संदीप यादव, भाटपाररानी।

संदीप यादव, भाटपाररानी। राष्ट्रहित में समर्पित

अभिनव भाई दैनिक जागरण गोरखपुर में सीनियर फोटो जर्नलिट्स हैं. उनका बेटा (भतीजा) मिसिंग है. आखिरी लोकेशन यूपी के बस्ती जिल...
04/07/2025

अभिनव भाई दैनिक जागरण गोरखपुर में सीनियर फोटो जर्नलिट्स हैं. उनका बेटा (भतीजा) मिसिंग है. आखिरी लोकेशन यूपी के बस्ती जिले में मिली है. साइकिल से जाते हुए CCTV में तस्वीर है. कृपया बस्ती जिले में बच्चा कहीं दिखे तो सूचित करें. आप मुझे पर्सनल भी सूचित कर सकते हैं.

🔴 *गुमशुदा बच्चे की तलाश* 🔴

*कृपया ध्यान दें और सहयोग करें* 🙏

दैनिक जागरण के सहज और सरल स्वभाव के फोटो जर्नलिस्ट *अभिनव राजन चतुर्वेदी जी* के *पुत्र दिव्यांश चतुर्वेदी* (उम्र 15 वर्ष) दिनांक 03/07/25 की सुबह 5 बजे से अपने घर रानीबाग, पथरा (बड़गो) से साइकिल से निकले हैं, लेकिन अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं।

📍 आखिरी लोकेशन
कल सुबह 9 बजे तक उनका लोकेशन जिला बस्ती स्थित टोरेंट गैस CNG स्टेशन पर ट्रेस हुआ था। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

📌 व्यक्तिगत विवरण

*नाम: दिव्यांश चतुर्वेदी*

*उम्र: 15 वर्ष*

*वाहन: साइकिल से निकले थे*

*पता: रानीबाग पथरा, बड़गो, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)*

*पिता का नाम: अभिनव राजन चतुर्वेदी (फोटो जर्नलिस्ट, दैनिक जागरण)*

📞 अगर किसी को भी कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत संपर्क करें:
👉 *9415380094*

🙏 *आपका एक छोटा सा प्रयास एक परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत बन सकता है। कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।*

*शेयर करें। खोज में मदद करें। उम्मीद ज़िंदा रखें।*

https://www.facebook.com/share/v/15mrzVsyCd/

एक छपरी की शौकबाज़ी में उजड़ गए कई सपने…जो युवा कल पुलिस में होते, सेना में देश की रक्षा कर रहे होते, या कारोबार में अपन...
28/06/2025

एक छपरी की शौकबाज़ी में उजड़ गए कई सपने…

जो युवा कल पुलिस में होते, सेना में देश की रक्षा कर रहे होते, या कारोबार में अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे होते—आज उन पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।

ये वे युवा हैं जो जिनके माँ बाप दूध बेचकर, धरती से अनाज उपजा कर, मेहनत से अपने सपनों की ईंटें जोड़ रहे थे। पर अब वही पसीने की कमाई वकीलों की फीस में खर्च होगी… और करैक्टर सर्टिफिकेट पर लगेगी एक लाल कलम, हमेशा के लिए।

युवाओं से अपील है—किसी भी फ़र्ज़ी जातिवादी, रीलबाज़ या छपरी नेता के बहकावे में न आएं।

ना कोई गाड़ी आएगी, ना कोई इंस्टा रील आपकी जिंदगी संवारेगी।

संघर्ष कीजिए, पढ़िए-लिखिए, आगे बढ़िए। जोड़िए, तोड़िए नहीं।

अगर कभी लगे कि मेरी किसी बात, काम या भूमिका से किसी नवजवान का समय बर्बाद हुआ है, तो बिना एक पल गंवाए मुझे त्याग देना चाहिए। मैं स्वयं को उत्तरदायी मानूंगा।

समाज को तोड़ने नहीं, संवारने आएं।

25/06/2025

पुलिस के अलावा आपसे न कोई आपकी जाति पूंछ सकता है न आपका आधार कार्ड मांग सकता है, जाति छिपाने और बताने के नाम पर अपराध को जायज मत ठहराइए .. अपराध हुआ है उसका अपराध बोध कीजिए न कि गोलबंदी... आप कोई राजा महाराजा हैं जो आप जाति पूछेंगे?? मतलब सिर के बाल उतार दो,पेशाब छिड़क दो ,मारपीट कर दो,अपमान कर दो..
जब लगा कानून का शिकंजा कस रहा है तो छेड़छाड़ वाला विक्टिम कार्ड खेल लो....

माफ करना गलत को गलत न कहोगे तो सामाजिक रूप से सही मैसेज नहीं जाएगा।

18/06/2025

"लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण निश्चित ही स्वागत योग्य कदम है। 🙏
वे न्याय की मूर्ति थीं, परोपकार और धर्म की रक्षक थीं।

लेकिन सवाल यह है कि —
क्या आज उनकी विरासत को वास्तव में अपनाया जा रहा है?
क्या लोकमाता अहिल्याबाई केवल नामों तक सीमित कर दी जाएंगी,
या उनके सिद्धांतों का आचरण भी किया जाएगा?

कौशांबी कांड में पाल समाज की मासूम बेटी को न्याय नहीं मिल रहा,
क्योंकि आरोपी विशेष जाति से है, और
माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी
सिर्फ़ अपने समाज के दोषियों को ढाल बनाकर
राजनीतिक चादर ओढ़ा रहे हैं।

जब राजनीति न्याय से बड़ी हो जाए,
जब जाति, संविधान से ऊपर हो जाए,
तो लोकमाता जैसे नाम केवल दिखावा बनकर रह जाते हैं।

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर न्याय के लिए युद्ध करती थीं,
और आप ब्राह्मणत्व की ढाल बनाकर न्याय को कुचल रहे हैं।
क्या यही उनके चरणों में सच्चा नमन है?

एक बेटी के साथ अन्याय, एक समाज की आवाज़ को दबाना —
यह 'सशक्त यूपी' नहीं, 'संवेदनाशून्य शासन' है।

#कौशांबी_कांड
#पाल_समाज_को_न्याय_दो
#लोकमाता_का_अपमान_मत_करो
#सशक्त_यूपी_या_जातिवादी_

एक गुजराती व्यक्ति की यही फ्लाइट बुक्ड थी, लेकिन उसने कैंसिल करके मंडे की बुकिंग कर ली थी।वो घर पर सुरक्षित है, एबीपी वा...
14/06/2025

एक गुजराती व्यक्ति की यही फ्लाइट बुक्ड थी, लेकिन उसने कैंसिल करके मंडे की बुकिंग कर ली थी।

वो घर पर सुरक्षित है, एबीपी वाले उसका फोन इंटरव्यू चला रहे हैं।

बंदा cool एंड calm है, साधारण बात कर रहा है।

रोमाना इसरार खान जो कि एंकर हैं, बार बार चीख चीख कर पूछ रही है, कि आखिर आपने फ्लाइट कैसे मिस की? उसने बताया कि मिस नहीं की, कैंसल कर दी थी पहले ही अब सोमवार को जाऊंगा, उसकी टिकट ली है।

फिर पूछ रही है कि आपको क्या हुआ? कोई भगवान का मैसेज मिला या कोई सपना आया? या कोई भावना आई मन में? जो आपने ये फ्लाइट कैंसिल की?

सोचिए ये उस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का कितना बड़ा असम्मान है? कैसा भद्दा सवाल है ये? बार बार खोद खोद कर पूछ रही है बेशर्म।

बल्कि अगर कोई ईश्वर को मानता है तो ये सवाल उस ईश्वर पर कितना बड़ा लांछन है?

ये एंकर लोग दिल दिमाग से बिल्कुल पैदल हो चुके हैं क्या?
ये अपनी पत्रकारिता की न सही किसी अपने जैसे इंसान की मृत्यु की गरिमा भी नहीं बनाए रख सकते।

हम लोग फालतू ही कोसते हैं कि ये लोग फालतू खबरें दिखाते हैं, सच ये है कि ये सीमा सचिन और राजा सोनम जैसी खबरें दिखाने लायक ही हैं, वही दिखाएं।

' ये एक दुर्घटना है और दुर्घटना कोई नहीं रोक सकता है” --देश के गृहमंत्री "ये एक फोटो है. फोटो खिचाने से मुझे कोई रोक नही...
13/06/2025

' ये एक दुर्घटना है और दुर्घटना कोई नहीं रोक सकता है” --देश के गृहमंत्री

"ये एक फोटो है. फोटो खिचाने से मुझे कोई रोक नही सकता"--देश के प्रधानमंत्री

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! देवांग कश्यप, Akhilesh Patel, Manoj Yadav Yadav, Krishna ...
17/05/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! देवांग कश्यप, Akhilesh Patel, Manoj Yadav Yadav, Krishna Yadav, Bajarangi Rai

17/05/2025

ट्रंप लगातार हमारे देश की बेइज्जती कर रहा है,मजाल है कि मोदी जी कुछ भी बोल दें,पहले जबरजस्ती मध्यस्था कर के सीजफायर की खुद घोषणा की,उसके बाद दोनों देश को एकभाव तौलना। आज बोल रहा है कि मैने मध्यस्थ की कोई भूमिका नहीं निभाई खुद भारत ने सीजफायर किया। अब बोल रहा है कि एप्पल की कोई फैक्ट्री इंडिया में नहीं लगने दूंगा। ट्रेड बंड करने की धमकी देना.....ऐसी कौन सी मजबूरी है जो ट्रंप जैसे मूर्ख की बात का जवाब नहीं दिया जा रहा है??

इधर चीन भी पहले खुलकर पाकिस्तान के सपोर्ट में आया और अब अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगह के नाम बदल दिए,तुर्की खुलकर पाकिस्तान के साथ है। रूस की चीन के प्रति हालिया वैश्विक दोस्ती भी रूस की चुप्पी का कारण है।

ऐसी कौन सी विदेश नीति है जो कभी न हुआ वो देखने सुनने को मिल रहा है।

हम कभी भी अमेरिका की चौदरहट की आगे न झुके लेकिन इस बार क्यों झुक रहे हैं???

जीत के मुंह से हार छीनना लंबे समय से भारतीय राजनीतिक परंपरा रही है। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं:1948: भारत जम्मू और कश्मी...
11/05/2025

जीत के मुंह से हार छीनना लंबे समय से भारतीय राजनीतिक परंपरा रही है। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

1948: भारत जम्मू और कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाता है और फिर जब भारतीय सेना जीत की ओर बढ़ रही होती है, तो युद्ध विराम पर सहमत हो जाता है।

1954: बिना किसी बदले के, भारत तिब्बत में अपने अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारों को छोड़ देता है और "चीन के तिब्बत क्षेत्र" को मान्यता देता है।

1960: भारत ने सिंधु बेसिन के पानी के चार-पांचवें हिस्से को अपने डाउनस्ट्रीम दुश्मन पाकिस्तान के लिए सुरक्षित रखने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए।

1966: भारत ने 1965 के युद्ध की शुरुआत करने वाले पाकिस्तान को अत्यधिक रणनीतिक हाजी पीर लौटा दिया, जो बाद में पाकिस्तान के लिए भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करने का लॉन्चपैड बन गया।

1972: शिमला में, भारत ने पाकिस्तान से बदले में कुछ भी हासिल किए बिना वार्ता की मेज पर अपने युद्ध लाभ को दे दिया।

2021: चीन द्वारा लद्दाख की प्रमुख सीमा पर 2020 में किए गए गुप्त अतिक्रमण के बाद, भारत ने रणनीतिक कैलाश हाइट्स को खाली कर दिया, बातचीत में अपनी एकमात्र सौदेबाजी चिप खो दी, और फिर लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में चीन द्वारा डिज़ाइन किए गए "बफर ज़ोन" पर सहमति व्यक्त की।

2025: आतंकवादी प्रॉक्सी के माध्यम से पाकिस्तान के चार दशक लंबे "thousands cut के युद्ध" को समाप्त करने के लिए, भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया, लेकिन बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य को प्राप्त किए इसे तीन दिन बाद ही रोक दिया गया।

07/05/2025

माक ड्रिल कहते कहते
पाक में ड्रिल ही कर दिए....
जय हिंद की सेना🫡🫡

05/05/2025

कुछ बड़ा होने वाला है ...???

आज की रात.....

29/01/2025

महाकुम्भ से आई सूचना ह्रदयविदारक है माँ गंगा सबकी रक्षा करना.

किसी भी तरह की अफवाह से बचें प्रशासन का सहयोग करें.

.

Address

Taramanadal
Bhatpar Rani
273001

Telephone

+918318469173

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संदीप यादव, भाटपाररानी। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to संदीप यादव, भाटपाररानी।:

Share