Bhind Breaking News

Bhind Breaking News भिंड जिले की खबरों के लिए पेज को फॉलो करो

17/06/2025

भिंड ब्रेकिंग

तीन लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी

रौन थाना अंतर्गत ग्राम इंदुर्खी का मामला

प्राथमिक उपचार के लिए रौन अस्पताल ले जाया गय

एक युवक व दो वृद्ध शामिल

27/05/2025

*एसडीएम लहार ने किया पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण*

*अनुपस्थित सहायक पशु चिकित्सा एवं दो भृत्यों का वेतन राजसात करने दिए निर्देश*

*भिण्ड 27 मई 2025/*

एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव ने लहार पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम लहार श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। जिसमें पशु चिकित्सालय में पदस्थ भृत्य अंकित कुशवाहा कई दिनों से अनुपस्थित पाए गए। जिनकी सही तरीके से रजिस्टर में अनुपस्थित भी नहीं लगाई गई थी। साथ ही भृत्य प्रमोद दोहरे भी बीमारी का बहाना बनाकर पिछले चार दिनों से गायब थे, जिनका कोई चिकित्सीय आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण गुप्ता पिछले चार दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम लहार ने उक्त ऑफिसर की फोन पर जानकारी ली तो वह घर पर पाये गये। उक्त सभी कर्मचारियों की एसडीएम लहार ने हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाते हुए मई माह का अनुपस्थित दिवसों का वेतन राजसात करने के निर्देश डॉ शर्मा को दिए।
एसडीएम लहार श्री यादव ने चिकित्सालय कक्षाें का निरीक्षण किया जहां फाइलें, पुराने कागज इत्यादि की गंदगी पाई गई, जिन्हें व्यवस्थित वस्तों में बांधकर रखवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार श्री विजय यादव ने पशु चिकित्सालय पर आए ग्रामीण नागरिकों से बात की एवं पशुओं को दी जाने वाली चिकित्सा एवं लाभ के बारे में बताया। साथ ही आमजनों की जागरूकता के लिए बताया कि किसी भी कृषक या अन्य पशु पालक के यहां यदि कोई पशु बीमार होता है तो वह 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जिससे पशु एंबुलेंस उनके घर पहुंचकर मात्र डेढ़ सौ रुपये की फीस पर उनके पशुओं का संपूर्ण इलाज करेगी। एसडीएम लहार ने बताया कि यह शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण नागरिक सुविधा है इसके बारे में नागरिकों को जानकारी होना आवश्यक है ताकि जिन पशुपालकों का जीवन यापन पशुओं पर निर्भर है वह उसे और बेहतर कर सकें। उक्त सुविधा 1962 हेल्पलाइन से संबंधित बैनर लगाने के निर्देश भी एसडीएम ने पशु चिकित्सक डॉक्टर शर्मा को दिए।

26/05/2025

#मुरैना : सिहोनिया थाना अंतर्गत मिरघान में आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मारकर हत्या । भारी पुलिस बल तैनात
शराब कारोबारियों के बीच फायरिंग। #गोलीबारी में चाचा-भतीजे की मौत। पढ़िए पूरी खबर👇
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
शराब कारोबारी अपनी स्विफ्ट कार से जा रहा था। तभी भोला भदोरिया और उसके भतीजे बंटी ने बोलेरो जीप से उसका पीछा किया। दोनों अपनी गाड़ियां भगाते हुए सिहोनिया इलाके में पहुंचे। वहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे ने फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से बंटी भदौरिया और भोला भदोरिया की मौत हो गई। दोनों मिरघान के रहने वाले थे।

#मुरैना #हत्या #शराब #कारोबार SP Morena morena
Bhind Breaking News

23/05/2025
23/05/2025

भिण्ड ब्रेकिंग

भिंड के लहार से मुख्यमंत्री सभास्थल से लाइव भिंड ब्रेकिंग न्यूज़ से पत्रकार मिथुन बघेल

23/05/2025

स्वागत समारोह में जुटे लहार के नेता जोरदार स्वागत किया जा है मुख्यमंत्री मोहन यादव का

23/05/2025

भिंड ब्रेकिंग

लहार पहुंचा मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर

23/05/2025

भिंड ब्रेकिंग
भिंड के लहार से मुख्यमंत्री सभास्थल से पूरी खबर देखे भिंड ब्रेकिंग न्यूज़ पर

23/05/2025

*भिंड ब्रेकिंग*

*भिंड जिले के लहार में आज 3 बजे पहुंचेंगे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव*

लहार पहुंचकर स्व सहायता समूह सम्मेलन का आगाज करेंगे

लहार में मुख्यमंत्री के आने की तैयारियों जोरो पर नगर के बाहर फूल बरसाने के लिए जेसीबी खड़ी की महिलाओं के द्वारा रंगोली सजाई गई

लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू भैया ने किया ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने के लिए आमंत्रित बसों से भरकर पहुंचने लगे लोग

21/05/2025

*भिंड ब्रेकिंग*

*मिहोना*- मिहोना में दिनदहाड़े जमकर निकाली जा रही है अवैध रेत

रात की जगह दिन में भी उपलब्ध, मिली भारी छूट

सरपट्टे पार रहे रेत से भरे ट्रैक्टर कभी भी हो सकता है हादसा

जब सब ईमानदार तो कहा से निकल रही अवैध रेत
ऊंचे दामों पर मिल रही रेत, आम आदमी की जेब से सरेआम डकैती

रेत माफियाओं का कहना हम तो मजबूर है रेट ऊंचे करने पर हमें तो हफ्ता पहुंचाना होता है साहब के पास हम क्या करे

*भिंड ब्रेकिंग**गलत म्रत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का मामला।*भिंड नाम से बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र तहसीलों में सही नाम के ...
21/05/2025

*भिंड ब्रेकिंग*

*गलत म्रत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का मामला।*

भिंड नाम से बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र तहसीलों में सही नाम के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को भटक रहे ग्रामीण और यह फर्जी आदेश भी किए जा रहे है

मामले में तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने लिया त्वरित संज्ञान।

सम्बंधित लोकसेवा केंद्र को 25 हजार की राशि के अर्थदण्ड से दण्डित करने कारण बताओ नोटिस किया जारी।

तहसीलदार मोहनलाल शर्मा के अनुसार लोकसेवा केंद्र के द्वारा की गई गलती।

आखिर में सवाल तो बनता है कि तहसीलदार के क्लर्क द्वारा बिना देखे कैसे कर दिया आदेश, या किसी गैर जिम्मेदार व्यक्ति से कराया जा रहा काम जांच हो तो हो सकते है कई ओर खुलासे

Address

Bhind
477441

Telephone

+918435733067

Website

http://bhindbreakingnews.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhind Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhind Breaking News:

Share