Deepak Singh

Deepak Singh Pilot ✈️ | Globe Trotter 🌍 | Food Enthusiast 🍣 | People Lover 🤝 | Sharing my adventures and culinary discoveries from the skies and beyond.

खुद से प्यार करना सीखो लोगों का क्या है आज तुम्हारे हैं तो कल किसी और के हो जायेंगे !!
13/09/2025

खुद से प्यार करना सीखो लोगों का क्या है
आज तुम्हारे हैं तो कल किसी और के हो जायेंगे !!

हर इंसान की ज़िंदगी एक युद्ध है, कोई तलवार से लड़ता है, कोई हालात से।
13/09/2025

हर इंसान की ज़िंदगी एक युद्ध है,
कोई तलवार से लड़ता है, कोई हालात से।

तोड़ दो तो भी सच ही बोलेगा,आइना कब किसी से डरता है ..!!
12/09/2025

तोड़ दो तो भी सच ही बोलेगा,
आइना कब किसी से डरता है ..!!

तलाश कीजिये सुकून की,ये ज़िन्दगी के मसले कभी हल नहीं होंगे..
12/09/2025

तलाश कीजिये सुकून की,
ये ज़िन्दगी के मसले कभी हल नहीं होंगे..

ये लाल रंग…
11/09/2025

ये लाल रंग…

खुद को वहां मत ले जाओ,जहां तुम्हारी कद्र नहीं है....
11/09/2025

खुद को वहां मत ले जाओ,
जहां तुम्हारी कद्र नहीं है....

Happy Birthday, my dear brother Sanjay Fauzdar! 🎉🎂 You’re not just my brother but also my best friend and biggest suppor...
11/09/2025

Happy Birthday, my dear brother Sanjay Fauzdar! 🎉🎂 You’re not just my brother but also my best friend and biggest support. May your year be full of happiness, success, and countless memories. Keep shining and chasing your dreams—I’m always proud of you!

किसी के छोड़ जाने से हमारा अस्तित्व समाप्त नहीं होता, अगर अकेले भी रहे तो शान से रहेंगे ।।
10/09/2025

किसी के छोड़ जाने से हमारा अस्तित्व समाप्त नहीं होता,
अगर अकेले भी रहे तो शान से रहेंगे ।।

घाव सबको मत दिखाओ, लोग मरहम से ज़्यादा नमक रखते हैं...
10/09/2025

घाव सबको मत दिखाओ,
लोग मरहम से ज़्यादा नमक रखते हैं...

आसान नहीं था पत्थर दिल होना..दुनिया वालों की काफ़ी मदद मिली...
09/09/2025

आसान नहीं था पत्थर दिल होना..
दुनिया वालों की काफ़ी मदद मिली...

बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर न हल हुए,न नींद पूरी हुई, न  ख़्वाब मुकम्मल हुए...
09/09/2025

बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर न हल हुए,
न नींद पूरी हुई, न ख़्वाब मुकम्मल हुए...

कम लोग हो पर अपने हो,जिंदगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए ।।
08/09/2025

कम लोग हो पर अपने हो,
जिंदगी तमाशा थोड़ी है जो भीड़ चाहिए ।।

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share