
31/07/2025
शंकर जी के गले में झूलते सांप का नाम क्या है?
शंकर जी के गले में लिपटे सांप का नाम वासुकि है। वासुकी को शिवजी ने अपने गले में धारण होने का वरदान दिया था। वासुकी को ही समुद्र मंथन में रस्सी की तरह प्रयोग किया गया था। महादेव के दोनों कानों में पद्म और पिंगल नाम के सर्प हैं। बाहों में कंबल और धनंजय तो उनके हाथों में कंगन के रूप में दो सांप मौजूद हैं, जिनके नाम अश्वतर और तक्षक नाग हैं। वहीं उनके कमर में नीले रंग के सांप का नाम नील है।