
16/06/2025
बॉलीवुड के डिस्को डांसर और ‘दादा’ के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी सफर पांच दशक से भी लंबा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मिथुन सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि बिजनेसमैन और राजनेता भी रहे हैं। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर, पद्म भूषण और सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बॉलीवुड में जब भी मिथुन चक्रवर्ती का नाम गूंजता है तो दुनिया आज भी उन्हें 'डिस्को डांसर' के नाम से याद करती है. 16 जून 1950 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जन्मे मिथुन दा ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा को नया रंग दिया, बल्कि डांस, एक्शन और स्टाइल का ऐसा मेल दिखाया, जो आज भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है. एक साधारण शुरुआत से लेकर 1982 में 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म तक मिथुन चक्रवर्ती का सफर मेहनत, प्रतिभा और जुनून की सीढ़ियों पर धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने का शानदार उदाहरण है.