14/08/2025
चाहे कोई कुछ भी कहे जिसने आज़म साहब को क़रीब से जाना है पहचाना है वो जनता है कि आज़म साहब की शख़्सियत क्या है, जो एक बार उनसे मिल लेता है उसके सारे भ्रम टूट जाते हैं पूर्वाग्रह से ग्रस्त सारी बातें ओझल हो जाती हैं क्योंकि आज़म आज़म हैं उनके जैसा दूसरा कोई खां साहब नहीं ..
बेहद ईमानदार शख़्सियत में तल्ख़ लहजा होना लाज़िमी है और फिर चाहे सरकार और पूरी व्यवस्थायें, हवायें उनके ख़िलाफ़ हों, वो अडिग हैं बिना डरे, झुके, तने हुए तानाशाही सरकार से लड़ रहे हैं ।
आज़म खान साहब मुझे बेहद पसंद हैं
"नमाज़ पढना भूल जाना, एक वक्त ही रोटी खाना लेकिन अपने बच्चो को स्कूल भेजना मत भूलना।"
मुसलमानों के जलसे में ऊँची आवाज में बोलने का साहस करने वाले एक मात्र नेता है आज़म खान , जो उनकी कमियों और नाकामियों पर भी बोलते ।
मुल्ला ,मौलवी , माफिया , चापलूस , धनपशु मुसलमानों से बिल्कुल दूरी बना कर रखने वाले नेता हैं आज़म खान।
राजा भैया, अमर सिंह , बुखारी जैसे लोगो की हमेशा ख़िलाफ़त करने वाले नेता हैं आज़म खान ।
जब लोग अपना बँगला बना रहे थे , तब जौहर यूनिवर्सिटी बनाने वाले नेता हैं आज़म खान ।
ईमानदारी का लोहा ऑक्सफोर्ड ने भी माना, सबसे सफल महाकुम्भ कराने वाले मंत्री हैं आज़म खान ।
पूरी ज़िंदगी एक पार्टी में रहने वाले नेता , आपातकाल के समय सबसे ज्यादा समय तक जेल में रहने वाले नेता हैं आज़म खान।
बेबाक , बेख़ौफ़ , बेलाग आज़म खान आज जेल में हैं ,
आज़म अभिमान हैं हम समाजावादियों का और ऐसे नेता को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनायें ❣️
🖋️DrAjay Singh Vyathit
#व्यथित