09/10/2025
Shubhshek Singh Yadav भईया जी के वाल से🙏🙏
बहुत दिन बाद सुश्री मायावती जी को सुनकर अच्छा लगा।
क्या बोली? किसको गरियाया! किसकी तारीफ की ये सेकेंडरी मामला है। लेकिन एक ऐसे चरम सामंती दौर में लड़कर नेता बनी फिर मुख्यमंत्री बनी यही बहुत बड़ी बात है। और अभी भी उन्हें मंच से सुनना जादू की तरह है।
उस दौर के लड़ने-भिड़ने वाले नेता गिनती के बचे हैं। और जो बचे है वो स्वास्थ्य समस्या से ही परेशान है। ऐस में उनका मंच पर आकर भाषण देना और नई पीढ़ी को उन्हें सुनना एक बड़ी उपलब्धि है।
ऐसे ही अब लालू जी को मंच से बोलते सुन लेना ही लगता है कोई चमत्कार है।
मायावती जी स्वस्थ्य रहे और ऐसे ही बीच-बीच में आकर मंच से बहुजन समाज में जोश भरती रहे यही कामना है। 🙏🏻