संवाद न्यूज़ नेटवर्क, स्वतंत्र पत्रकारिता मंच ।
भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव कनावर निवासी राजीव शर्मा फिलहाल स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के साथ आधा दर्जन से अधिक मासिक पत्रिकाओं में लिखते रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाईन बेव पोर्टलों पर भी नियमित लेखन काम किया है। संवाद नेटवर्क के माध्यम से एक ओर जहां दूसरे लिखने वालों को मंच उपलब्ध करा रहे हैं। वही स्वंय विभिन्न अलग अलग मुददों पर खबरों को जनजागरूकता के रूप में प्रस्तुत करने के काम में लगे हुए हैं।
23 जून 1974 को जन्मे राजीव शर्मा हिन्दी विषय में एमफिल तक की शिक्षा प्राप्त है। कॉलेज शिक्षा में अध्यापन तक की योग्यता प्राप्त होने के कारण दो दशक से अधिक समय तक कॉलेज शिक्षा में अध्यापन का काम किया। फिलहाल छोटे बच्चों के साथ खुद को सुकून का अनुभव दे रहें हैं। संवाद4यू डॉट कॉम की स्थापना का उददेश्य बियावान में शोर करना हैं।
खबरों की दुनिया में कई प्रकार की विसंगतियां हैं। ऐसी खबरें जो समाज तक नहीं पहुंच पाती, अखबारों की खबरों की समीक्षा करना भी जरूरी हैं। इस मंच का एक और उददेश्य है, दूसरों को लिखने का अवसर उपलब्ध कराना। समाज में हमारे आस पास बहुत ऐसे लोग हैं, जो लिखते हैं, लिखना चाहते हैं,लेकिन कोई मंच नहीं मिलने से उनकी बात समाज तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे विद्यार्थी, बुजुर्ग , युवाओं और खासकर महिलाओं के मन के भावों को उन्हीं की जुबानी लोगों तक पहुंचाना। राजीव शर्मा से 9950943140 के जरिये सम्पर्क किया जा सकता है।