11/07/2025
#जिला_कलेक्टर_जनसुनवाई_परिवाद_निस्तारण
नगर/डीग
जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति आयोजित की जनसुनवाई
एंकर__आज जिला कलेक्टर कौशल उत्सव ने पंचायत समिति नगर के वीसी रूम में अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया, अटल जन सेवा शिविर में 19 परिवाद प्राप्त हुए। पंचायती राज विभाग के 3 राजस्व विभाग के 6. नगर पालिका के 4. साख्यिकी विभाग के 3 तथा विद्युत विभाग के दो परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार परिवादियों को राहत देने हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। वहीं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के गुणवतापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।कलेक्टर द्वारा हरियालो राजस्थान के संबंध में सभी विभागों को तय लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। अटल जन सेवा शिविर के दौरान दुर्गा प्रसाद मीना, उपखण्ड अधिकारी नगर, रोहित मीना नायब तहसीलदार नगर, मुरारी लाल गौतम विकास अधिकारी नगर एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।