Hansraj Athariya

Hansraj Athariya जय परशुराम 🪓
मोटिवेशनल स्पीकर 🧠🔈
सीख के सीखाने की कोशिश में प्रयासरत हूँ ✍️
Vedika Production Owner 🎬
Ex-खाकीमैन 👮🏻‍♂️
श्री देवजी और तेजाजी कृपा🙏

18/09/2025

अब कुछ अलग हटके प्रोजेक्ट आयेंगे

15/09/2025

15/09/2025

15/09/2025

सांवरिया सेठ के भगत भोलीराम जी गुर्जर जिनके स्वप्न में कृष्ण भगवान ने दर्शन दिए और बताया की बागूँड में चार मूर्तिया जमीं...
14/09/2025

सांवरिया सेठ के भगत भोलीराम जी गुर्जर जिनके स्वप्न में कृष्ण भगवान ने दर्शन दिए और बताया की बागूँड में चार मूर्तिया जमींन में दबी हुई हे, फिर गांव वालो को ले जाकर खुदाई करी तो वहा 4 मूर्तिया मिली , एक मूर्ति को भादसोडा में स्थापित किया और एक को बागुंड में और तीसरी मूर्ति खुदाई करते समय टूट गई तो उसको वापस जमीन में ही गाढ़ दिया और चौथी मूर्ति को भोलाराम जी गुर्जर अपने मंडपिया स्थित घर पर लेकर आए और अपने पानी पीने की ताक, (फरींडा)में स्थापित किया ,कालांतर में भोलाराम जी गुर्जर का घर का वह परिंडा ही सांवरिया सेठ का निज महल बना, तौ सांवरिया सेठ की धन्य धरा पर भोलाराम जी के साथ अन्याय हुआ क्योंकि उन्होंने मंदिर के लिए अपना घर दान दे दिया तो सभी युवाओं की और सर्व समाज की इच्छा है कि भोलाराम जी की एक मूर्ति की स्थापना वहां पर हो ताकि उनकाौ सम्मान मिले और यही ठाकुर जी की भी इच्छा है तभी आज हर व्यक्ति के मन में ज्यौत लग रही है🙏🥰 कल सभी भाई बहन पधार कर इस ज्ञापन को सफल बनाये ❤️🙏🏻 ❤️🙇🏻🌍 ❤️✨

Ai तकनीक से बना फोटो ❤️👌
14/09/2025

Ai तकनीक से बना फोटो ❤️👌

मेरे पीछे जो मंदिर हे वो कहा का हे , थोड़ा हिंट दे देता हूँ इस मंदिर को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता हे और ये चित्तौड़...
14/09/2025

मेरे पीछे जो मंदिर हे वो कहा का हे , थोड़ा हिंट दे देता हूँ इस मंदिर को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता हे और ये चित्तौड़गड़ जिले में स्थित हे, और अभी कुछ दिनों पहले भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति जी भी आए थे 🙏🏻🙏🏻 अगर कोई यहाँ का इतिहास जानता हे तो भी बताने की कृपा कराए में पूरा वीडियो बना कर डालूँगा

किसान हा प्रधान 🙏🏻 जय जवान जय किसान
13/09/2025

किसान हा प्रधान 🙏🏻 जय जवान जय किसान

12/09/2025

नई दुनिया का नया फर्नीचर , जो बिना किसी समस्या के सालों साल सुरक्षित रहे और बिना गले और कीड़े पड़े मजबूती से टीका रहे और बिल्कुल वाजिब दाम में 10 साल की वारंटी के साथ आप भी लगवाइए PVC वॉल, पीवीसी सीलिंग और UPVC फर्नीचर जैसे , खिड़किया , दरवाजे , टीवी पैनल, ड्रेसिंग, रूम और किचन फर्नीचर, सपर्क कीजिए भँवर जी जाट से 78500-50766,

UPVC के फायदे

UPVC (अनप्लास्टिसाइज्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड) के कई फायदे हैं, जैसे कि यह दीमक प्रतिरोधी, रखरखाव में आसान, ऊर्जा कुशल और पर्यावरण के अनुकूल है. यह मजबूत और टिकाऊ भी होता है, और यह प्लास्टिक होने के बावजूद, दीमक और नमी के प्रति प्रतिरोधी होता है.
UPVC के प्रमुख फायदे:
दीमक प्रतिरोधी:
UPVC दीमक और अन्य कीड़ों के लिए प्रतिरोधी है, जो इसे लकड़ी के विकल्प के लिए एक बेहतर विकल्प बनाता है.
रखरखाव में आसान:
UPVC के साथ कम रखरखाव की आवश्यकता होती है क्योंकि यह साफ करने में आसान होता है और इसमें जंग नहीं लगता है.
ऊर्जा कुशल:
UPVC खिड़कियाँ और दरवाजे बेहतर थर्मल इन्सुलेशन प्रदान करते हैं, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और कमरे आरामदायक रहते हैं.
पर्यावरण के अनुकूल:
UPVC 100% पुनर्चक्रणीय है और इसमें हानिकारक पदार्थ नहीं होते हैं, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है.
मजबूत और टिकाऊ:
UPVC मजबूत और टिकाऊ है, और इसमें अच्छी तन्यता और प्रभाव शक्ति होती है, जो इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाता है.
पानी के प्रतिरोधी:
UPVC पानी के प्रति प्रतिरोधी होता है, जो इसे विभिन्न मौसमों के लिए उपयुक्त बनाता है.
आसान स्थापना:
UPVC को स्थापित करना आसान होता है और इसमें कम जोड़ों की आवश्यकता होती है, जो इसे रिसाव के प्रति कम संवेदनशील बनाता है.
डिजाइन की विविधता:
UPVC में विभिन्न प्रकार के डिजाइन और रंग उपलब्ध हैं, जो इसे विभिन्न प्रकार के घरों के लिए उपयुक्त बनाते हैं.
आर्थिक:
UPVC की लागत अन्य सामग्रियों की तुलना में कम होती है, जो इसे एक आर्थिक विकल्प बनाती है.
कुल मिलाकर, UPVC एक मजबूत, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री है जो विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है.

11/09/2025

किशन जी अठारिया लासल गांव महाराष्ट्र

मेरे पीछे जो मंदिर हे वो कहा का हे , थोड़ा हिंट दे देता हूँ इस मंदिर को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता हे और ये चित्तौड़...
11/09/2025

मेरे पीछे जो मंदिर हे वो कहा का हे , थोड़ा हिंट दे देता हूँ इस मंदिर को मेवाड़ का हरिद्वार भी कहा जाता हे और ये चित्तौड़गड़ जिले में स्थित हे, और अभी कुछ दिनों पहले भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति जी भी आए थे 🙏🏻🙏🏻 अगर कोई यहाँ का इतिहास जानता हे तो भी बताने की कृपा कराए में पूरा वीडियो बना कर डालूँगा

Address

Bhilwara
311001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hansraj Athariya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hansraj Athariya:

Share