखिरकार कार्टून से या कार्टूनिस्ट से यह सरकार इतनी डरती क्यों है? जवाब यह है कि...
26/05/2025

कार्टूनिस्ट की ताक़त।साभार भड़ास4मीडिया ।
आखिरकार कार्टून से या कार्टूनिस्ट से यह सरकार इतनी डरती क्यों है? जवाब यह है कि सभी कलाओं में, कार्टून तानाशाहों के खिलाफ सबसे आगे खड़े हैं।”

“Of all the arts, cartoons stand on the frontline against dictators.”

यह तब है जब दुनिया के इतिहास में, कोई भी सरकार एक कार्टून के कारण नहीं गिरी है। न ही कार्टून के कारण किसी राजनेता को बदला गया, उसके बावजूद भी तानाशाह कार्टून से बहुत घबराते हैं।

दरअसल कार्टूनिस्ट उस निडर छोटे बच्चे जैसा होता है जो सम्राट को यह बताने की हिम्मत रखता है कि उसने कोई कपड़े नहीं पहने हैं वह नंगा है,

समाचार पत्रों के स्वर्णिम काल में एक कार्टून को हजारों शब्दों के बराबर माना जाता रहा है यह कहा जाता था कि किन्हीं विषयों पर एक लंबा चौड़ा संपादकीय जितनी गहराई से अपनी बात नहीं कह पाता वह एक छोटा सा कार्टून कह देता है। इंटरनेट के इस वायरल होने युग में तो कार्टून अब ओर अधिक मारक हो गया है। जमाना बहुत बदल गया है।

26/05/2025

सियाराम जी सरपंच गाँव कनावर।

25/05/2025

नवाज़ देवबंदी।

भूखे बच्चों की तसल्ली के लिए माँ ने फिर पानी पकाया देर रात तक ।।
…….

सिंदूर यात्रा !

तिरंगा यात्रा की अपार सफलता के बाद आज से शुरू है सिंदूर यात्रा।

खबरों की प्रामाणिकता के लिए ज़रूरी है,दर्शक और पाठक थोड़ा इंतज़ार करें,जल्दवाजी में खबरों के माध्यमों पर भरोसा नहीं करें...
22/05/2025

खबरों की प्रामाणिकता के लिए ज़रूरी है,दर्शक और पाठक थोड़ा इंतज़ार करें,जल्दवाजी में खबरों के माध्यमों पर भरोसा नहीं करें।
एक रिपोर्टर का दर्द आप ख़ुद ही सुनें।

To date, there is no evidence that the accused had access to any military, defense, or strategic information.The electronic devices seized by the police have...

देवराहा बाबा वृंदावन आश्रम ।ऊ देवराहा दिगंबराय मंचासीनाय नमों नम: राधे राधे.
18/05/2025

देवराहा बाबा वृंदावन आश्रम ।
ऊ देवराहा दिगंबराय मंचासीनाय नमों नम: राधे राधे.

18/05/2025

देवरहाय बाबा की जय/मेरो वृंदावन।

₹21000 करोड़ का निश्वार्थ दान :(साभार विजय मिश्रा कामा)जयपुर जिले के पास रींगस (सीकर ) के रहने वाले दुनियाँ में मेटल किं...
17/05/2025

₹21000 करोड़ का निश्वार्थ दान :
(साभार विजय मिश्रा कामा)
जयपुर जिले के पास रींगस (सीकर ) के रहने वाले दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर #वेदांता_ग्रुप' के मालिक #अनिल_अग्रवाल ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है। लन्दन में बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है। यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है।

#पटना में ही 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय 'सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल' के छात्र रहे श्री अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं और यहाँ ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर चलेंगी.

आधुनिक युग के #भामाशाह_अनिल_अग्रवाल जी को सादर नमन।

17/05/2025

शायरों की शायरी ।
जब चुना है तुमने उसे क़त्ल करने का हुनर देखकर ।
तो फिर अब क्यों शर्मिंदा हो लाशों का शहर देखकर ।।

विश्व गुरु की पर्दानशीं  ?https://youtu.be/v3k7ySLB9bA?si=ZGgMpP170eoA7CY3
15/05/2025

विश्व गुरु की पर्दानशीं ?
https://youtu.be/v3k7ySLB9bA?si=ZGgMpP170eoA7CY3

सीजफायर पर भारत विरोधी बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब निवेश के खिलाफ ? ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से क्यों कहा...

Address

Bharatpur
<<NOT-APPLICABLE>>

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संवाद4यू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संवाद4यू:

Share

संवाद न्यूज़ नेटवर्क, स्वतंत्र पत्रकारिता मंच ।

भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव कनावर निवासी राजीव शर्मा फिलहाल स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के साथ आधा दर्जन से अधिक मासिक पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाईन बेव पोर्टलों पर भी नियमित लेखन काम किया है। संवाद नेटवर्क के माध्यम से एक ओर जहां दूसरे लिखने वालों को मंच उपलब्ध करा रहे हैं। वही स्वंय विभिन्न अलग अलग मुददों पर खबरों को जनजागरूकता के रूप में प्रस्तुत करने के काम में लगे हुए हैं।

23 जून 1974 को जन्मे राजीव शर्मा हिन्दी विषय में एमफिल तक की शिक्षा प्राप्त है। कॉलेज शिक्षा में अध्यापन तक की योग्यता प्राप्त होने के कारण दो दशक से अधिक समय तक कॉलेज शिक्षा में अध्यापन का काम किया। फिलहाल छोटे बच्चों के साथ खुद को सुकून का अनुभव दे रहें हैं। संवाद4यू डॉट कॉम की स्थापना का उददेश्य बियावान में शोर करना हैं।

खबरों की दुनिया में कई प्रकार की विसंगतियां हैं। ऐसी खबरें जो समाज तक नहीं पहुंच पाती, अखबारों की खबरों की समीक्षा करना भी जरूरी हैं। इस मंच का एक और उददेश्य है, दूसरों को लिखने का अवसर उपलब्ध कराना। समाज में हमारे आस पास बहुत ऐसे लोग हैं, जो लिखते हैं, लिखना चाहते हैं,लेकिन कोई मंच नहीं मिलने से उनकी बात समाज तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे विद्यार्थी, बुजुर्ग , युवाओं और खासकर महिलाओं के मन के भावों को उन्हीं की जुबानी लोगों तक पहुंचाना। राजीव शर्मा से 9950943140 के जरिये सम्पर्क किया जा सकता है।