Bharattimes TV

Bharattimes TV भारत टाइम्स टीवी एक बेहतरीन नेटवर्क जहा पर आपको हर खबर का मिलेगा लेटेस्ट अपडेट !

08/11/2025

अचानक Tiger का हमला, भयानक घटना का CCTV फुटेज आया सामने

'कांग्रेस-RJD ने बिहार के पिछड़ेपन के गर्त में धकेला', धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर तंजकेंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प...
08/11/2025

'कांग्रेस-RJD ने बिहार के पिछड़ेपन के गर्त में धकेला', धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर तंज

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर बिहार को पिछड़ेपन के गर्त में धकेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस के 2004-2014 के शासनकाल के दौरान बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया और राहुल गांधी को अपने अतीत का हिसाब देने की चुनौती दी.



ढाबे में थे वेटर, अब 31 लाख में खरीदा कार का नंबर... बेटे को गिफ्ट की RJ60 CM 0001जयपुर में कारों में वीआईपी नंबरों का ज...
08/11/2025

ढाबे में थे वेटर, अब 31 लाख में खरीदा कार का नंबर... बेटे को गिफ्ट की RJ60 CM 0001

जयपुर में कारों में वीआईपी नंबरों का जुनून नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया है. RTO में हुए हालिया ई-ऑक्शन में 'RJ60 CM 0001' नंबर ने इतिहास रच दिया. यह नंबर 31 लाख रुपये में बिका और यह अब तक का राजस्थान का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया.

यह नंबर किसी रईस घराने ने नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स ने खरीदा जिसने कभी अपनी जिंदगी की शुरुआत एक ढाबे में वेटर के रूप में की थी. जयपुर के बिजनेसमैन राहुल तनेजा ने. उन्होंने यह नंबर अपने बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट की गई लग्जरी कार के लिए खरीदा है.

बिहार में कहीं कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं: अमित शाह
08/11/2025

बिहार में कहीं कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं: अमित शाह

पटना: MP शांभवी चौधरी की दो उंगलियों में वोटिंग की स्याही पर उठे सवाल, अब DM ने दी सफाईबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण ...
08/11/2025

पटना: MP शांभवी चौधरी की दो उंगलियों में वोटिंग की स्याही पर उठे सवाल, अब DM ने दी सफाई

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच समस्तीपुर की सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में आ गई हैं. वीडियो में उनकी दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान दिख रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने दो बार मतदान किया.

विवाद बढ़ने पर पटना जिला प्रशासन ने भी बयान जारी किया और स्थिति स्पष्ट की. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, यह घटना 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 61 (सेंट पॉल्स प्राइमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी) की है. बयान में कहा गया, “स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी ने भूलवश दाहिने हाथ की उंगली पर स्याही लगा दी थी. पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद बाएं हाथ की उंगली पर भी स्याही लगाई गई. सांसद शांभवी चौधरी ने केवल एक ही बार मतदान किया है, उनके नाम पर मतदाता सूची क्रमांक 275 दर्ज है.”

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटिंग के आरोप पर मथुरा के मतदाता प्रह्लाद ने किया खंडन. उन्होंने साफ कहा, 'मैं हरियाणा...
08/11/2025

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए फर्जी वोटिंग के आरोप पर मथुरा के मतदाता प्रह्लाद ने किया खंडन. उन्होंने साफ कहा, 'मैं हरियाणा का नहीं, मथुरा का वोटर हूं.' हालांकि, राहुल गांधी ने अपने इस आरोप के समर्थन में दो राज्यों में वोटर होने के साक्ष्य भी पेश किए थे. कांग्रेस नेता के ने 25 लाख फर्जी वोट वाले दावे पर अब उठ रहे हैं सवाल. पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़ें.

अंतिम टी20 में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर हर्षित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम सीरीज जीतने के ...
08/11/2025

अंतिम टी20 में जसप्रीत बुमराह को आराम देकर हर्षित को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए निर्णायक मैच में हर्षित सहित 3 बदलाव कर सकती है. पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़ें

08/11/2025

नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं- राहुल गाँधी!

03/11/2025

मुंह छिपा कर दूसरी शादी करने पहुंची महिला कचहरी के बहार पहले पति ने दबोच कर जमकर करी धुनाई!
यह वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल!
मामला यूपी के शाहजहांपुर का है!

https://youtube.com/shorts/zV3iL0x64Ac?si=qDsKAFjSnmyTbxkx

03/11/2025

जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए थे। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। यहां तक की सड़क भी खून से लाल हो गई थी। ड्राइवर नशे में था।

हादसे में 10 से ज्यादा घायल हो गए। 3 को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था ।

इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। मौके से डंपर को भी हटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
https://youtube.com/shorts/s4yfa2x-kzE?si=6-FXpp41aA4zp4Uf

04/10/2025

बरेली जा रहीं इकरा हसन रास्ते में अरेस्ट! | Breaking News | Bareilly Violence |

Address

Bharatpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharattimes TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharattimes TV:

Share